- शहर के डीएवी महाविद्यालय में हुआ आयोजन
- 210 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनपद के तहत राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय बांदा में पूरे रश्मों, रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग उप्र सरकार रामकेश निषाद रहे। इस कार्यक्रम में कुल 210 जोडों का वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें विकास खण्ड बबेरू के 18, कमासिन 18, महुआ 35, नरैनी 35, बडोखर खुर्द 32, बिसण्डा 14, जसपुरा 17, तिन्दवारी 20 इसी के साथ नगर पालिका बांदा के 05 जोडे़, नगर पंचायत तिन्दवारी का 05 जोडा, नगर पंचायत नरैनी 02, नगर पंचायत मटौंध के 05 जोडे़, नगर पंचायत ओरन के 04 जोडों इस प्रकार 210 जोडों की आत्माओं का मिलन गायत्री परिवार के विद्वान पण्डितों द्वारा सकुशल वैवाहिक समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सांसद श्री आर0के0 पटेल, विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा, भा0ज0पा0 अध्यक्ष बांदा श्री संजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, भा0ज0पा0 महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वन्दना गुप्ता आदि द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग उ0प्र0 सरकार रामकेश निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। ऐसे गरीब व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 02 लाख या उससे कम है वह अपनी पुत्री का रजिस्ट्रेशन यदि वह ग्रामीण क्षेत्र का है तो सम्बन्धित विकास खण्ड और यदि नगरीय क्षेत्र का है तो सम्बन्धित नगर पालिका/नगर पंचायत में अथवा समाज कल्याण कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकता है। रजिस्ट्रेशन के समय वधू की उम्र 18 वर्ष औैर वर की उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक अभिलेख तथा आय प्रमाण पत्र वर/वधू की आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रति जोडा रूपये 51000/- स्वीकृत किये जाते हैं जिसमें 35000/- हजार की धनराशि कन्या के बैंक खाते में 10000/- रूपये विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामाग्री, जिसमें कपडे, 07 बर्तन, चांदी की पायल, बिछिया, मोबाइल फोन आदि, कपडों में वैवाहिक साडी, डेली यूज की साडी, पेटीकोट, चुनरी, कुर्ता-पैजामा, पैन्ट-शर्ट का कपडा, दूल्हे हेतु पगडी, ट्राली बैग, बर्तनों में लोटा स्टील, थाली स्टील, गिलास स्टील की 02 नग, कटोर 02 नग, चम्मच 04 नग, कूकर 01 नग, कसाडी/टंकी स्टील की 01 नग, आभूषण में चांदी की पायल 01 जोडी, दो जोडी बिछिया, कार्यक्रम का आयोजन यथा पण्डाल/टेन्ट, लंच पैकेट, वर-माला, साउण्ड सर्विस, पूजा सामाग्री मण्डप आदि हेतु 6000/- रूपये की धनराशि प्रति जोडे की दर से व्यय की जाती है।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा यह शादियां गरीब परिवारों की गरीबी मिटाने के लिए ताकि फिजूल खर्चे से बचा जा सके तथा सभी लोग आत्म निर्भर हो सकें। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी जिन्होंने 210 युगल जोडों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया, इसके लिए उनकी सभी टीम बधाई के पात्र है। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि आज जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी अनुराग पटेल जी के वैवाहिक वर्षगांठ के 27 वर्ष पूर्ण कर आज शादी की वर्षगांठ मनायी जा रही है जिसके लिए यह शुभ कार्य करने के लिए भी उन्होंने अपनी तरफ बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा आज के कार्यक्रम में वैवाहिक 210 नव युगल जोंडो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह जोडे हमेशा खुशहाल रहे और उन्नति की ओर बढें। सांसद चित्रकूट-बांदा आर0के0सिंह पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बामदेव की ऐतिहासिक नगरी में सभी अधिकारियों, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी अधिकारियों, शादी में आये बरातियों/घरातियों, वर/वधू, सभी भाई-बहनों एवं गायत्री परिवार की टीम एवं जिनकी प्रेरणा से प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है सभी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष में दो बार यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाता है जिससे सभी गरीब परिवार जिससे सभी गरीब परिवार फिजूल खर्चे से बचकर इन्ही परिवारों के लिए यह धनराशि इनके तरक्की के लिए व्यय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना कार्यकाल में प्रधानमंत्री द्वारा सभी को निःशुल्क राशन वितरण कराया गया जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत का सपना लेकर आगे बढ रहे हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा विदेशों में भी वन्दे मातरम् का जय घोष किया जाता है तथा सभी राष्ट्र राट्रध्वज का सम्मान करते हैं। उन्होंने आज के आयोजित शादी समारोह की सराहना करते हुए सभी वर-वधू आत्म निर्भर बने तथा दोबारा फिजूल खर्चे से बचें। उन्होंने सभी को आर्शीवाद देते हुए कहा कि जब तक गंगा-यमुना में पानी रहे तब तक आप लोगों की जोडी सलामत रहे।
विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या सहित सभी अधिकारियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जो गरीब परिवारों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी की यह महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अन्तर्गत 51000/-रूपये की सहायता धनराशि प्रदान की जा रही है। अब बूढे-बजुर्ग माता-पिता को कन्याओं के विवाह की चिंता नही करनी पडेगी। मैं सभी के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली के लिए शुभकामनायें देता हूॅ। उन्होंने उपस्थित 210 नव युगल जोडों एवं उनके नाते रिश्तेदारों से अपील किया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार गॉव-गॉव किया जाए ताकि पात्र व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित हो सके।
विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नवदम्पत्य जोडों के अभिभावकों से अपील किया कि इसमें शर्म महसूस करने की कोई जरूरत नही है। यह तो बडे सौभाग्य की बात है कि आज प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री, सांसद, विधायक गण एवं जिले के आला ऑफीसर आप लोंगो की इस शादी में सामिल है जो बडे हर्ष का विषय है। उन्होंने नवदम्पत्य जोडों को शादी की शुभकामनायें दी। भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने इस वैवाहिक समारोह में सभी पदाधिकारियों एवं जनपद के अधिकारियों, वर-वधू पक्ष के लोंगो को भाजपा की ओर से अभिनंदन करते हुए कहा कि मध्यम वर्ग के लोंगो को अनावश्यक खर्चों से बचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने आदित्य संग सियाजानकी को 500/-रूपये देकर कन्यादान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गॉव के सबसे अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति का उदय करना सरकार की मंशा है। इसी उद्देश्य से महाराज जी उ0प्र0 सरकार द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए चलायी गयी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा ताकि जिससे कोई भी व्यक्ति लाभ पाने से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जनपद के नव दम्पत्ति अरबिन्द संग रोशनी, रामविलास संग सीमा का 500-500/-रू0 देकर कन्यादान किया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि आज इस प्रांगण 210 जोड़ों का वैवाहिक समारोह सकुशल सम्पन्न हुआ है। हम उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना करते हैं और यह आर्शीवाद देते हैं कि वे अपने जीवन में स्वस्थ सुखी एवं सम्पन्न रहें। हिन्दू धर्म दर्शन के अनुसार सात जन्मों तक यह बन्धन अटूट रहे यही कामना करते हैं। आज हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सपना साकार हुआ है। शासन के माध्यम से प्रत्येक जोड़े को 51000/-की धनराशि प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में यह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। साथ ही साथ दोनो दम्पत्ति परिवारों के रिश्तेदारों को भी बधाई दी गयी। समाज कल्याण विभाग के साथ समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को भी बधाई दी गयी जिन्होंने पात्रता के अनुसार जोडे़ तैयार करवाये हैं। वर एवं वधू के परिजनों का हदय से स्वागत किया गया। खण्ड विकास अधिकारी तिन्दवारी द्वारा राजकुमार संग कल्पना का 500/-रूपये देकर कन्यादान किया गया।
वैवाहिक समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, कार्यक्रम संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) दिलीप पटेल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, मण्डल अध्यक्ष दद्दू गुप्ता, ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, ब्लाक प्रमुख जसपुरा महेश निषाद, ब्लाक प्रमुख यावेन्द्र गर्ग, लीलाधर शुक्ला विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद, अंगद प्रसाद शर्मा सहित जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारम्भ में जबलपुर से आये कलाकारों रेशमा, श्रीकान्त आदि की टीम में राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुती दी तथा कार्यक्रम का सकुशल संचालन संजय काकोनिया के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.