बांदा जनपद की दो मुख्य खबरों को पढ़ें एक नजर में



शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की केन नदी की सफाई

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। सोमवार को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के स्थापना दिवस पर केन नदी आरती स्थल व स्कूल सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला बादा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के 10 वें स्थापना दिवस पर केन नदी आरती स्थल की सफाई की । इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द्र कुशवाहा ने बताया कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए न ही किसी को गन्दगी फैलाने देना चाहिए। कहा कि नदियो को साफ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। सरकार को भी इसके लिए सख्त कदम उठाना होगा। गौ गंगा की रक्षा करना उनकी देखरेख साफ-सफाई करवा सभी का सकल्प होना चाहिए। इस मौके पर मनोज सिंह, राजेश पवन कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।

भाजपाईयों ने राशन की दुकान से कार्ड धारकों को दिया राशन

बांदा। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के नाम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के अंतर्गत मंगलवार को जनपद की चारों विधानसभाओं में 307 सरकारी राशन की दुकानों में 5665 लाभार्थियों को राशन वितरित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जनपद की राशन की दुकानों में भाजपा जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों ने जाकर लाभार्थियों को राशन वितरित किए। बांदा उत्तरी तथा दक्षिणी मंडल की सरकारी राशन की दुकानों में आयोजित किए गए कार्यक्रमों में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कल्लू सिंह राजपूत कार्यक्रम संयोजक, राजेश सेन कार्यक्रम सह संयोजक तथा शेलेंद्र जायसवाल क्षेत्रीय सह संयोजक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ