बांदा जनपद की पांच टॉप खबरों को पढ़ें फटाफट

 

मृतक की बेटी की शादी के लिए सपाईयों ने की आर्थिक मदद

  • आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता ने शुक्रवार को की थी आत्महत्या

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। बेटी की शादी की तारीख नजदीक आ जाने और पैसे का इंतजाम ना हो पाने से परेशान बटाईदार किसान ने जहर खा लिया था। गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया था। आज बेटी की बारात है और पिता के न होने पर वह चिंतित थे। इससे पहले समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय करण यादव अपने कार्यकर्ताओं विद्यासागर तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश शिवहरे जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी अमोल यादव यूथ महासचिव मुलायम सिंह यादव सहित विनय शिवहरे के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और 25000 रूपये नगद देखकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। 

यादव ने कहा कि जो किस्मत में लिखा होता है वही होता है मुझे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आपके पास भेजा है और आपके दुख दर्द में पूरी समाजवादी पार्टी साथ खड़ी है। आपको बता दें कि अतर्रा थाना क्षेत्र के झंडू पुरवा में शुक्रवार को दोपहर मूलचंद वर्मा(50) पुत्र कल्लू ने घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। घर के लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। मृतक के भतीजे राजकुमार ने बताया था कि मूलचंद्र अपने तीसरे नंबर की बेटी विद्या की शादी को लेकर परेशान था। 7 जून को (आज) बारात आनी है और शादी का इंतजाम ना हो पाने की वजह से चाचा ने जहर खा लिया उसने यह भी बताया कि उनके पास कोई जमीन नहीं थी बटाई को लेकर खेती करके परिवार पालते थे। सूना घर पाकर उन्होंने जहर खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई है।


केन्द्र सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर मरीजां को बांटी गई दवाइंया

  • भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने किया आयोजन

बांदा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता की टीम ने सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर महिला मरीजों का हालचाल जाना और सरकार की योजनाओं का जमकर बखान किया। महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने महिला मरीजों को विटामिन की दवाईंयां और सेनेटरी पैड का वितरण किया। सोमवार को जिला अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता की अगुवाई में महिलाओं की टीम ने महिला अस्पताल में भर्ती मरीजां से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। वहीं महिलाओं को विटामिन की दवाईंयां और सेनेटरी पैड बांटकर उन्हें स्वच्छता का संदेश दिया। जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता ने मोदी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए बताया कि देश की मोदी सरकार ने महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक दृष्टि से मजबूत बनाने का काम किया है। 

कहा कि सरकार ने जनधन योजना से माध्यम से जहां 25 करोड़ महिलाओं को सीधे बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा है, वहीं उज्जवला योजना, मातृत्व वंदन योजना आदि के जरिए उनके स्वास्थ्य आदि की चिंता की है। बताया कि मौजूदा समय में 75 लाख से अधि महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर रोजगार पा रही हैं, वहीं महिलाओं के लिए सवेतनिक मातृत्व अवकाश 26 सप्ताह तक बढ़ाकर सरकारी कार्यालयों में महिला को सशक्त किया है। कार्यक्रम संयोजिका जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा ने बताया कि मौजूदा समय में महिलाएं पुरुषों से एक कदम आगे बढ़कर देश के नर्माण में सहायक हो रही हैं और मोदी सरकार महिलाआें के सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न योजनाएं संचालित कर मजबूत करने का काम कर रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह, क्षेत्रीय सदस्य सुमन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मंजू देवी, हेमलता वर्मा, उमा दीक्षित, रूपा चौहान, अभिलाषा मिश्रा, निरूपमा सिंह, सुमन तिवारी, दीपशिखा सिंह, सरिता गुप्ता आदि महिलाएं शामिल रहीं।

आजादी के अमृत महोत्सव पर विधिवत तरीके से लगाये जाये तिंरगाः डीएम

  • जिलाधिकारी ने बैठक में बताई तिरंगा लगाने की गाइडलाईन

बांदा। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में गरिमामयी रूप से मनाया जा रहा है। हर-घर तिरंगा कार्यक्रम सफल बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद के प्रत्येक नागरिक, सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों से अपील किया है कि सभी अपने-अपने स्तर से दो-दो तिरंगा झण्डा बनवायें जिसमें एक अपने घर में लगायें तथा एक तिरंगा दान करें और राष्ट्र के प्रति लोंगो में देश प्रेम की भावना जाग्रत करें। 

जिलाधिकारी पटेल ने बताया कि झण्डा तैयार करने हेतु झण्डें का आकार आयताकार जिसकी लम्बाई एवं चौडाई का अनुपात 3.2 होना चाहिए, यदि झण्डे की लम्बाई 03 फिट हो तो चौडाई 02 फिट होना चाहिए। झण्डा बनाने की सामाग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपडा, मशीन से बना हुआ कपडा, सूती,पॉलीस्टर,ऊनी, शिल्क आदि हो सकता है। झण्डा तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का बनाया जायेगा। सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिन्ट कराया जाना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है।

झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए। झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्यादय के उपरान्त ध्वजा रोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि 11 से 17 अगस्त, 2022 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जायेगा। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नगारिक के द्वारा इसे फेका नही जायेगा। इसे ससम्मान के साथ होल्ड करके रखा जाना चाहिए। हर-घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। 

जनपद के समस्त सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शॉपिंग काम्पेलक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी, थाना इत्यादि अनिवार्य रूप से झण्डा फहरायेंगे। परिवहन निगम की समस्त बसें, निजी बसें, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में ‘‘हर-घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का संन्देश स्टीकर के माध्यम से पहुंचाया जाए। बैठक में अनुपस्थित जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारी के साथ-साथ पर्यवेक्षकों की भी तैनाती प्रत्येक विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर की जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्कूलों में पैरेन्ट्स टीचर मीटिंग के माध्यम से कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाए। जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि हर -घर तिरंगा कार्यक्रम का बृहद स्तर पर एल0ई0डी0 वैन एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म/वी0डी0ओ0 क्लिपिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधिगणों के साथ भी बैठक कर उनको कार्यक्रम के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी जाए। राजकीय महिला महा विद्यालय की प्राचार्या दीपाली गप्ता एवं एन0सी0सी0 तथा एन0एस0एस0 के समन्वयक से उनके वालेन्टियर्स के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि यह हर-घर तिरंगा वितरण कार्यक्रम में सभी लोग आगे बढकर ज्यादा से ज्यादा सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनायें। झण्डे के निर्माण में जनपद का लक्ष्य 03 लाख है, जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है।

उन्होंने मुख्य  विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल के क्रियान्वयन हेतु कार्यकारिणी समिति शीघ्र बनाई जाए जिससे कार्यक्रम को सफलता पूर्वक किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार गहलोत, सी0ओ0सिटी राकेश कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, जिला प्रोबेसन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित शासन द्वारा नामित समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास भी अति आवश्यकः कुलपति

बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में 10 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन 04 जून, 2022 से 13 जून, 2022 तक किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन 4 जून 2022 को अपरान्ह 03ः00 बजे सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में दीप-प्रज्जवलन के साथ किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह थे।

उन्होने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सफल जीवन के लिये शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास भी अति आवश्यक है। मनुष्य की किसी विधा को सीखने की कोई उम्र नहीं होती। अतः छात्रों को हमेशा नये-नये कौशल सीखने के लिये तत्पर रहना चाहिये। क्योकि जीवन में खुश रहने के लिये रचनात्मकता एवं कलात्मकता का होना भी जरूरी होता है। कुलपति ने कहा कि एसे कार्यक्रम से शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास मे सामंजस्य स्थापित होता है। कभी कभी हम शिक्षा के माध्यम से जो ज्ञान अर्जित नही कर पाते वह कौशल विकास के माध्यम से सीख जाते है। उन्होने सभी प्रतिभागियो को इस अवसर का लाभ उठाने और नये तरह का ज्ञान अर्जित करने के लिये शुभकामनाएं दी। 

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा0 वी0के0 सिंह ने बताया कि अनुप्रयोगी सामानों से मूल्य सम्बर्धित उत्पाद बनाकर घर की सजावटी सामान बना कर अपने घर को सुसज्जित करने के साथ-साथ अपने सगे सम्बधियो को रूचिकर उपहार भी भेट कर सकते है। कार्यशाला के उद्देश्यों को बताते हुये सह-अधिष्ठाता डा0 वंदना कुमारी ने बताया कि अगामी 10 दिनो मे प्रतिभागियो को पेपरक्राफ्ट, वर्लीकला, एवं लिपनकला द्वारा विभिन्न मूल्य सम्बर्धित उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला में लगभग 30 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम में डा0 जी0एस0 पंवार, अधिष्ठाता कृषि, डा0 आशुतोष राय, श्रीमती रचना पंवार, श्रीमती विभा श्रीवास्तव, श्रीमती विद्या, श्रीमती पुष्पा सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 सौरभ तथा धन्यवाद ज्ञापन डा0 दीप्ती भार्गव ने किया। आने वाले दिनो मे और रचनात्मक ज्ञान विशेषज्ञो एवं वैज्ञानिको के द्वारा प्रतिभागियो को दिये जायेगे।

गाजीपुर गांव में लगा गंदगी का अंबार

बांदा। प्रदेश की योगी सरकार गांवो की साफ सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है और सभी ग्राम पंचायतों का स्वच्छ और सुंदर रखने का ऐलान करती है। सफाई करने के लिए सभी गांव में सफाई कर्मचारी तैनात किए हैं लेकिन लापरवाही और भ्रष्टाचार अधिकारियों के कारण गांव में सफाई नहीं हो पाती है आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा विकास खंड के गाजीपुर ग्राम सभा का है। जहां के रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि गांव में आप किसी भी मार्ग से पैदल नहीं जा सकते हैं गांव में पानी का भराव हैं बरसात के सीजन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है गांव की नालियां जाम पड़ी है ग्राम प्रधान गांव के विकास की ओर नहीं देखता हैं। जहां पर पैदल चलना दुर्लभ हो जाता है यहां पर सिर्फ वोट के समय पर वादे हजार किए जाते हैं इसके बाद चाहे वो ग्राम प्रधान हो या क्षेत्र पंचायत सदस्य हो यहां पर कोई भी लौट कर ध्यान नहीं देता है। यह गाजीपुर ग्राम सभा का मुख मार्ग की स्थिति हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ