परमवीर चक्र विजेता के स्वागत कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरू/बांदा। गुरूवार को परमवीर चक्र से सम्मानित यदुकुल रत्न योगेन्द्र यादव के आगमन हेतु विशाल जनसभा आयोजित करने के लिए कृष्णा ढाबा, मेडिकल कालेज बांदा में तैयारियों हेतु यादव महासभा के जिलाध्यक्ष देवराज यादव के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई है जिसमें कार्यक्रम की अग्रिम गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें सभी की सहमति से निर्णय लिया गया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरी योजना बनाई गई। बैठक का कुशल संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डी आर यादव ने किया इस मौके पर पूर्व जिला कारागार निरीक्षक आ शरद यादव, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सपा मिश्रीलाल यादव जी, जिला संगठन मंत्री एड राकेश यादव, महामंत्री रूप सिंह यादव, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष यादव महासभा राजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष मूलचन्द्र यादव, जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ महेन्द्र सिंह यादव, पूर्व फौजी कमलेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष तिन्दवारी रामकरन यादव प्रधान जी, प्रदीप यादव, रंजीत बुक डिपो वाले, वीरू यादव आदि मौजूद रहे।
गलौली खदान में सीमा क्षेत्र से बाहर हो रहा अवैध खनन
- आप नेता चुनाले ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- कार्यवाही न होने पर आप नेता ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
बांदा। खनिज निदेशक रोशन जैकब की सख्ती के बाद भी खनन माफिया सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। गलौली बारा खदान में दबंग खनन कारोबारी पूर्व प्रधान की सरपरस्ती में जमकर अवैध खनन कार्य सीमा क्षेत्र के बाहर किया जा रहा है। इस खदान में सीएम योगी आदेशों को धता बताते हुए रोजाना ओवरलोड ट्रकों में भरकर रात के अंधेरे में फर्राटा भर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले ने पैलानी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गलौली खदान का सीमांकन कराते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कार्यवाही न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। पैलानी के नवागंतुक एसडीएम को दिये ज्ञापन में आप नेता पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले ने बताया कि गलौली बारा खदान में खनन नीति को तार-तार करते हुए खनन कार्य किया जा रहा है।
इतना ही नहीं इस खदान में निर्धारित पट्टा की भूमि से बाहर ग्राम सभा की भूमि में मनमाने तरीके से खनन कार्य को किया जा रहा है। अवैध खनन के साथ-साथ गलौली खदान में रोजाना सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों के जरिये रात में सीएम के आदेशों की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है। खनिज निदेशक को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यहां के खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता को लखनऊ निदेशालय में अटैच किये जाने के बाद भी यहां के खनन माफिया सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा आप नेता ने पांटून के पुल के ठेकेदार और गलौली खदान संचालक पर सगे रिश्तेदार होने के आरोप लगात हुए कई सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने एसडीएम से कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने एसडीएम के साफतौर पर कहा कि यदि कोई कार्यवाही नहीं होती वह जल्द ही आमरण अनशन करने के बाध्य होंगे।
भाजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनाः संतोष गुप्ता
- भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में कई प्रस्ताव हुए पेश
बांदा। गुरूवार को जिला भाजपा कार्यालय सभागार में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की आवश्यक बैठक में जहां राजनैतिक तथा कृषि प्रस्ताव पेश किए गए, वही अनुशासन और संगठन , सरकार और संगठन विषय पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला कार्यसमिति की आवश्यक बैठक में सर्वप्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह द्वारा स्वागत भाषण किया गया। बैठक में जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता ने 3 पन्ने का राजनैतिक प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी और हम अल्प समय में आर्थिक, भौतिक एवं आध्यात्मिक शक्ति के पुनः संवर्धन के साथ, विश्व गुरु के अपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। प्रस्ताव का समर्थन करते हुए क्षेत्रीय सह संयोजक चुनाव प्रबंधन अजीत प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मोदी जी के 8 वर्ष के कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास प्रभावी रूप से देखने को मिला है।
राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता द्वारा कृषि प्रस्ताव पेश करते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार बनने के बाद से किसानों की आय दोगुनी करने के संबंध में हर तरह के उपाय किए गए हैं। हम इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल ने अनुशासन और संगठन विषय पर बोलते हुए कहा कि मर्यादाओं को समझना और उनका परिपालन करना अनिवार्य होता है। जो आपने को मानवी गरिमा से सुसज्जित अनुभव करते हैं। विचारशीलों को अपनी समस्त क्षमताओं को अनुशासन के अनुबंधों में बांधना पड़ता है। इसी आधार पर वे अपनी क्षमताओं का सही सदुपयोग करते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हैं और अपने संकल्पों को सफल बनाने में समर्थ होते हैं।
बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने सरकार और संगठन विषय पर बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का मुख्य काम है पार्टी की विचारधारा का विस्तार तथा सरकार की विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना। हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं ने संगठन और सरकार के बीच की कड़ी बनकर सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि आज सरकार और संगठन के साथ-साथ अनुशासन और संगठन विषय सभी कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। सरकार और संगठन के तालमेल से ही हम समाज और राष्ट्र की सच्ची सेवा कर सकते हैं।
बैठक को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल तथा अशोक त्रिपाठी जीतू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बैठक का संचालन जिला महामंत्री अखिलेशनाथ दीक्षित द्वारा किया गया जबकि जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, रामकरण सिंह बच्चन, मनोज पुरवार, धर्मेंद्र त्रिपाठी, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी,सीताराम वर्मा, डॉक्टर देवेंद्र भदौरिया, संतु गुप्ता, डॉक्टर पी एन वर्मा, डॉ रामराज गुप्ता आनंद, रागिनी शिवहरे, उत्तम सक्सेना, राजर्षी शुक्ला, राकेश सिंह चौहान,धनंजय करवरिया, रमेश चंद्र पांडे,अमित निगम, राजा दीक्षित, आनंद त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, सुधीर त्रिवेदी, सचिन अग्निहोत्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सामूहिक विवाह का आयोजन आज
बांदा। जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाद योजनान्तर्गत जिले में 210 जोड़ां का सामूहिक विवाह कार्यक्रम 10 जून को शहर के डीएवी महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक विवाह में 92 जोड़े अनुसूचित जाति के, अन्य पिछड़ा वर्ग के 113, सामान्य वर्ग 02 व अल्पसंख्यक वर्ग 3 जोड़े शामिल हैं। उन्होनें आगे बताया कि वैवाहिक जोड़ों को प्रति जोड़ा 35000 रूपया कन्या के बैंक खाते में तथा 10000 कीमत का विवाह संस्कार के लिए कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन, मोबाइल, ट्राली बैग आदि उपचार के रूप में दिया जायेगा। इसके अलावा प्रति जोड़े के विवाद के आयोजन में 6000 रूपये व्यय किया जायेगा।
नटराज महाविद्यालय की परीक्षाए 11 से
बांदा। नटराज संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यलय की संगीत की विभिन्न विधाओं की प्रयोगात्मक परीक्षा 11 जून को तथा ध्रुपद मंगलगान का विशेष कार्यक्रम 12 जून को आयोजित किया जाएगा। महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि संगीत की 11 जून को आयोजित होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा में 187 कला विद्यार्थी जिनमें प्रवेशिका से लेकर प्रभाकर तक के हैं, शामिल होंगे। यह प्रयोगात्मक परीक्षा पखावज, शास्त्रीय गायन, तबला, गिटार, शितार, बांसुरी, हारमोनियम, कथक नृत्य, भरतनाट्यम विषय के विद्यार्थियों की आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 12 जून को आजादी के अमृत महोत्सव पर ध्रुपद मंगलगान का वृहद आयोजन संपन्न होगा। जिसमें ध्रुपद सम्राट पं. विनोद द्विवेदी, आयुष द्विवेदी व अवधेश द्विवेदी अपनी कला का परिचय देंगे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.