सैनिक सम्मेलन में एसपी ने सुनी पुलिस कर्मियों की समस्याएं
- सराहनीय कार्य करने वालों को एसपी ने किया सम्मानित
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया । सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्तव्यनिष्ठ और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया । सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आगामी त्यौहारों के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटर, ईनामिय, टाप टेन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वाले अपराधियों पर त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
मांगने में थी हिचकिचाहट, कंडोम बाक्स से मिली राहत
- कंडोम बाक्स में 24 घंटे रहती है उपलब्धता
- सीएचसी में शौचालय व प्रसव केंद्रों के बाहर लगा बाक्स
बांदा। मेडिकल स्टोर से लोगों के सामने कंडोम खरीदने में जिन लोगों को संकोच या हिचकिचाहट होती थी उनके लिए राहत की बात है। इसके लिए सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंडोम पेटिका (कंडोम बाक्स) की व्यवस्था की गयी है। यहां से 24 घंटे कभी भी निःशुल्क कंडोम प्राप्त किया जा सकता है। इस व्यवस्था से जहां एक ओर लोगों को शर्म और संकोच का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं उनकी जेब भी ढीली नहीं होगी और महिलाओं को अनचाहे गर्भ से छुटकारा भी मिलेगा।
जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लकड़ी से बने बॉक्स में कंडोम के पैकेट भरकर ऐसी जगह लगाये गए हैं, जहां सभी की पहुंच भी हो और उनकी गोपनीयता भी बनी रहे। कंडोम बॉक्स खाली होने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुनः इसे भर देते हैं और यह चक्र चलता रहता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव का कहना है कि गर्भावस्था को रोकने के साथ ही संक्रमण को रोकना और यौन व प्रजनन स्वच्छता में सुधार करना पुरुष की भी जिम्मेदारी है। इसके लिए परिवार नियोजन का एक मात्र अस्थायी साधन “कंडोम” अधिकतर लोगों के लिए उपयुक्त है और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है।
इसकी उपलब्धता आमजन तक आसान हो, इसके लिए जनपद के 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंडोम पेटिका (कंडोम बाक्स) की व्यवस्था की गयी है। यहां प्रसव केंद्रों और शौचालय के बाहर भी कंडोम बाक्स लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2020-21 में जहां 1.87 लाख कंडोम की खपत थी वहीं 2021-22 में बढ़कर 2.14 लाख से अधिक हो गयी।
मेडिकल स्टोर से लेने में होती थी हिचकिचाहट
नरैनी ब्लाक के 32 वर्षीय पुष्पेंद्र वर्मा की शादी छह साल पहले हुई थी। उनकी चार साल का बेटा है। अभी वह बच्चा नहीं चाहते हैं। इसके लिए वह पिछले तीन साल से कंडोम का उपयोग कर रहे हैं। पुष्पेंद्र बताते हैं कि दुकान या मेडिकल स्टोर पर कंडोम खरीदने में हिचकिचाहट लगती थी। लेकिन अब अस्पताल में कंडोम पेटिका लग जाने से इसे 24 घंटे में कभी भी ले सकता है।
तीन दिन में दूर होगा रनखेरा का अंधेरा
- नरैनी एसडीएम ने जूस पिलाकर समाप्त कराया अनशन
बांदा। पिछले तीन दिनों से शहर के अशोक लाट में रनखेरा ग्राम की विद्युत समस्या को लेकर चल रहे अनशन को तीसरे दिन नरैनी एसडीएम ने आश्वासन देकर अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवा दिया है। नरैनी एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि तीन दिन में समस्या का समाधा करा दिया जायेगा। जानकारी के अनुसार नरैनी उप जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 3 दिन में लाइट की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा इस आश्वासन पर समाजसेवी और पत्रकारों ने अनशन को खत्म कर दिया है।
ब्लाक नरैनी जिला बांदा ग्राम रनखेरा गांव में करीब 15 सालों से बिजली की समस्या थी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लाइट नहीं थी एससी बस्ती और यादव बस्ती में लाइट ना होने के कारण पत्रकारों और समाजसेवियों ने कई बार जिलाधिकारी बांदा को ज्ञापन दिया बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की लाइट की समस्या का समाधान कराएं लेकिन अधिकारियों ने हर बार अनदेखा किया बीते कुछ दिन पहले यानी 16 जून को जिलाधिकारी को फिर से लिखित में अवगत कराया कि लाइट कि समस्या का समाधान कराया जाए लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों ने हर बार अनदेख।
किया इससे परेशान होकर के समाजसेवी एवं पत्रकार एवं रामकिशोर उपाध्याय एवम शालिनी सिंह पटेल, रन खेरा ग्राम प्रधान दिनेश सिंह पटेल एवम विद्यालय के बच्चों सहित 25 जून से से अशोक लॉट में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया था जैसे ही आज यानी 27 जून को आमरण अनशन शुरू किया वैसे ही नरैनी उप जिलाधिकारी राघवेंद्र पटेल ने आकर अनशन को खत्म कराया जूस पिलाकर के और आश्वासन दिया कि 3 दिन के अंदर ट्रांसफार्मर लग जाएगा। लाइट के पोल लग जाएंगे जो भी लाइट से संबंधित समस्या होगी उक्त समस्या का समाधान कराया जाएगा। नैरैनी उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद समाजसेवी एवं पत्रकारों ने अनशन को खत्म कर दिया।
आधा सैकड़ा नोडल अधिकारियें की मौजूदगी में जनपद में चला ‘जल कुम्भी हटाओ, तालाब बचाओ’ अभियान
- जिलाधिकारी सहित अधिकारियों ने तालाबां से हटाई जलकुंम्भी
बांदा। सोमवार को पूरे जनपद में ’’जल कुम्भी हटाओ-तालाब बचाओ’’ अभियान के तहत जनपद के 50 तालाबों में नोडल अधिकारी नामित करते हुये वृहद सफाई अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा ब्लाक प्रमुख बड़ोखर श्री स्वर्ण सिंह’’ सोनू’’, उपायुक्त मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, यादुवेन्द्र सिंह, सुश्री श्वेता साहू एवं श्री विकास यादव, डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु), जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी बड़ोखर अरूण पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, सदस्य जल प्रबन्धन समिति, नीति आयोग, भारत सरकार, ग्राम प्रधान डिंगवाही सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग के साथ ग्राम पंचायत डिंगवाही में गोद लिये बड़ा तालाब में तालाब के अन्दर जाकर लगातार 04 घण्टे तक लगातार तालाब से जल कुम्भी को निकाल कर तालाब की सफाई की गई।
जिलाधिकारी द्वारा पत्रकार बन्धुओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि अत्यधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री के द्वारा आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर आज जनपद के 82 अमृत सरोवरों को चिन्हित किये गये है और उनका जीर्णाद्धार किया जा रहा है। आज ’’जल कुम्भी हटाओ-तालाब बचाओ’’ अभियान के अन्तर्गत 50 तालाबों जिनमे अत्यधिक जल कुम्भी से पटे हुये है उनकी सफाई एवं जीर्णाद्धार हेतु सफाई अभियान चलाया गया। सभी 50 तालाबों में जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुये ’’जल कुम्भी हटाओ-तालाब बचाओ’’ अभियान के तहत तालाबों से जल कुम्भी को हटाने हेतु सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि जल कुम्भी तालाब के पानी को सोख लेती है और अपने को हरा भरा कर लेती है। जिसके कारण धीरे-धीरे तालाब सूख जाता है।
तालाबों के सूख जाने के कारण पशुओं के पीने के लिये, ग्रामवासियों के सिंचाई के लिये आदि के लिये पानी नहीं मिल पाता है। साथ ही कहा कि तालाबों से जल कुम्भी हट जाने के बाद पर्यावरण भी स्वच्छ होगा और वर्षा का जल एकत्र होगा और तालाब की भूमि को सीचिंत करेगा। ’’जल कुम्भी हटाओ-तालाब बचाओ’’ अभियान के पश्चात् जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह’’ सोनू’’, उपायुक्त मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, श्री यादुवेन्द्र सिंह, सुश्री श्वेता साहू एवं श्री विकास यादव, डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु), जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी बड़ोखर अरूण पाण्डेय, श्री उमाशंकर पाण्डेय, सदस्य जल प्रबन्धन समिति, नीति आयोग, भारत सरकार के साथ प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही की प्रधानाध्यापक श्रीमती आशा कोटार्य द्वारा विद्यालय में तैयार किये गये एम0डी0एम0 को खाया गया तथा स्वादिष्ट भोजन की प्रशंसा की गई।
इस अभियान के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा रेउना के ककरहा तालाब, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) बांदा उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा मवई बुजुर्ग के गुसाई तालाब, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव द्वारा भभुवा भरौहा तालाब, उप जिलाधिकारी बांदा सुधीर कुमार द्वारा तिन्दवारा के घुटइंया तालाब, नगर मजिस्ट्रेट बांदा केशवनाथ गुप्ता द्वारा अहार के कनखी तालाब, उपजिलाधिकारी बबेरू सुरभि शर्मा द्वारा भभुवा के किशनुवा तालाब, उपजिलाधिकारी अतर्रा लाल सिंह यादव द्वारा कुर्रही के नगरी तालाब, उपजिलाधिकारी नरैनी रावेन्द्र सिंह द्वारा आउ में धोबिन तालाब, उपजिलाधिकारी पैलानी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पलरा के गब्बा तालाब, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ए0के0बघेल द्वारा ग्राम बंडे में पठकन तालाब, जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्ररहमान द्वारा खरौली में अकुरारी तालाब, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 के0के0पाण्डेय द्वारा ग्राम अकोना में बड़ा तालाब में सहित कुल 50 नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने आवंटित तालाबों में जाकर ’’जल कुम्भी हटाओ-तालाब बचाओ’’ अभियान के तहत जल कुम्भी को हटाकर सफाई अभियान चलाया गया।
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल
- जिला मुख्यालय समेत तहसीलों में किया जोरदार प्रदर्शन
बांदा। भाजपा सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के तहत सेना होने वाली भर्ती के विरोध में कांग्रेसियों ने जिला और तहसील मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। सोमवार को कलक्ट्रेट में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
केंद्र सरकार की सेना में युवाओं की भर्ती के लिए शुरु हुई अग्निपथ योजना का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को जिला और तहसील मुख्यालयों में कांग्रेसजन एक बार फिर से सड़क पर उतर पड़े। जिला मुख्यालय स्थित सदर तहसील में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे ‘लालू’ की अगुवाई में धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इसमें कहा है कि केंद्र सरकार साजिश के तहत इस तरह से सेना में भर्ती कर रही है।
यह देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए ठीक नहीं है। कई सालों से स्थाई सेवा के अवसर की बाट जोह रहे देश और प्रदेश युवाओं को कथित तदर्थ रोजगार योजना के जारी होने से गहरा आघात लगेगा। केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद युवा वर्ग में रोष व्याप्त है। केंद्र सरकार का यह जल्दबाजी में उठाया गया कदम है। सेना और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में सनी पटेल, सीमा खान, राजेश गुप्ता, अफसाना बेगम, संतोष द्विवेदी, अंबिका प्रसाद, गंगा, केशव पाल, धीरेंद्र पटेल, अशोक वर्धन कर्ण, अशरफ उल्ला रंपा, नाथूराम सेन, अल्लारक्खू, छेदीलाल धुरिया, पंकज त्रिपाठी, वारिस अली शब्बीर सौदागर आदि शामिल रहे। उधर, अतर्रा तहसील में पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्र की अगुवाई में सूरज बाजपेई, कैलाश बाजपेई, जगदीश गुप्ता, अविरल पांडेय निसार अहमद आदि ने ज्ञापन सौंपा। बबेरु में उपजिलाधिकारी को गजेंद्र पटेल, गंगा विष्णु मिश्रा, निर्भय सिंह पटेल, गेंदा प्रसाद यादव, पंकज शिवहरे और पैलानी में उपजिलाधिकारी को द्वारिकेश मंडेला, जगन्नाथ सिंह, शशिकांत अवस्थी, सुनीता यादव, गया प्रसाद आदि ने प्रदर्शन के बीच ज्ञापन सौंपा।


.jpeg)



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.