बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी व जेवरात किये पार
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहाकला में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोलकर बक्से की कुंडी को तोड़कर 50000 नगद व सोने-चांदी के आभूषण समेत 100000 के कीमत के गहनों को पार कर फरार हो गए। सुबह जब राम सजीवन जगा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ व बक्से की कुंडी को टूटी हुई देख कर चौकी पुलिस को लिखित सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी का दावा किया। बता दें कि पीड़ित राम सजीवन बीती रात खाना खाने के बाद अपने दरवाजे में सो गया था और उसका लड़का अनिल कुमार व अन्य परिजन कमरे के अंदर पंखा लगा कर सो गए थे तभी अज्ञात चोर आए और दरवाजे का ताला खोलकर बक्से की कुंडी को तोड़कर 50000 नगद व चांदी का बिछिया ढाई सौ ग्राम तथा पायल ढाई सौ ग्राम कान की झुमकी सोने का मंगलसूत्र सोने की अंगूठी चांदी की बिछिया चांदी का टीका व चांदी की अंगूठी समेत अन्य शादी का सामान लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए। वही पीड़ित राम सजीवन ने बताया कि मेरे बेटे अनिल कुमार की शादी 8 जुलाई को नरैनी ब्लॉक के महुईछितौनी गांव में होनी थी ऐसे में शादी समारोह की तैयारी की जा रही थी।
मार्ग हादसे में दो हुए घायल
बबेरू/बांदा। कोतवाली क्षेत्र के बगेहटा गांव से बबेरू किसी काम से आते समय हरदौली मोड़ के पास बाइक में बैठी मां व पुत्र रोड मे अचानक गड्ढा आ जाने के कारण गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें बगेहटा निवासी सुफिया पत्नी जान मोहम्मद उम्र 36 वर्ष वपुत्र अंबार 2 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शराब पीने का विरोध करने पर हुई मारपीट
- मारपीट में चार लोग हुए घायल
बांदा। दबंग शराबियों द्वारा घर की देहलीज पर बैठकर शराब पीने का विरोध करना भारी पड़ गया। महिला का विरोध करने पर आपस में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव में रहने वाली निवासी रेखा (40) घर पर दुकान किए है। बीती शाम को कुछ उसके ही परिवार के लोग घर के दरवाजे पर बैठकर शराब पी रहे थे। इस बात का विरोध दुकानदार महिला ने किया तो उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दी। जिसमें रेखा समेत उसका पति अनिल (45) जबकि दूसरे पक्ष से उसका जेठ रामकिशुन (50) पुत्र कपिल व उसकी पत्नी सुशीला (45) घायल हो गई। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
जहर खाने से युवक की हालत बिगड़ी
बांदा। घरेलु विवाद के चलते युवक ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। पजिनों ने जानकारी होने पर पर आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव निवासी राजकुमार (22) पुत्र इंद्रपाल ने गुरुवार को सुबह घरेलू विवाद के चलते घर पर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.