बांदा जनपद की छह क्राइम खबरों को पढ़ें एक नजर में

 

अज्ञात कारणों के चलते युवक फांसी पर झूला, मौत

  • तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव की घटना

तिंदवारी/बांदा। सुमित द्विवेदी 30 पुत्र यशोदा द्विवेदी निवासी परसौड़ा ने सोमवार रात खपरैल दार कमरे में जाकर नायलान की रस्सी से धन्नी के सहारे फांसी लगा ली। कुछ देर तक बाहर न निकलने पर माँ ने जाकर देखा तो सुमित फांसी पर लटका देख सोर मचाया। सोर सुनकर पहुँचे परिजन रस्सी काट कर पीएचसी तिंदवारी ले गए, रिफर होने पर जिलाअस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। सुमित दो भाइयों में सबसे छोटा था, वह मेहनत मजदूरी कर जीवनयापन करता था। 

सुमित के तीन बेटे हैं, तीसरा बेटा अभी 20 दिन का है। अमित ने बताया कि भाई सुमित भूमिहीन था, वह मेहनत मजदूरी करके ही जीवनयापन करता था। संयुक्त परिवार ही है। बाँदा मुक्तिधाम में सुमित का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पत्नी ज्योति समेत माँ महेशा, पिता यशोदा व भाई अमित समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अज्ञात कारणों के चलते सुमित ने फांसी लगाई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

मोपेड सवार को डिजायर गाड़ी ने मारी टक्कर एक बच्चे की मौत तीन गंभीर

बबेरु/बांदा। कमासिन थाना क्षेत्र के सांडा सानी गांव के पास मोपेड सवार चार लोगों को सामने से आ रहे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई, वहीं अन्य 3 लोगो को गंभीर हालत में उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया हैं। कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत सांडा सानी गांव के पास का हैं,जहां पर मरका थाना क्षेत्र के इंगुवा गांव के रहने वाले विजय बहादुर पुत्र धर्मराज (20) वर्ष के साथ इंगुवा गांव की रहने वाली सुमन पुत्री राममिलन (14) वर्ष सुशीला पत्नी कल्लू (23) वर्ष अजय पुत्र कल्लू (6) वर्ष मोपेड गाड़ी में सवार होकर चारों लोग कमासिन होते हुए ग्राम ओरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट जा रहे थे। तभी ओरन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सामने से टक्कर मार दिया। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा देखते ही अजय उम्र (6) वर्ष को मृत घोषित कर दिया। 

वही मृतक बच्चे की मां सुशीला, सुमन देवी व मोपेड चालक विजय बहादुर की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। मौत की खबर सुनकर मृतक की मां सुशीला व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वही मृतक अजय, सुशीला देवी की इकलौता पुत्र था, जिससे मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस के द्वारा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चालक अमित पुत्र शिव मोहन निवासी तिलौसा थाना कमासिन को हिरासत में ले लिया गया। वही लोगों ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर चालक नशे की हालत में था। मृतक बच्चे के पिता कल्लू की तहरीर पर स्विफ्ट डिजायर चालक के खिलाफ कमासिन थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाई जा रही है।

केन नदी की टूटी हुई रेलिंग को प्रशासन ने करवाया ठीक

पैलानी/बांदा। पैलानी के केन नदी के ऊपर बने पुल की रेलिंग लगभग 6 माह पूर्व अनियंत्रित ट्रैक्टर के गिरने से पुल की रेलिंग टूट गई थी जिसका मलबा भी वही पर ज्यो का त्यों पड़ा हुआ था।लेकिन शनिवार को खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और आज सोमवार को ही टूटे हुए पुल के रेलिंग को ठीक करवाया।

संदिग्धावस्था में सड़क पर पड़ा मिला बस कंडक्टर का शव

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। बरात लेकर निकले प्राइवेट बस कंडक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला। राहगीरों ने शव की शिनाख्त करते हुए घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। मृतक की पत्नी ने थाने में बस चालक समेत अन्य के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने की तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के दूला थोक निवासी रजोली उर्फ राजू तिवारी (45) पुत्र कल्लू प्रसाद मंगलवार को शाम कोर्रही (बिसंडा) गांव से बरात लेकर मुख्यालय स्थित कालू कुआं आया था। बुधवार को सुबह उसका शव बिसंडा थाना क्षेत्र के उमरेंहड़ा गांव के नजदीक सड़क किनारे संदिग्ध दशा में ग्रामीणों ने पड़ा देखा। कुछ ग्रामीणों ने शव को देखते ही पहचान लिया और परिजनों व पुलिस को जानकारी दी। 

कुछ ही देर में थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों से पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भतीजे राहुल ने बताया कि चाचा राजू के जिस्म पर मारपीट के निशान मिले हैं। आशंका जताई कि मारपीट के बाद अज्ञात लोगों ने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। पुत्र के मुताबिक कुछ दिनों पहले रुपये के लेन-देन को लेकर बस मालिक व अन्य लोगों से विवाद हुआ था। इस पर बस मालिक ने साथियों के साथ पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। उधर, बिसंडा थानाध्यक्ष केके पांडेय ने बताया कि मृतक की पत्नी ऊषा तिवारी ने बस चालक मुन्ना समेत अन्य के विरुद्ध मारपीट कर हत्या करने की तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

पैलानी के पास में नील गाय को बचाने के चक्कर में टमाटर से भरा हुआ लोडर पलटा, चालक व खालसी को आई मामूली सी चोट

पैलानी। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे के पास में नीलगाय को बचाने के चक्कर में टमाटर से भरा हुआ एक लोडर पलट गया। जिसमे सवार चालक व खालसी को मामूली सी चोटें आई हुई हैं। लोडर के चालक पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह सतना से टमाटर लेकर कानपुर कनौंज जा रहा था तभी सामने से एक चार पहिया गाड़ी आ गई और बीच मे एक नीलगाय के आ जाने से उसको बचाने के चक्कर में लोडर पलट गया है। लोडर के पलटने से वह तथा उसका खालसी छोटु को चोटें आई थी। दोनों ने कस्बे के ही एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया है।लोडर चालक ने बताया कि गाड़ी के पलटने की खबर मालिक को दे दिया है।

पैलानी की गल्ला मंडी के पास में तेज आंधी के कारण टूट कर गिरा पेड़, 2 घण्टे लगा रहा जाम

पैलानी। आज बुधवार को अचानक से मौसम के परिवर्तन होने से आई तेज आंधी के कारण कई पेड़ पौधे टूट कर गिर गए। पैलानी कस्बे के गल्ला मंडी के पास में तेज आंधी की वजह से पेड़ के टूट कर गिरने से बाँदा-हमीरपुर राजकीय राज्यमार्ग में 2 घण्टे लगा रहा जाम। जाम लगने की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने इधर उधर खड़ी गाड़ियों को हटवाया तथा वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पेड़ के काट कर हटाया गया तब कही जा कर जाम खुला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ