बांदा जनपद की पांच मुख्य खबरों को पढ़ें

 राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने एसडीएम को समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा कस्बे के विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। हर समस्या का समाधान करवाए जाने की अपील किया है। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन बबेरू के द्वारा तहसील अध्यक्ष श्रीराम गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुधीर अग्रहरी के नेतृत्व में  लगभग 12 से 13 पदाधिकारियों के द्वारा उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा को कस्बे के मूलभूत समस्याओं को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। 

वही तहसील अध्यक्ष श्रीराम गुप्ता ने बताया कि नगर एवं ग्रामीण इलाके में नालियों की सफाई करवाई जाए, मुख्य चौराहा सहित समस्त विद्युत पोल को सड़क के किनारे करवाया जाए, प्राइवेट बस स्टैंड ,टेंपो व ई रिक्शा स्टैंड चौराहा से हटाया जाए, बबेरू की सभी मुख्य मार्ग चौराहा से 3 किलोमीटर के अंतर्गत बालू गिट्टी ईटा जो सड़क के किनारे डंप है, उसको हटाया जाए, जिससे दुर्घटनाओं में अंकुश लगेगा, नगर क्षेत्र बबेरू में घरों और दुकानों से कूड़ा हटाने की व्यवस्था नगर पंचायत वाहन से कराई जाए।

 वाहन चेकिंग चौराहे से हटाकर सभी रोडो के पेट्रोल पंप के पास की जाए इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष श्रीराम गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुधीर अग्रहरी, प्रकाश चंद्र गुप्ता, श्यामाचरण अग्रहरी, महिला अध्यक्ष मधु गुप्ता, महेश चौरसिया, राजेश साहू, अरविंद कसौधन, छोटू गुप्ता, राजू चौरसिया, मन्ना गुप्ता, शिव प्रकाश मालिक, बसंत गुप्ता राहुल गुप्ता, अविनाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

जनपद में धूमधाम से मनाई अहिल्या बाई की जयंती

  • पाल समाज के लोगों ने किया कार्यक्रम का आयोजन
  • सपाईयां ने अहिल्याबाई को किया याद

बांदा। पाल समाज ने अहिल्या बाई की जयंती धूमधाम से मनाते हुए शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कहा कि युवाओं को समाज में गतिशीलता प्रदान करने के लिए उन्हें अपना भरपूर योगदान सुनिश्चित करना होगा। शिक्षा और राजनीतिक भागीदारी के बिना समाज का भला नहीं होने वाला। शहर के सिविल लाइन स्थित एक होटल में मंगलवार को पाल समाज के शासकीय अधिवक्ता उमाशंकर पाल ने अहिल्या बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि समाज में जन्मी महानियिका, कुशल योद्धा व मालवा (इंदौर) साम्राज्य की शासिका माता अहिल्याबाई होल्कर से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी 297वीं जयंती में कार्यक्रम संयोजक आनंद कुमार पाल ने कहा कि माता अहिल्या बाई होल्कर से प्रेरणा लेकर समाज को शिक्षा एवं राजनीतिक भागीदारी के लिए संघर्ष करना होगा एवं स्वर्णिम भारत के निर्माण लोकतंत्र को सजीव रखने और स्वाभिमान के बनाए रखने में अपने पूर्वजों की भांति अपना योगदान देना होगा।

भाजपा बड़ोखर मंडल अध्यक्ष श्यामबाबू पाल ने कहा कि युवाओं को समाज में गतिशीलता प्रदान करने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा। सभी साथियों को सामाजिक कार्या में हिस्सा बनकर देश प्रदेश एवं समाज को दिशा एवं गति देनी होगी। कार्यक्रम को डा.देवेंद्र पाल, मोहित पाल, रामसागर पाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रामेश्वर, बाला प्रसाद, शिवकरन, चंदन, अजय सिंह, शिवदास, रमाशंकर, छविनाथ, केशव प्रसाद पाल आदि मौजूद रहे। 

इसी प्रकार सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बिजलीखेड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में सपाइयों ने अहिल्याबाई होल्कर की जयंती धूमधाम से मनाते हुए पुष्पांजलि दी। सपा जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव ने कहा कि माता अहिल्या बाई होलकर बहादुर योद्धा, कुशल तीरंदाज, महिला सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति के अलावा न्याय की भी प्रतिमूर्ति थीं। अपने जीवन काल में तमाम परिवारिक दुखों का सामना करने के बाद भी वह अपने कर्तव्यों से नहीं हटी। इस मौके में नगर पालिका चेयरमैन मोहन साहू, ओमनारायण त्रिपाठी ‘विदित’, वृंदावन वैश्य, शिवकरण पाल, संजय निगम अकेला, राकेश राजपूत, विद्यासागर तिवारी, कल्लू चौहान, अजय चौहान, मुलायम यादव, शैलेंद्र यादव, कमलेश यादव, राजाराम यादव, विष्णु यादव आदि शामिल रहे।

हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद के प्रति रहें समर्पितः अम्बरीष

  • बजरंग दल के सात दिवसीय प्रशिक्षण का हो रहा आयोजन

बांदा। विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल का 7 दिवसीय प्रशिक्षण सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर में चल रहा है। जिसमें बजरंग दल कानपुर प्रांत के सभी 21 जिलों के लगभग 250 से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसका शुभारंभ 29 मई को हुआ। उद्घाटन सत्र के प्रथम दिवस में बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक नीरज दनोरिया ने अपने बौद्धिक उदबोधन में सभी युवको को हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक किया तथा द्वितीय दिवस विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री विनायक राव ने सभी को बौद्धिक तथा शारीरिक रूप से सबल बनने का आह्वान किया। आज तृतीय दिवस मंगलवार के प्रथम बौद्धिक सत्र में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय सह मंत्री अम्बरीष ने सभी युवको को वर्तमान के परिपेक्ष्य का चिंतन रखते हुए हिंदुत्व और राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव रखने का आह्वान किया।

इनके अलावा यहां सभी बजरंगियों को निरंतर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री मधुराम जी, प्रान्त सेवा प्रमुख नरेन्द्र जी भाई साहब,प्रान्त गोरक्षा प्रमुख गंगानारायण,प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख ओमेंन्द्र जी ,प्रान्त संयोजक बजरंग दल अजीत राज ,प्रान्त सह संयोजक आशीष गुप्ता, प्रान्त सह संयोजक अवघेश जी,प्रान्त सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी ,प्रान्त गौरक्षा प्रमुख यशवंत जी द्वारा महत्वपूर्ण बौद्धिक तथा शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रान्त संयोजक अजीत राज ने बताया कि 28 मई से 5 जून तक चलने वाले इस बजरंग दल के प्रान्तीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में बजरंग दल कानपुर प्रान्त के सभी 21 जिलो के लगभग 250 से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

इस दौरान सभी को बौद्धिक के साथ साथ शारिरिक प्रशिक्षण तलवार चलाना,रस्से में चलना,आग के गोले में कूदना, निशानेबाजी, पुतला दहन आदि प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा 3 जून को सभी जिलो से आये बजरंगियों का शौर्य संचलन नगर में निकला जायेगा एवं 4 जून को सरस्वती विद्या मन्दिर में सायः शौर्य प्रदर्शन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन फ्लाप

कमासिन/बांदा। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया गया गरीब कल्याण सम्मेलन प्रचार प्रसार के अभाव में लाभार्थियों के न पहुंचने से ब्लाक परिसर में आधा सैकड़ा महिला लाभार्थी भी नहीं पहुंच सकी कमोवेश पुरुष लाभार्थियों की भी यही स्थिति रही। ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग व खण्ड विकास अधिकारी ने उपस्थित लाभार्थी समूह को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी।

नवागन्तुक बीडीओ ने ग्रहण किया कार्यभार

कमासिन/बाँदा। काफी अर्से से कमासिन खंड विकास अधिकारी का कार्य बबेरू बीडीओ डॉ० प्रभात कुमार दुवेदी द्वारा संचालित किया जा रहा था जिससे बमुश्किल हप्ते में एक व दो दिन बबेरू बीडीओ द्वारा समय दिया जाता था जिससे विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे थे इधर कमासिन ब्लॉक को अकांछि ब्लॉक घोषित किए जाने बाद कमासिन ब्लॉक में अस्थाई बीडीओ नियुक्त किया गया है अब तक जनपद के नरैनी बीडीओ रहे प्रकाश प्रसाद को कमासिन का बीडीओ नियुक्त किया गया है जिन्होंने यहाँ आ कर पद भार ग्रहण कर लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ