बांदा जनपद की 11 खबरों को पढ़ें एक नजर में



सावन के पहले सोमवार को खेरापति धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

अतर्रा/बांदा। सावन के प्रथम सोमवार को कस्बे के खेरापति गौरा बाबा धाम में जहां एक और श्रद्धालुओं का सुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए तांता लगा रहा बाबा के भक्तों ने बेलपत्र धतूर फल आदि चढ़ाकर वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर मंगल की कामना की वही देर शाम तक कस्बे के शिवालय हर हर महादेव शंभू, काशी विश्वनाथ गंगे के उद्घोष के साथ गूंजते रहे। सावन के प्रथम सोमवार को कस्बे के सभी शिवालय भक्तो से गुलजार रहे नगर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम जो खेरापति के नाम से जाना जाता है सुबह 4 बजे से ही सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं का सैलाब दर्शन के लिए उमड़ पड़ा लोग हाथों में बेलपत्र फल फूल लेकर शिवलिंग में धतूर आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना कर मन की मुरादे मांगी हुआ।

बाबा से सभी विघ्नों को दूर करने की कामना की देर शाम तक खेरापति धाम हर हर महादेव शंभू के उद्घोष के साथ गूंजता रहा मंदिर के महंत पुरुषोत्तम दास महाराज उर्फ मुन्ना भैया ने कहा कि सावन में बाबा के दर्शन पूजन से मनुष्य की सभी मनोकामना पूरी होती है। वह सभी क्लेश विघ्नों का नाश होता है। इसी प्रकार कस्बे के अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ जमा रही जगह-जगह लोगों ने पूजा अर्चना की वहीं महिलाओं ने घर घर सावन के प्रथम सोमवार में उपवास रखकर बाबा के विधिवत पूजा अर्चना की।

सावन मास के प्रथम सोमवार को मंदिरों पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब पुलिस रही मुस्तैद

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे पर प्रसिद्ध मां मढ़ी दाई मंदिर पर आज सावन के पहले सोमवार को सुबह से दोपहर12 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। वही सावन मास को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस बल भी लगाया गया है जिसमें महिला कांस्टेबल दो एस आई कांस्टेबल सहित फायर बिग्रेड के जवान भी मौजूद रहे। कस्बे के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां मढी दाई मंदिर पर आज सावन मास के पहले सोमवार पर सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं की मंदिर पर पहुंच रही है। जिसमें हजारों की संख्या पर श्रद्धालु पहुंच कर जलाभिषेक बेलपत्र फूल चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर रहे। वही लोगों का मानना है, कि इस मंदिर पर जो भी भक्त श्रद्धा भाव के साथ आता है। उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। यह मंदिर मां मढी दाई के नाम से जाना जाता है। और जो दिव्य मूर्ति है, वह जमीन से निकली हुई है। मूर्ति शिवलिंग की तरह दिखती है, जो पंचमुखी है लोग इसको मां मढ़ी दाई के नाम से भी गांव के लोग पूजते हैं। और अन्य गांव से जनपदों से और प्रदेश से लोग पूजा अर्चना करने के लिए इस मंदिर पर आते हैं।

मंदिर संचालक गुलाब चंद्र उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि ऐसी दिव्य मूर्ति पूरे भारत में नहीं मिलेगी। इसी तरह की मूर्ति नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर पर स्थापित है। जिससे अन्य प्रदेशों से लोग भी यहां पर दर्शन करने आते हैं। सावन मास का आज पहला सोमवार है, जो लोग एक माह तक पूजा-अर्चना करने के लिए यहां पर आते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में दो उपनिरीक्षक,12 कांस्टेबल और 4 महिला कांस्टेबल सहित फायर बिग्रेड के जवान भी लगाए गए हैं। ताकि सावन मास को देखते हुए किसी भी प्रकार का बलवा या उपद्रव न हो सके, इसको देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक के द्वारा मंदिर परिसर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया हैं।

एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तु उन्मूलन कार्यक्रम संपन्न हुआ

बांदा। सोमवार को 60 यूपी एनसीसी बटालियन फतेहपुर के आधीन संचालित आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा की एनसीसी इकाई के कैडेटों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का परित्याग करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन मेजर मिथिलेश कुमार पांडे के दिशा निर्देशन में हुआ जिसका नेतृत्व चीफ ऑफीसर मंगल प्रसाद ने किया कार्यक्रम में 80 कैडेटों ने प्रतिभाग किया मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने कैडेटों को संबोधित करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुएं पर्यावरण के लिए हानिकारक होती हैं तथा जल स्तर को कमजोर करती अतः ऐसी वस्तुओं के प्रयोग से हमें बचना चाहिए।

उसकी जगह में कपड़े अथवा जूट से बने थैले आदि का प्रयोग हम करें और अपने पर्यावरण को संरक्षित करें चीफ ऑफीसर मंगल प्रसाद के नेतृत्व में विद्यालय के बाहरी परिसर में कैडेटों ने मैदान में फैली प्लास्टिक को इकट्ठा कर साफ सफाई किया और लोगों को स्वच्छता तथा एकल उपयोग प्लास्टिक की वस्तुओं का परित्याग करने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया इसमें सीनियर का डेट रमन सिंह नरेंद्र कुमार पंकज कुमार अंशु निगम इसरार आदि का विशेष सहयोग रहा।

स्कूलों में लागू की जाये बैग पालिसी

  • भाजपा नेता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

बांदा। स्कूलों में भारत सरकार द्वारा बनाई गई स्कूल बैग पॉलिसी 2020 को भारत वर्ष के सभी निजी शिक्षण संस्थानों में लागू करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को विस्तृत वर्णन करते हुए पत्र लिखा गया था। जिसमे कहा गया था की प्रतिदिन स्कूल शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाने वाले मासूमों के नाजुक कंधो में मनमानी कॉपी किताब का बोझ तले दब गए हैं। शारीरिक और मानसिक विकृति पैदा हो सकती है।  

देश के प्रधान मंत्री जी को भेजे गए पत्र पर सुनीता शर्मा अनु सचिव शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने अपने पत्र संख्या एफ 14-1/2022 दिनाक 7 जुलाई 2022 भेजते हुए अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा भारत वर्ष के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया है कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की भांति स्कूल बैग पॉलिसी 2020 लागू किया जाए ताकि बच्चो के स्कूल बैग हल्के हो जाए और प्रत्येक बच्चा स्कूल शिक्षा और होम वर्क को आनंदित होते हुए ग्रहण कर सके।  

विदित रहे कि यह पत्र माननीय प्रधान मंत्री जी के कार्यालय से 5मई 2020को शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली भेजा गया था। भारतीय जनता पार्टी के जीतू भाई ने उम्मीद जताई है और नौनिहालों के नाजुक कंधो पर भारी पड़ रहा स्कूल बैग को हल्का करने की दिशा में निर्णायक भूमिका राज्यों के शिक्षा मंत्री द्वारा निभाई जायेगी ताकि बच्चे और उनके माता पिता को भी आर्थिक रूप से लाभ हो।

यदि एक सप्ताह और वर्षा नहीं हुई तो जनपद होगा सूखा ग्रस्त घोषितः डीएम

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सूखे एवं बाढ़ के संभावित समीक्षा बैठक

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्भावित सूखे एवं बाढ को दृष्टिगत रखते हुए सूखे एवं बाढ से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूर्व से सुनिश्चित किये जाने सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आगामी एक सप्ताह के अन्दर अगर वर्षा नही होती है, तो जनपद को सूखा ग्रस्त घोषित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जून माह में औसत वर्षा लगभाग 73.3 एम0एम0 होना चाहिए जिसके सापेक्ष माह जून, 2022 में औसत वर्षा 20.01 एम0एम0 हुई है एवं जुलाई माह में औसत वर्षा 300.7 एम0एम0 के सापेक्ष माह जुलाई, 2022 में 16 जुलाई तक औसत वर्षा 4.4 एम0एम0 हुई है।

जिलाधिकारी श्री पटेल ने सूखे की स्थिति में होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि संक्रामक रोंगो एवं महामारियों से बचाव हेतु प्रतिरोधात्मक टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखी जायें। उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं जनपद वासियों से अपेक्षा किया कि 18 वर्ष से 45 आयु वर्ष के बीच जिन्होंने बूस्टर डोज नही लिया है वे शीघ्र बूस्टर डोज लगवा लें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सूखे की कार्ययोजना की तैयारी शासनादेशों के अनुरूप कर ली जाए। 

लेखपालों द्वारा सूखे से प्रभावित क्षेत्र का आकलन सूखे से बचने के लिए कृषि प्रधान क्षेत्रों में चारागाह तथा दुग्ध उद्योग का विकास करने के लिए कृषकों को लेखपालों द्वारा प्रोत्साहित करना तथा सूखे से निपटने के लिए ऐसे फसलों को उपजाया जाना चाहिए जो शुष्क इलाकों में पैदा की जा सकें जिनमें पानी की आवश्यकता कम हो। जिलाधिकारी ने कहा कि कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि अग्नि काण्ड की घटनाओं को रोकने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। जनपद में शुद्धपेय जल की व्यवस्था हेतु हैण्डपम्प, ट्यूबबेल, स्टैण्ड पोस्ट, कुआं, समरसेबल जो कुओं में स्थापित है तथा जो खराब दशा में हैं, उन्हें तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी जल संस्थान को निर्देश दिये कि जो टैंकर खराब दशा में हैं उन्हें एक सप्ताह में ठीक कराकर अवगत कराया जाए तथा अधिशाषी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया कि जनपद के जो तालाब सूख गये एवं खाली पडे हुए हैं उन्हें एक सप्ताह के अन्दर नहरें चलवाकर भरवाना सुनिश्चित करें। अधिशाषी अभियंता राजकीय नलकूप को निर्देशित किया कि जनपद में 643 नलकूप हैं, जिनमें 11 खराब बतायें गये जिनकों तीन दिन में ठीक कराकर अवगत कराया जाए तथा यह भी निर्देशित किया कि समस्त नलकूपों के बगल में सोकपिट बनाया जाए तथा समस्त ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत राज अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में प्रधानों एवं सचिवों के माध्यम से हैण्डपम्पों के बगल में सोकपिट बनाया जाए जिससे जमीन का वाटर लेबर न गिरने पाये। 

इसी प्रकार खटान एवं अम्लीकौर पाइप पेयजल परियोंजना की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे से जानकारी प्राप्त की कि कितने गॉवों को उपरोक्त परियोजना से आच्छादित कराने की योजना है, तो बताया गया कि खटान पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत 374 में से 34 गॉवों को 10 अगस्त, 2022 तक आच्छादित कराना है, इसी प्रकार अम्लीकौर में 01 लाख 43 हजार कनेक्शन होने हैं, जिसमें से 4850 कनेक्शन हो चुके हैं 443 लक्ष्य के सापेक्ष 16 गॉवों में 10 हजार कनेक्शन 10 अगस्त, 2022 तक देने हैं, जिसमें से 7500 कनेक्शन को पानी मिल रहा है। सूखे की स्थिति में कमजोर एवं निर्धन व्यक्तियों को खद्यान की उपलब्धता हेतु खाद्य एवं रसद विभाग को निर्देश दिये गये कि खाद्यान की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। 

इसके साथ ही मिट्टी के तेल, डीजल आदि की भी समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को चारे-भूषे की व्यवस्था तथा पशुओं के बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण की व्यवस्था तथा यदि बाढ आती है तो पर्याप्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी जाए। कृषि कार्य हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित व्यवस्था के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायी जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी को निर्देश दिये कि सम्भावित बाढ को देखते हुए सारी व्यवस्थायें पूरी कर ली जायें तथा प्राइवेट नाविकों को पत्राचार कर अपनी-अपनी नावें सही कराने के निर्देश दिये जायें ताकि बाढ के समय किसी प्रकार की आने-जाने की समस्या न रहे।

उन्होंने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं डी0पी0आर0ओ0 को निर्देश दिये कि नगर एवं ग्रामों के नाले एवं नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था करायी जाए ताकि जल भराव की स्थित न हो सके और कीटनाशक दवाओं का छिडकॉव कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव, डी0सी0मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

बच्चों और युवाओं में कोविड टीकाकरण चढ़ा परवान

  • लक्ष्य से भी ज्यादा हुआ जनपद में टीकाकरण
  • सरः बच्चों और बड़ों ने भी टीकाकरण दिखाई दिलचस्पी
  • प्रिकाशन डोज से बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता 

बांदा। कोविड टीकाकरण में शुरूआत में कुछ हिचकिचाते रहे बच्चों ने अब युवाओं और बुजुर्गों को मात दे दी है। जनपद में 12 से 14 वर्ष उम्र वाले बच्चों ने टीकाकरण में जोश दिखाते हुए सरकारी लक्ष्य से भी ऊपर उड़ान भरी है। लक्ष्य के सापेक्ष 104 फीसदी टीकाकरण कराया है। उधर, किशोर अवस्था बालक-बालिकाओं ने पहले डोज में जोरदार दिलचस्पी दिखाते हुए लक्ष्य आंकड़ा 108 प्रतिशत पार कर दिया। दूसरे डोज में भी लक्ष्य पूर्ति के नजदीक जा पहुंचा है। 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवा और प्रौढ़ ने भी टीकाकरण लक्ष्य को लांघ लिया है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष जनपद में 12 से 14 वर्ष उम्र के 76223 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य था। इसके मुकाबले 79536 बच्चो का टीकाकरण किया जा चुका है। यह लक्ष्य सापेक्ष 104.3 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष उम्र वालों के लिए 1,26,203 लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनमें 1,37,007 ने पहला डोज लगवाकर 108.26 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया। दूसरे डोज में अब तक 1,25,365 ने टीके लगवाए हैं। यह 99.34 प्रतिशत है। 

इसी क्रम में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का लक्ष्य 12,76,205 था। लेकिन इससे भी अधिक 13,13,688 लोग पहली डोज ले चुके हैं। यह लक्ष्य का 102.94 प्रतिशत है। इसी तरह दूसरी डोज का लक्ष्य भी प्राप्त किया जा चुका है। 12,76,205 लक्ष्य के मुकाबले 13,15,571 लोगों अब तक दूसरा डोज ले लिया है। यह 103 फीसदी है। 

सीएमओ ने बताया कि उपरोक्त के अलावा प्रिकॉशन डोज के लिए 10.56 लाख लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें अब तक 37,392 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। प्रिकॉशन टीका स्वाथ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, राज्य कर्मचारी और 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को लगाया जा रहा था। लेकिन 16 जुलाई से इसमें 18 प्लस उम्रवर्ग वालों को भी शामिल कर दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी अनुरोग पटेल की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूरा करने को रणनीति बनाई गई। अभियान चलाकर इसे जल्द पूरा किया जाएगा।

शहर के स्वराज कालोनी के रहने वाले पेशे से अधिवक्ता 24 वर्षीय श्रवण कुमार बताते हैं कि 18 प्लस के वैक्सीनेशन की शुरूआत होते ही उन्होंने टीका लगवा लिया था। दोनों डोज लग चुकी है। 16 जलाई को उन्होंने प्रिकॉशन डोज भी लगवा ली है। तीन बार टीका लगवाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा हुआ है। लोगों को आगे आकर प्रिकॉशन डोज लगवाना चाहिए।

गांव चंदवारा में बने गरीब निषाद परिवार का कच्चा मकान 

बांदा। जनपद के पैलानी तहसील के गांव चंदवारा में निषाद परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिए इधर उधर भटक रहा है। जिलाधिकारी को प्रधान अरविंद सिंह व सचिव  के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कौशल्या ने कहा कि प्रधान हमसे रंजिश मानता है इस लिए हमारा विरोध करता रहता है। इस मामले को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई  लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रधान मेरे परिवार को प्रधानमंत्री आवास कालोनी देने के लिए परेशान किया जा रहा है। जब की हम कालोनी पाने पात्र हैं। बहुत गरीब है यदि अच्छी बारिश हुई तो हमारे कच्चे मकान गिर जाएंगे हम बिना घर के हो जाएंगे। प्रधान खुलेआम धमकी दे रहा है कि तुमको कालोनी नहीं दिया जाएगा जो दिखे कर लेना। मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते हैं। हमारे पास पैसा नहीं है की पक्का मकान बना सके। इस लिए जिलाधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर प्रधान व सचिव के ऊपर कार्रवाई करें।इस दौरान भिखनी, पूजा,ननकी, बच्ची देवी , राम सिंह,अजय आदि मौजूद रहे।

खेरापति धाम की क्षतिग्रस्त सड़क से जाने में श्रद्धालु हो रहे परेशान

अतर्रा/बांदा। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के प्रमुख द्वार से लगा नाला चार माह पहले पानी में बह जाने वा सड़क क्षतिग्रस्त होने के बावजूद अब तक न बनने से श्रद्धालुओं व नगर वासियों में पनप रहा आक्रोश। समाज सेवियों ने प्रशासन पर श्रद्धालुओं के साथ लापरवाही बरतने का लगाया आरोप। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के प्रमुख द्वार में कई माह पहले नगर पालिका द्वारा बनवाए गए नाला वा सड़क कई मीटर रातों-रात बह गई जिस से लगातार तीर्थ स्थल का प्रमुख मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है लेकिन कई माह बीतने के बावजूद पालिका द्वारा उसकी सुध नहीं ली गई जिससे अब सावन माह में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर लोगों में पालिका के प्रति आक्रोश पनप रहा है।

कांग्रेस नेता सूरज बाजपेई सभासद दल के अध्यक्ष रणवीर सिंह उर्फ लालबाबू में अधिशासी अधिकारी राम सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले नवरात्र के दौरान उक्त नाला कई मीटर बह गया पालिका को कई बार सूचित किया गया वह बनवाने की मांग की गई पर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने मामले को संज्ञान नहीं लिया और नगर के प्रमुख तीर्थ स्थल में अब सावन माह में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही नगर के अन्य लोगों ने आक्रोश जताते हुए तत्काल नाला व सड़क दुरुस्त करने की मांग उठाई है।

अज्ञात कारणों के चलते युवक फांसी पर झूला, मौत

अतर्रा/बांदा। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने नशे की हालत में घर पर रस्सी का फंदा पर आत्महत्या कर लिया, पुलिस ने शव का पंचनामा के लिए जिला मुख्यालय भेजा।थाना बिसंडा क्षेत्र के अंतर्गत मरौली गांव निवासी अवधेश 32 पुत्र बच्छराज ने रविवार की रात को अपने घर के सूने कमरे पर रस्सी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर लिया। सोमवार की तड़के छोटे भाई रामबरन ने जंगले से देखा तो घटना की जानकारी हुई। परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना बिसंडा पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।मृतक विवाहित है। मृतक के छोटे भाई रामबरन ने बताया रविवार की रात को खाना खाने के उपरांत शराब पीकर कमरे गया हुआ था। घटना के पीछे स्पष्ट कारण परिजन नहीं बता सके स घटना के बाद सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बाइक सवार तीन युवक हुए सड़क हादसे का शिकार

  • एम्बुलेंस से अस्पताल में कराया गया भर्ती

जसपुरा/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के चौकीपुरवा के पास में आज सोमवार की शाम को बाइक सवार 3 युवक हुए सड़क हादसे का शिकार,निकल रहे राहगीरों ने देखा तो तुंरत 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया।जानकारी मिलने पर पहुँची 108 एम्बुलेंस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ पर एक कि हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया तथा 2 का इलाज जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है।जसपुरा थाना क्षेत्र के गलौली गांव के रामसागर पुत्र सूबेदार निषाद उम्र 28 साल,सुशील यादव उम्र 26 साल तथा गोविंद पुत्र रामबहादुर उम्र 28 साल एक बाइक में बैठकर पैलानी डेरा से गलौली जा रहे थे तभी चौकीपुरवा के पास में सड़क हादसे का शिकार हो गए। निकल रहे राहगीरों ने तीनों को गम्भीर हालतों में देखा तो तुंरत 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया।मौके पर पहुँची 108 एम्बुलेंस ने तीनों घायलों को जसपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से गोविंद की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

अतर्रा/बांदा। तहसील क्षेत्र के कस्बा बिसंडा से कारखाने से मजदूरी कर साइकिल से वापस गांव जा रहे एक युवक की रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर विच्छेदन के लिए बांदा भेजा है। ग्राम सिकलोढी निवासी धर्मपाल यादव 42 वर्ष पुत्र रामकरण कस्बा बिसंडा में एक चक्की कारखाने में मजदूरी करता था शनिवार की रात लगभग 9 बजे मजदूरी करने के बाद अपनी साइकिल से वापस गांव सिकलोढी जा रहा था इसी दौरान  पुनाहुर बस स्टॉप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की धर्मपाल जहां पड़ा था वहां से कई मीटर दूर उसकी साइकिल पड़ी हुई थी पुनाहूर के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने थाना बिसंडा पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने शव का पंचनामा भर विच्छेदन के लिए जिला मुख्यालय भेजा मृतक के तीन बच्चे हैं जिन का रो रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ