श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जिले के असंद्रा पुलिस ने क्षेत्र के मवईया गांव मोड़ से चार मार्फीन तस्करों के पास से 102 ग्राम मार्फिन बरामद करते हुए उन पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार असंद्रा थाना क्षेत्र के मवईया गांव मोड़ के समीप पुलिस गश्त के दौरान बाइक समेत चार संदिग्ध युवकों को देखकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की।
पुलिस पूछताछ में चारों युवकों में अफसार पुत्र असगर अली व खुबेब पुत्र मो. नसीम मोहल्ला हसनपुर वार्ड कस्बा थाना सुबेहा तो इसी थाना के हवेली वार्ड कस्बा निवासी मो. रुकसार पुत्र मो. ताहिर के साथ अंसद्रा थाना क्षेत्र के पूरे ऊंचे टांडा गांव निवासी राम धीरज शुक्ल पुत्र स्व. राम उजागर होना बताया है।
पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपियों के जामा तलाशी में 102 ग्राम मार्फिन व बाइक बरामद हुई। चारों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गुरुवार को जेल भेजा है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर नीतीश कुमार श्रीवास्तव, दरोगा जैद अहमद व मनोज, इमरान समेत अन्य टीम शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.