लू लगने से पूर्व प्रधान की हुई मौत खेत में काम करवाते समय लगी थी लू
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव पर एक 55 वर्षीय किसान व पूर्व प्रधान की लू लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है की धान की बेड तैयार करने के लिए खेत की जुताई करवाने के लिए गया था। तभी तेज हवा और धूप के चलते लू लग गई जिसके कारण से मौत हुई है। मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव का है, जहां के रहने वाले 55 वर्षीय किसान रामनिवास पुत्र सरजू ,जो गांव का पूर्व प्रधान था , करीब 5 बीघे का काश्तकार है, गुरुवार की दोपहर खेतों की ओर गया था, तेज धूप और तेज हवा के चलते लू लग गई, और खेतों पर बेहोश होकर गिर पड़ा। जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन आसपास की जगह पर जानकारी किया। पता लगाया लेकिन खोजने के बाद भी नहीं मिला, काफी देर के बाद परिजन जब खोजते खोजते खेत की तरफ गए तो खेतों पर बेहोशी हालत पर पड़ा था।
तभी अपने निजी साधन से इलाज के लिए बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वही मृतक के बड़े बेटे कृष्णपाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, कि खेत में धान की फसल को लेकर जुताई करवाने के लिए गए हुए थे। तभी लू लग गई ,काफी देर तक जब घर नहीं पहुंचा तो हम लोग खोजते खोजते पहुंचे और उनको लेकर बबेरू अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही मौत हो गई है। परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक रामनेवाज गांव का पूर्व प्रधान था, और 5 बीघे का काश्तकार था। इनके 7 पुत्र थे और एक पुत्री इस मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ।
विद्युत कैंप लगाकर लोगों की समस्या सुनी
तिंदवारी/बांदा। गुरूवार को तिंदवारी ब्लाक परिसर में विद्युत कैंप लगाकर एसडीओ देवव्रत आर्य व जेई राहुल सिंह द्वारा लोगों की समस्या सुनते हुए एसडीओ देवव्रत आर्य ने बताया कि यह कैंप चलता रहेगा और जिसके भी पुराने बिल बकाया हो वह जल्द से जल्द जमा कराएं बिल पर 100 प्रतिशत ब्याज दर माफ है। यह छूट 30 जून तक है इस दौरान टीजी 2 धर्मेंद्रचंद्र और समस्त लाइन मैन स्टाप मौजूद रहे।
पियर एजुकेटस को एडिशनल डायरेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र किए गए वितरित
- अतर्रा पीजी कालेज में हुआ आयोजन
बांदा। सिफसा परियोजना के अंतर्गत अतर्रा पीजी कालेज अतर्रा में हो रहे दो दिवसीय पियर एजुकेटर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें डाक्टर नरेश सिंह तोमर एडिशनल डायरेक्टर चिकित्सा एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बांदा, आलोक कुमार मंडलीय परियोजना प्रबंधक सिफसा, महेंद्र तिवारी मंडलीय लेखा अधिकारी सिफसा व डाक्टर अमिता लाजिस्टिक्स मैनेजर फैमिली प्लानिंग विभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एडिशनल डायरेक्टर डा. नरेश सिंह तोमर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडिशनल डायरेक्टर डा. नरेश सिंह तोमर ने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव के विषय में बताया। मंडलीय परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार ने पियर एजुकेटर्स को प्रशिक्षण में सिखाई गई बातों को अपनाने पर जोर दिया।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पियर एजुकेटर को एडिशनल डायरेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुमारी आरती प्रथमं कुमारी राखी पटेल द्वितीय व शिवानी त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रही तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशांत दीप व रामवीर रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सतीश कुमार श्रीवास्तव नोडल अधिकारी सिफसा द्वारा किया गया कार्यक्रम में डा. मोहम्मद हलीम खान मास्टर ट्रेनर समर साहू मास्टर ट्रेनर चंद्रेश गुप्ता काउंसलर श्रीमती वंदना तिवारी काउंसलर,डा0 अतुल द्विवेदी व विनोद कुमार सिफ्सा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। डा. पीपी पुरवार ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
भाजपा नेता ने राहगीरों को पिलाया ठंडा पानी व शर्बत
बांदा। गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश बाजपेई के द्वारा निर्माणाधीन आवास के सामने चिल्ला रोड मवई में इस भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीर एवं क्षेत्रवासियों के लिए शरबत व ठंडा पानी पीने की व्यवस्था कराई गई। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा अजय तिवारी, राकेश सिंह चौहान, राजबहादुर सिंह राजू, प्रकाश सिंह सेंगर, नीरज पटेल, राजू साहू, मिश्रीलाल निषाद, आर के सोनकर, बाबूराम निषाद जिला कार्यकारणी सदस्य भाजपा बांदा, राजदीप तिवारी, योगेन्द्र कुमार योगी आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.