बांदा जनपद की पांच टॉप खबरों को पढ़ें एक नजर में

 

खाकी के पहरेदारी के बीच अदा हुई जुमा की नमाज़

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बदौसा/बांदा। भाजपा नेता नुपूर शर्मा द्वारा हजरत मोहम्मद साहब पर की गई कथित विवादित टिप्पणी के बाद पिछले दो शुक्रवार को कानपुर व प्रयागराज सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए प्रशासन इस बार जुमा की नमाज़ के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी को देखते हुए मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात कर पूरी तरह से सतर्क रहा। कस्बे के शाही जामा मस्जिद सहित सभी इबादतगाहों में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान थाना प्रभारी सुबोध कुमार व कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे।

अवैध प्लाटिंग निर्माण पर चला विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर

  • अवैध निर्माण को विकास प्राधिकरण ने ढहाया

बांदा। मुख्यालय में अवैध प्लाटिंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बांदा विकास प्राधिकरण का ध्वस्तीकरण अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को प्राधिकरण ने तिंदवारी रोड बाईपास से चिल्ला रोड बाईपास को जाने वाले मार्ग पर अवैध प्लाटिंग का  ध्वस्तीकरण बुलडोजर के द्वारा किया गया। इस बारे में प्राधिकरण द्वारा बताया गया है कि यहां अवैध प्लाटिंग व विकास कार्य नदीम खान तथा नितेश अग्रवाल द्वारा बांदा विकास प्राधिकरण से बिना लेआउट स्वीकृत कराए कराया जा रहा था। जिस पर प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी की थी। ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए जाने के बाद आज कार्रवाई की गई।

इस अभियान के दौरान सचिव बांदा विकास प्राधिकरण के साथ आर पी द्विवेदी अधिशासी अभियंता, आरपी यादव सहायक अभियंता, रवींद्र प्रकाश गुप्ता अवर अभियंता, राजेंद्र राव अवर अभियंता व अन्य प्राधिकरण स्टाफ के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बताते चलें कि इसी सप्ताह प्राधिकरण ने बिना लेआउट प्लाटिंग करा रहे एक और व्यक्ति के प्लॉट के निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद अभी भी कई व्यक्तियों की प्लाटिंग पर बांदा विकास प्राधिकरण की नजर है। जिन्हें जल्दी ध्वस्त किया जाएगा।


बबेरू में शांतिपूर्वक अदा की गई जुमा की नमाज 

  • कस्बे में हमेशा हिंदू मुस्लिम एकता की रही है मिसाल

बबेरु/बांदा। कस्बे बबेरू में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। क्योंकि देश के कई शहरों में हो रही हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट है, जिससे पहले से ही पुलिस पीस कमेटी की बैठक कर शहर पर फ्लैग मार्च किया। उसके बाद नमाज के समय मस्जिद पर पुलिस फोर्स लगा दिया गया। जिससे बबेरू क्षेत्र पर शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई। आज शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था।  किसी भी प्रकार की हिंसा ना हो सके, क्योंकि देश के कई इलाकों पर पहले शहरों पर हिंसा हो चुकी है। उसके बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। और सभी गांव की मस्जिदों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं कि, किसी भी प्रकार का दंगा ना हो सके, वही सभी को जुम्मा की नमाज अदा करने के लिए सामूहिक नमाज पढ़ने के लिए कहा गया है। 

जिससे आज बबेरू कस्बे के जामा मस्जिद हरदौली, आलमपुर ,कोर्रही पतवन निभौर,जैसे सभी गांव की मस्जिदों पर पुलिस प्रशासन पहले से अलर्ट कर दिया गया था। जिसमें सभी मुस्लिम धर्मगुरु एवं मुस्लिम समुदाय के लोग शांतिपूर्वक मस्जिद पर पहुचकर जुमे की नमाज अदा किया है। वहीं बबेरु कस्बे के अजमेर अली के द्वारा बताया गया कि देश की कहीं भी हिंसा और दंगा हुआ हो, वह अपने बबेरू में कभी नहीं हुआ, यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल हमेशा कायम हुई है, और हिंदू मुस्लिम मिलकर हम सब एक दूसरे के त्यौहार मनाते हैं। और इस जुमे की नमाज में हम प्रशासन के साथ हैं, यहां पर किसी भी प्रकार का दंगा व उपद्रव कभी हुआ है। और ना ही कभी होगा, इस मौके पर मस्जिद पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, तहसीलदार, अजय कुमार कटियार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक, सहित कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव, भारी पुलिस बल के साथ सभी मस्जिदों पर चेक किया।


यूपीकैटेट की परास्नातक एवं एमबीए की प्रवेश परीक्षा सभी केन्द्रों में सकुशल सम्पन्न

बांदा। उत्तर प्रदेश में चारों कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातक एवं परास्नातक विभिन्न विषयों के प्रवेश हेतु यूपीकैटेट-2022 आयोजित किया गया था। जो कि सकुशल सम्पन्न हुई। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलसचिव प्रो0 एस0के0 सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन दिनांक 17.09.2022 को यूपीकैटेट-2022 की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कृषि विश्वविद्यालयों में परास्नातक एवं पी0एच0डी0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रदेश के 8 शहरों क्रमशः अयोध्या, आगरा, बरेली, बाँदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ में कुल 12 केन्द्रों तथा एम0बी0ए0 विषय के लिये 2 केन्द्र कानपुर एवं बनारस शहर में परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। 

जनपद बांदा में परास्नातक एवं पी0एच0डी0 प्रवेश परीक्षा के समय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं कुलसचिव प्रो0 एस0के0 सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रदेश के बाकी केन्द्रों से भी केन्द्राध्यक्षों द्वारा सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु सूची दी गयी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने यह भी बताया कि परास्नातक में कुल 3660 परीक्षार्थी ने आवेदन किया था जिसमें 3400 अभ्यर्थी, पीएचडी में 1117 अभ्यर्थी में से 994 अभ्यर्थी तथा एम0बी0ए0 में 411 में 344 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। यह परीक्षा प्रदेश में स्थित चार कृषि विश्वविद्यालयों मेरठ, कानपुर, अयोध्या एवं बाँदा के परस्नातक पाठ्क्रमों की कुल 809, पी0एच0डी0 की कुल 363 एवं एम0बी0ए0 की कुल 100 सीटों के लिए आयोजित की गयी है। 

इस परीक्षा में कुल 5188 में से 4738 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 400 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार की सुविधाओं का विशेष प्रबन्ध रहा। शासन स्तर से सभी परीक्षा केन्द्रों के जिलों के संयुक्त कृषि निदेशक व बांदा जनपद के संयुक्त कृषि निदेशक डा0 एल0बी0 यादव, नोडल अधिकारी नामित किये गये थे। बांदा जनपद में केवल एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया जबकि अयोध्या में 2, आगरा में 1, बरेली में 1 कानपुर में 2, मेरठ में 1, वाराणसी में 2 तथा लखनऊ में 2 केन्द्रों पर परीक्षा सफलता एवं शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। कृषि विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह ने यूपीकैटेट-2022 की परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कुलसचिव प्रो0 एस0के0 सिंह, परीक्षा समन्वयक प्रो0 जी0एस0 पवार व प्रो0 अजय कुमार सिंह एवं सहायक कुलसचिव डा0 मोहम्मद नासिर एवं समस्त टीम को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ