बांदा जनपद की टॉप पांच खबरों को पढ़ें एक नजर में



भाजपा नेताओं ने पटरी दुकानदारों को बताई सरकार की योजनाएं

  • दुकानदारों को सौंपे पत्रक

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

तिंदवारी (बांदा)। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और करीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कस्बे के रेहड़ी, पटरी, ठेलिया, रिक्शा, कुली आदि शहरी गरीबों का माल्यार्पण कर उनसे संवाद करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों के पत्रक सौंपे और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। भाजपा द्वारा प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रत्येक दिन 8 घंटे तक विधानसभा, जिला तथा वार्ड स्तर पर जाकर सेवा आधारित गतिविधियों में सहभागिता के क्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी नेतृत्व में रेहड़ी, पटरी, ठेला वालों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें भाजपा की मोदी सरकार की उपलब्धियों के पत्रक सौंपा और उनसे संवाद किया। 

इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी द्विवेदी ने कहा कि 2014 के बाद पहली बार भारत में अस्तित्व में आई भाजपा सरकार, मोदी जी के नेतृत्व में जन गण मन के अनुरूप ताबड़तोड़ एक से बढ़कर एक फैसले लिए जिसमें भारत पर गिद्ध दृष्टि लगाए पड़ोसी देशों व देश के अंदर रहकर देश को अस्थिर व कमजोर करने वाली शक्तियों के मंसूबों में एक साथ पानी फेर दिया। केंद्र की मोदी सरकार ने देश में नए युग के सूत्रपात की आधारशिला रखी है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल दीक्षित भाजपा विस्तारक आलोक मिश्रा, वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल मंत्री डॉ गोपाल गुप्ता, रामआसरे सिंह, देवीदीन कुशवाहा, श्यामू गुप्ता, संजय गिरी, कुलदीप कुरील, केशव वर्मा, विक्रम यादव आदि उपस्थित रहे।

शार्ट सर्किट से आधा दर्जन मकानों में लगी भीषण आग

  • गृहस्थी जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव के उखरू पुरवा पर शॉर्ट सर्किट से लगी अचानक आग से 6 घर जलकर खाक हो गए, जिसमें गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास जारी रखा, 1 घंटे के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी के द्वारा आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक पूरा सामान जलकर खाक हो गया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव के उखरू पुरवा पर शनिवार को 4 बजे गांव के रामकिशोर पुत्र दुर्याधन पटेल के घर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे रामकिशोर का मकान धू-धू करके जलने लगा धीरे-धीरे तेज हवा के कारण बगल के शिवअवतार, दीनदयाल, साजन, राजबहादुर पुत्र गण दुर्याधन और बच्ची पत्नी भागवत प्रसाद के मकान पर आग अपने आगोश में ले लिया। 

और तेज लपट से जलने लगी, सभी मकान धू-धू करके जलने लगे, जब ग्रामीणों ने देखा तो अफरा-तफरी मच गई, मोहल्ले के लोगों ने हैंडपंप व बाल्टी डिब्बों के सहारे आग बुझाते रहे, वही क्षेत्रीय समाज सेवी पीसी पटेल की सूचना पर डेढ़ घंटे के बाद पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसमें सभी की गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, वही मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे किसी के पास कुछ भी खाने पीने की सामग्री भी नहीं बची है, और कपड़े भी जलकर खाक हो गये,वही ग्रामीणों ने आकलन किया है, की पांचों भाइयों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। 

वही बच्ची पत्नी भागवत प्रसाद के मकान का आग लगने से लगभग 35 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर गांव के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए पहुंचे हैं। और पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा के तहत मिलने वाले मुवावजा दिलाए जाने का पीड़ित परिवार को भरोसा दिया है। इस मौके पर क्षेत्रीय समाजसेवी पीसी पटेल के व मोहल्ले ग्रामीण के लोग आग बुझाने में सहयोग किया।

थाना दिवस में हुआ फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण

  • 58 शिकायतों में से 08 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण
  • 17 शिकायतों के निस्तारण हेतु तत्काल टीमों की किया गया रवाना 

बांदा। शनिवार को जिले के सभी थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जनता की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना गिरवां में जनता की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना दिवस पर पूरे जनपद में कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया साथ ही 17 शिकायतों के निस्तारण हेतु तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया गया तथा शेष शिकायतों के जल्द निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

पुलिस द्वारा गौ-तस्करी करने वाले दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

  • अंधेरे का फायदा उठाकर कई अभियुक्त किये गिरफ्तार
  • ट्रक में लदे बैलों को किया गया बरामद

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत रात्रि में थाना कमासिन पुलिस द्वारा छापेमारी कर ग्राम राछा से गौवंश से लदे हुये एक ट्रक को हिरासत में लिया गया। साथ ही 02 गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब हो कि थाना कमासिन पुलिस को सूचना मिली कि गौ-तस्करी का एक गिरोह एक ट्रक में कई गौवंशो को लादकर ले जा रहा है सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना कमासिन पुलिस द्वारा छापेमारी कर ग्राम राछा में एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया तो अचानक ट्रक खड़ा हो गया और उसमें से कई लोग निकलकर भागने लगे पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

ट्रक में चारो ओर से बधें त्रिपाल को हटवाकर देखा गया तो ट्रक के अन्दर कई गौवंश बुरी तरह ठूँसकर भरे हुये थे जो काफी दिन से भूखे प्यासे प्रतीत हो रहे थे। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि वे 13 लोग मिलकर गौवंशो को लेकर पश्चिम बंगाल बेचने ले जाते है। और ये काम काफी समय से कर रहे है। सभी 13 अभियुक्तो के विरुद्ध गौ हत्या निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुये गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है तथा फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। 

रामस्वरुप उर्फ कल्लू पुत्र गहवर निवासी ग्राम जामू थाना कमासिन जनपद बांदा। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामस्वरुप उर्फ कल्लू पुत्र गहवर निवासी ग्राम जामू थाना कमासिन, बृजमोहन पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम जामू एवं फरार अभियुक्तों में चुन्नु पुत्र अहमद शाह, सैयद पुत्र अहमद शाह, सलीम पुत्र अहमद शाह, शमसार पुत्र रमजाना, सिरजात पुत्र मुमताज, कमालुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन एवं 05 अज्ञात अभियुक्त शामिल हैं।

स्दर विधायक से पेयजल समस्या के समाधान की मांग

  • मुहल्ले के लोगों को दिया शिकायती पत्र

बांदा। शहर के मुहल्ला खिन्नीनाका शिशु शिक्षा निकेतन वाली गली के बाशिदों को सदर विधायक को पत्र सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को दिये शिकायती पत्र में मोहल्ला खिन्नी नाका शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे के लोगों ने बताया कि पानी की आपूर्ति काफी समय से बाधित चल रही है। इस संबंध में आप द्वारा लगातार पिछली पंच वर्षीय योजना कार्यकाल से ही आश्वासन दिया जा रहा है कि यह इलाका आपकी प्राथमिकता में है। अब आपका एक कार्यकाल पूरा हो चुका है और दूसरी बार इतिहास रचने में कामयाब हो फिर बांदा सदर विधायक हम सब ने आपको चुना है। इस समस्या के निदान हेतु जरूरी हो गया है कि इस मोहल्ले में शंकर जी के मंदिर के पास प्राचीन कुवा की साफ सफाई के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश जारी करे और अन्य कुवा की भांति इस विशाल कुवा में कम से कम हार्स पावर की मोटर फिट हो और इस प्रकार से कुवा की सप्लाई मेन लाइन से जोड़ दिया जाए। इस हेतु जनहित में चली आ रही समस्या पर अपनी निधि से जो भी धनराशि की आवश्कता है उसका संबंधित कार्य दाई संस्था से इस्टीमेट लेकर समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ