वृद्धाश्रम में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
- मनोरोग चिकित्सक ने बताए उपचार के तरीके
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। शनिवार को वृद्ध आश्रम नरैनी रोड में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा एन0एस0 तोमर के दिशा निर्देश पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम एवं गुलाब बाग नगरी स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा संयुक्त रुप से उपचार परीक्षण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अपर निदेशक स्वास्थ्य ने भी वृद्धों का उपचार किया व इसी प्रकार के शिविरों को कराने के निर्देश दिए । मनोरोग चिकित्सक डा. हर दयाल ने उलझन घबराहट बेचौनी नींद ना आने वाले वृद्धों का परीक्षण कर उपचार किया । डिप्टी सीएमओ डॉ पी0एन0 यादव एवं बड़ोखर एमओआईसी डॉ0 केसरवानी ने भी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
मानसिक रोग की दवाओं का वितरण साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने व शुगर परीक्षण रितेश अग्रवाल ने किया। वृद्धों की काउंसलिंग क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ0 रिजवाना हाशमी ने किया। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने वृद्धों को आपस में बात करनी योग करने वह प्रात उठकर टहलने की सलाह दिया। नगरीय समन्वयक प्रेम पाल ने मरीजों को सामान्य रोगी परीक्षण हेतु माह में एक बार शिविर लगवाने के लिए कहा। पंजीकरण सीआरए अनुपम त्रिपाठी व सहायक अशोक कुमार द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए वृद्ध आश्रम के मैनेजर श्याम किशोर त्रिवेदी ने अपर निदेशक व टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सत्यधाम के वार्षिकोत्सव में संत सम्मेलन एवं भण्डारे का आयोजन
बांदा। शंकर नगर मोहल्ले के सत्यधाम बांदा आश्रम मे 24वां वार्षिक उत्सव ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दसभी (गंगा दशहरा) संत सम्मेलन एवं भण्डारा का आयोजन किया गया ब्रम्हलीन श्रद्धेय श्री पैसुनीराम भारती जी की प्रेरणा स्मृति में आयोजित भंडारे कार्यक्रम में सर्वप्रथम कबीर साहब की प्रतिमा में मान्यदिन करते हुए मुख्य अतिथि श्री 1008 श्री कपिलदास महराज सत्य कबीर आश्रम सिसोलर हमीरपुर और संरक्षक श्री 1008 श्री मोहनदास महराज सत्य कबीर आश्रम नौगवा में सामूहिक कबीर आरती की तत्पश्चात सेटो का स्वागत सम्मान किया गया तथा गायक कलाकार द्वारा कबीरी भजनो के माध्यम से ज्ञान रूपी गंगा का रसपत कराते हुए कबीर के मार्ग कबीर के मार्ग पर चलने को बताया और सैकडो श्रद्धालुओं ने भण्डारे ने का प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम की संमोजिग श्रीमती कमला देवी कुवार ने सभी अक्तगणो और सेतो का आभार व्यक्त किया सेवाभाव समिति में मुख्य भूमिठा देवेन्द्र कुमार भारती, योगेन्द्र कुगर एड, ज्ञानेन्द्र कुमार व्यापाम शिक्षक, रामकृष्ण नाथ की रही।
यातायात नियमों का पालन करने के लिए करें प्रेरित
- महिला महाविद्यालय में हुआ आयोजन
बांदा। राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित किए गए सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई और उन्हें यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया गया। महिला महाविद्यालय में पिछली 19 मई से आगामी 18 जून तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत कालेज की प्राचार्य डा.दीपाली गुप्ता एवं सह नोडल अधिकारी डा. विनय कुमार पटेल के निर्देशन पर कॉलेज परिसर में सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी छात्राओं एवं कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाओं व कर्मियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी को यातायात के नियमों का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि वाहन का प्रयोग करते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, ताकि किसी भी संभावित सड़क हादसे से बचा जा सके। इस अवसर पर डा. सबीहा रहमानी, डा.ज्योति मिश्रा, डा.मोहम्मद अफजल, डा.अस्तुति वर्मा, डा.नीतू सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.