रोडवेज बस स्टैंड में बने महिला पेशाब घर व प्रतीक्षालय
- महिलाओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम को दिया पत्र
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। अतर्रा कस्बे के संपूर्ण समाधान दिवस में आए जिलाधिकारी को महिलाओं ने प्रार्थनापत्र दिया। कहा कि रोडवेज बस स्टैंड में महिला पेशाब घर व प्रतीक्षालय बनवाया जाए। यही मुख्मयंत्री की भी मंशा है। डीएम ने महिलाओं को भरोसा दिया कि इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। कस्बे की आकांक्षा देवी, वंदना, अनुराधा, गायत्री, रेखा, सरोज, सुमन, पूजा समेत कई महिलाओं ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल को प्रार्थनापत्र दिया। कहा कि बांदा रोड में बस स्टैंड के आसपास कोई महिला पेशाब घर नहीं है। इससे महिलाओं को काफी दिक्कतें होती हैं। प्रयागराज से लेकर बांदा तक महिलाओं के लिए हाइवे पर कोई पेशाब घर नहीं बना है। थाने की चहारदीवारी के अंदर महिलाओं की सुविधा को देखते हुए पिंक पेशाब घर बनवाया जाए। जिलाधिकारी ने महिलाओं को भरोसा दिया कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।
सबको शिक्षा व समानता का मिले अधिकारः बाबू सिंह कुशवाहा
- जन अधिकार पार्टी की मण्डली समीक्षा बैठक का आयोजन
बांदा। रविवार को जन अधिकार पार्टी की मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन श्रीनाथ बिहार चिल्ला रोड बांदा में आयोजित किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा रहे। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान आए हुए सभी जनपदों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सड़क से विधानसभा व संसद भवन तक जन-जन की आवाज व उनके हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने का संघर्ष करने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश की राजनीति लोगों को आपस में लड़ाने की चल रही है। हम सभी को एकता के साथ देश में रहना है और किसी भी षड्यंत्र का शिकार ना होना है और ना अपने लोगो को होने देना है। हमारी पार्टी का उद्देश्य सब को एक समान शिक्षा देना है व उनका अधिकार दिलाना मूल उद्देश्य है।
विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी को जनता ने सम्मान पूर्वक मत देकर आशीर्वाद दिया हैं हमारी पार्टी के उम्मीदवारों ने कांग्रेसी पार्टी के उम्मीदवारों को पछाड़ा है उत्तर प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी किसानों की आत्महत्या चरम पर है भाजपा ने अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है जिलाध्यक्ष बांदा हनुमान दास राजपूत ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम का संचालन किया। मंडलीय समीक्षा बैठक में संजीव शाकय ,एडवोकेट शिवशरण कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रेम सिंह, किशोरी लाल सौरभ कुशवाहा काजिम खान, गिरधारी लाल, लखनलाल ,मीडिया प्रभारी राज नारायण कुशवाहा, जुनैद, आमिर खान, सौरभ सिंह, मनोज वर्मा, आदिल हुसैन सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आप व तिरंगा शाखा की बैठक का आयोजन
- बैठक के बाद स्वच्छता अभियान के तहत लगाई झाड़ू
बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के राम जानकी मंदिर में रविवार को आम आदमी पार्टी का तिरंगा शाखा की बैठक का आयोजन किया गया। उसके बाद प्रदेश संयोजक के द्वारा प्रांगण में तिरंगा शाखा का आयोजन कर तिरंगा झंडे का सम्मान राष्ट्रगान करके किया गया। उसके बाद तालाब के भीटों ,मंदिरों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई अभियान चलाया गया हैं। मामला बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थित राम जानकी मंदिर का है। जहां पर आम आदमी पार्टी तिरंगा शाखा के प्रदेश संयोजक ब्रजलाल लोधी एवं पूर्वांचल प्रान्त से महामंत्री राहुल गुंजल की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बैठक के बाद तिरंगा शाखा के आयोजन में तिरंगा झंडे का सम्मान राष्ट्रगान कर किया गया है। उसके बाद राम जानकी मंदिर प्रांगण पर तालाब के भीटे व मां मढ़ी दाई मंदिर पर में स्वच्छता अभियान के तहत उपस्थित सभी लोगों के द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया।
वही तिरंगा शाखा के प्रदेश संयोजक ब्रजलाल लोधी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे द्वारा पूरे देश में और प्रदेश में तिरंगा शाखा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिस प्रकार से पूरे देश में नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है, जातिवाद में लोगों को बांटा जा रहा है,उसी के तहत हम हर जगह तिरंगा शाखा के माध्यम से बैठक कर रहे हैं। और लोगों को बता रहे हैं जो राजनीतिक जातिवादी के नाम पर फैलाई जा रही है, हम उसको समाप्त करेंगे। इसी के द्वारा आज बैठक कर तिरंगा के प्रति मौजूद लोगों को शपथ दिलाई गई है। और उसके बाद स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई है। और सभी जातियों को लेकर एक नए राष्ट्र के निर्माण करेंगे। इस मौके पर प्रदेश संयोजक तिरंगा शाखा के ब्रजलाल लोधी, महामंत्री पूर्वांचल प्रांत से राहुल गुंजल, तनिक लोधी, संगठन प्रभारी माखन तिवारी, दिलीप गुप्ता, लाल सिंह, कयामुद्दीन, आरके बाजपेई, राम नरेश यादव, शिवचरण सोनी, राम सुमेर, इमाम अली, संदीप पांडेय, फैजान रजा,मुफीद खान,रीता द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
गुमशुदा समाजसेवी धीरज मिश्रा की बरामदगी के लिए प्रदर्शन
- समाजसेवियों ने एसपी को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग
बांदा। रविवार को पुलिस अधीक्षक आवास पहुंच कर समाजसेवियों और युवाओं के द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपकर समाजसेवी धीरज मिश्रा के अचानक लापता हो जाने पर उनकी बरामदगी की मांग की है। एसपी को दिये ज्ञापन में समाजसेवियां ने बताया है कि विगत कई दिनों के गुमशुदा धीरज मिश्रा पुत्र लवलेश मिश्रा निवासी ग्राम मसूरी तहसील नरैनी जिला समाज सेवा और गौ सेवा में लगातार सक्रिय रहने वाला पदाधिकारी धीरज मिश्रा 13 जुलाई 2022 की सुबह से ग्राम पथरा से अपने निज निवास मसूरी के लिए रवाना हुआ था।
लेकिन घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने तलाश की और हर जगह उसका पता लगाया। जब कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई तो अगले दिन 14 जुलाई को चौकी महुटा थाना अतर्रा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक धीरज मिश्रा का कोई सुराग नहीं लगा। नहीं किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी अभी तक मिली। धीरे धीरज मिश्रा ने फेसबुक के माध्यम के गुमशुदा होने के पहले 13 जुलाई को अपने निजी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भूरा यादव ग्राम प्रधान मोतिहारी से अपनी जान का खतरा बताया था। परिजनों को ग्राम प्रधान पर भी आशंका है। अभी तक ग्राम प्रधान पर कोई ठोर्स। कार्यवाही नहीं हुई और ज्ञापन देने वाले सभी समाजसेवियों में और सभी युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करा कर धीरज मिश्रा को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास और प्रयत्न किया जाए और घटना का खुलासा करके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
अन्यथा सभी समाज सेवी पीड़ित परिवार के साथ एक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे सज्जन मिश्रा मसूरी कृष्ण कुमार दीक्षित शिव विलास शर्मा उदय प्रताप सिंह सनी पटेल प्रियांशु त्रिपाठी राहुल सिंह गोविंद तिवारी बालेंद्र कुमार राज तिवारी देवेश कुमार मोनू मीनू अवस्थी आलोक त्रिपाठी मोनू मुकेश शिवहरे नीलेश सिंह रोहित दीक्षित सत्यम शुभम त्रिपाठी उदय प्रताप सिंह राहुल सिंह सहित करीब आधा सैकड़ा समाजसेवियों और युवाओं ने पुलिस अधीक्षक आवास पहुंच कर ज्ञापन सौंपा और त्वरित कार्यवाही की मांग की है।
परिवार परामर्श केंद्र में एक जोड़े की कराई गई शादी
- दोनों एक दूसरे से करते थे प्रेम
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र पर कुल दो प्रार्थना पत्र आए थे। जिसमें एक प्रार्थना पत्र का दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया गया है। वहीं दूसरा प्रार्थना पत्र प्रेम प्रसंग से संबंधित था। जिसमें एक युवक और युवती दोनों आपस में प्रेम करते थे। और पिछले वर्ष दोनों के द्वारा घर से भागकर कोर्ट मैरिज किया था। उसके बाद लड़की अपने मायके में रह रही थी, और लड़का लिवाने नहीं जा रहा था। जिससे परिवार परामर्श केंद्र पर मामला आया तो, दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया गया हैं। और दोनों की शादी कोतवाली पर बने मंदिर से कराई गई हैं।
बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र पर आज रविवार को कुल 2 प्रार्थना पत्र आए थे। जिसमें पहला प्रार्थना पत्र सुरेश कुमार पुत्र राम मनोहर निवासी कोर्रम के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। कि मेरी पत्नी बच्ची देवी बिना बताए अपने मायके कल्याणपुर थाना फतेहगंज चली गई थी। जिसमें परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाया गया। और एक दूसरे की बात सुनी गई, जिसमें दोनों का समझौता कराकर दोनों एक साथ रहने के लिए राजी हुए हैं। वही दूसरा प्रार्थना पत्र चंद्रसेन निवासी देवरथा ने दिया था कि मेरी पुत्री गुड़िया देवी घर से भागकर कोर्रम गांव के रहने वाले सुनील पुत्र राम बहोरी के साथ पिछले वर्ष 15 जुलाई 2021 को घर से भागकर कोर्ट मैरिज किया था।
कुछ दिन के बाद गुड़िया देवी अपने मायके चली गई। जिसमें सुनील कुमार लेने नहीं आता है। जिससे परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया गया है। और कोर्ट मैरिज के बाद आज रविवार को बबेरू कोतवाली पर बने मंदिर पर दोनों की शादी कराई गई है। जिसमें दोनों युवक और युवती एक दूसरे को वरमाला पहना कर मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहना कर शादी संपन्न हुई। इस मौके पर दोनों परिवार के परिजन व रिश्तेदार के साथ परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य मीना भारती, सुनीता भारतीय, प्रीति चित्रांशी, सुधीर अग्रहरी, महिला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि सिंह, महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह, सोनम मौर्य सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा हैं।
सावन तीज महोत्सव का हुआ आयोजन
बांदा। शनिवार देर शाम शहर के एक होटल में अटूट बंधन ग्रुप द्वारा सावन तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें वृंदावन की श्रीकृष्ण रासलीला सहित महिलाओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की सैकड़ों महिलाओं नें रंग बिरंगे परिधानों में सोलह क्षृंगार कर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने हाथों में मेंहदी लगवाई और सावन के मनभावन गीतों पर झूम कर हरियाली तीज का स्वागत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता द्विवेदी उपस्थित रहीं और कार्यक्रम के भव्य संचालन की प्रशंसा की। अटूट बंधन की आयोजन समिति की वीनस गुप्ता, पल्लवी गोयल, मिली अग्रवाल, प्रीती शर्मा, वर्षा सेठ, पूजा साहू प्रियंका सोनी नें कहा कि अटूट बंधन ग्रुप महिलाओं के लिए ऐसे ही कार्यक्रम आगे भी भव्यता के साथ आयोजित करता रहेगा।
चोरी के सामान व गांजा सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- तिन्दवारी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में आज थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा थाना तिन्दवारी क्षेत्र के बेंदा और अमलीकौर में हुई चोरियों का खुलाशा करते करते हुये चोरी की घटना में शामिल व चोरी का सामान खरीददारी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये चोरी सामान बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि अमलीकौर निवासी मुख्य अभियुक्त अनुज उर्फ दादा भाई चोरी के एक अन्य मामले में जेल में बन्द था।
जिसमें वह 30 जून 22 को जमानत पर बाहर आया था। उसके द्वारा 01 जुलाई 2022 को बेंदा निवासी भरत सिंह तथा 6 जुलाई को अमलीकौर निवासी नरेन्द्र कुमार सिंह के घर में सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । उसने चोरी किये गये चांदी के जेवरातों को थाना सजेती जनपद कानपुर नगर निवासी शैलेन्द्र सिंह व चांदी के जेवरातों को ग्राम धौसड़ थाना तिन्दवारी निवासी संगम सोनी को बेच दिये थे । पुलिस द्वारा गहन जांच करते हुये मुख्य अभियुक्त सहित तीन अभियुक्तों गिरफ्तार करते हुये चोरी किये गये जेवरात व नकदी बरामद की गयी । पूछताछ में पाया गया कि मुख्य अभियुक्त अऩुज अभ्यस्त किस्म का अपराधी है तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री भी करता था उसके कब्जे से 1.1 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम
बबेरु/बांदा। बबेरू में किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जैसे ही परिजनों ने देखा तो फांसी के फंदे से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बबेरू कस्बे के देवी नगर की रहने वाली किशोरी प्रभा देवी पुत्री राम नारायण प्रजापति उम्र 17 वर्ष सूने घर में आज सुबह रविवार को रस्सी के सहारे से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था ,जब छोटा भाई विनय कुमार देखा तो तुरंत अपने माता-पिता को जानकारी दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा फांसी के फंदे से निकालकर बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं डाक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही मृतक किशोरी के पिता राम नारायण प्रजापति ने घटना की जानकारी दिया कि घटना के समय हम दूसरे वाले घर पर थे, जब छोटा पुत्र घर पर गया तो उसने जानकारी दिया। जैसे हमको जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे फांसी के फंदे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। यह भी बताया कि यह कक्षा नौ की छात्रा थी, जो कस्बे के लव-कुश इंटर कॉलेज पर पढ़ती थी। फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया की किस कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। मेरे तीन पुत्र व तीन पुत्री थी जिसमें मृतक प्रभादेवी पांचवें नंबर की थी।
उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक के द्वारा घटना की जानकारी दी गई। कि फांसी लगाकर किशोरी ने आत्महत्या किया है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के अनुसार मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। जिससे जांच की जा रही है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मोहर्रम कमेटी की बैठक आज
बांदा। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व की तैयारियां शुरू हो गई। इस संबंध में 18 जुलाई सोमवार को शाम 5 बजे शहर के जिला परिषद रोड स्थित ताज गार्डन मैरिज हाल में इमाम बाड़े वालां की मीटिंग का आयोजन मुहर्रम कमेटी शहर बांदा के अध्यक्ष डा.शोएब उर्फ शीबू न्याजी की अध्यक्षता में किया गया है। जिसमें इमाम बाड़े वालों की समस्याओं पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। शीबू न्याजी ने इमाम बाड़े वालों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मीटिंग में पहुंचने की अपील की है।
अलग-अलग मार्ग हादसों में दो की दर्दनाक मौत
बांदा। अलग-अलग मार्ग हादसों में दो की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के लोधी मोहाल (निम्नीपार) निवासी बच्ची लाल (50) पुत्र प्रेम राजपूत शनिवार की रात अतर्रा से खाली ट्रक लेकर मुख्यालय लौट रहा था। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुरवा के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को ट्रक से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत में सुधार न होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, बिसंडा थाना क्षेत्र के सिकलोढ़ी गांव निवासी धर्मपाल (50) पुत्र रामकरन शनिवार की रात साइकिल पर गांव लौट रहा था। गांव के नजदीक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मोबाइल पर मृतक की फोटो ग्राम प्रधान को भेजकर शव की शिनाख्त कराई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई राजबहादुर ने बताया कि धर्मपाल मजदूरी करता था।
अचानक बिगड़ी फेरीमैन की तबियत, मौत
बांदा। संदिग्ध परिस्थितियों में फेरी दुकानदार की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के किलेदार का पुरवा निवासी राकेश (48) पुत्र लल्लू प्रसाद रविवार को सुबह देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव से फेरी लगाकर बाइक पर घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। बाइक खड़ी कर पेड़ के नीचे बैठते ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र शिवम ने बताया कि सुबह घर से निकलने पर पिता के सीने में दर्द हो रहा था। फेरी पर जाने से रोका था। लेकिन वह नहीं माने। पुलिस और चिकित्सकों के मुताबिक फेरी दुकानदार की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.