राजेश कुमार शास्त्री, ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर। एनडीआरएफ एव आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिद्धार्थ नगर द्वारा तहसील सभागार इटवा में आपदा से बचाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम को तहसील सभागार इटवा में एसडीएम इटवा अभिषेक पाठक की अध्यक्षता मे सम्पन्नन हुआ। मिली सूचना के मुताबिक जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन के दिशा-निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक तहसील और ब्लॉक स्तरीय फ्रंटलाइन वर्कस का आपदा से बचाव का प्रशिक्षण एन.डी.आर.एफ. द्वारा दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 2 जुलाई को तहसील सभागार इटवा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का श्री गणेश कर लोगों को लाभान्वित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान NDRF की संरचना एवं कार्यशैली व आपदा प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दीया गया, तत्पश्चात मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए आपदा से पूर्व, दौरान और बाद में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी तथा बाढ़ के दौरान जीवन सुरक्षा हेतु स्थानीय संसाधनों से निर्मित रक्षक जैकेट बनाने का तरीका, सांप काटने पर दीये जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा भूकंप, भूस्खलन जैसी आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया।
आपदा के दौरान या सामान्य जीवन में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकना, फैक्चर को स्थायित्व प्रदान करना, जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस या हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए घरेलू सामानों के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका, डूबे हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने का तरीका, आकाशीय बिजली से बचने का तरीका बताया गया। इस कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार धर्मबीर भारती, नायब तहसीलदार महेश कुमार, तहसील स्टाफ, शिक्षामित्र, अध्यापक, ग्राम प्रधान, लेखपाल, सेक्रेटरी एवं आपदा मित्र आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.