आईटीआई में पेड़ों पर बांधे जलपात्र व घोंसले
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। राजकीय आईटीआई विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके मौर्या एवं अधीनस्थ स्टांप कर्मचारी तथा छात्राओं एवं छात्रों के साथ राष्ट्रीय तिरंगा वितरण समिति के द्वारा चलाए जा रहे पक्षी बचाओ अभियान में उत्साह जनक सहभागिता करते हुए विद्यालय परिसर के पेड़ पर लकड़ी के घोंसले में दाना तथा मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर बांधा। तथा लोगों से पक्षियों को बचाने की अपील की है। इस आयोजन में अभियान संयोजक शोभा राम कश्यप एवं सहयोगी वशीम हैदर बांदा भी सहभागी रहे।
अधिवक्ता संघ पैलानी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ
- जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने 10 लाख देने की घोषणा किया
बांदा। गुरूवार को तहसील सभागार पैलानी में पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सिंह की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह गौर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने सरस्वती माता एवं भारत माता की चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह,तहसीलदार तिमिराज सिंह, नायब तहसीलदार कमलेश कुमार तथा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव राकेश कुमार सिंह राजेश द्विवेदी रणवीर सिंह चौहान कमलेश त्रिपाठी शैतानी राम अशोक दीक्षित एडवोकेट एवं ब्लाक प्रमुख तिंदवारी के प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं गणमान्य व्यक्ति पत्रकार उपस्थित रहे नेहा तथा शालिनी ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत गाये प्रमुख वक्ताओं ने शपथ ग्रहण के बाद समारोह को संबोधित किया।
पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने तहसील में शौचालय तथा लघुशंकालयं की व्यवस्था करने तथा बार भवन के लिए स्थान देने की मांग की नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम किशोर पाल ने अपने संबोधन में कहा संघ का चुनाव फरवरी के महीने में हो चुका था लेकिन ने इस पर पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बार एसोसिएशन भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने उनका विशेष आभार व्यक्त किया और बताया कि हमें इसकी जरूरत थी यदि इसी प्रकार सहयोग मिलता रहा तो पैलानी तहसील में बार और बेंच में कोई अंतर नहीं होगा लोगों को न्याय दिलाने में हम लोग किसी प्रकार की कसर नहीं रखेंगे कार्यक्रम का संचालन श्री सत्यदेव अवस्थी एडवोकेट जी ने किया बाद में कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
जिला पंचायत से बनी पुलिया पाकर ग्रामीणों के चेहरों में झलकी खुशी की नजर
बांदा। जिला पंचायत के वार्ड आठ अंतर्गत ग्राम पंचायत भिडौरा में वर्षा ऋतु के दौरान बाधित रहने वाला बजरंगबली मंदिर तक जाने वाला मार्ग को नवनिर्मित पुलिया का उद्घाटन आज जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल एवं निर्वाचित सदस्य भारत सिंह की अध्यक्षता में 15 वित्त आयोग योजना के अंतर्गत गांव के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस पुलिया का उद्घाटन कर किया इस मौके पर ग्राम प्रधान व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
साथ ही पंचायत भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग में भी जिला पंचायत सदस्य ने प्रतिभाग किया ग्राम वासियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का आदेश दिया। भारत सरकार और प्रदेश सरकार की चल रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी भरत सिंह ने किसानों को बताया। आपको बता दें ग्राम भिडौरा से बजरंगबली के पावन स्थल तक जाने वाला यह मार्ग वर्षा ऋतु के दौरान बाधित रहता था जिसके साथ ही किसानों के खेतों में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न होती थी।
लेकिन इस पुलिया के बन जाने से अब ग्रामीणों को आवागमन में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा किसानों के खेतों में जो जलभराव की समस्या उत्पन्न होती थी वह भी अब नहीं होगी जिस कारण समस्त ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है पुलिया बन जाने से जहां एक तरफ ग्रामीणों में बाहरी खुशी का माहौल है जिस कारण गांव के समस्त लोगों ने अपने क्षेत्र से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.