बांदा जनपद की नौ खबरों को पढ़ें एक नजर में

 

आईजीआरएस की शिकायतों का समय से करें निस्तारणः डीएम

  •  जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को दी हिदायत

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा जन सुनवाई के दौरान प्राप्त एवं आईजीआरएस पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन आदि के माध्यम से प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण हेतु जनपद के विभिन्न अधिकारियों जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/प्रभारी अधिकारी, शिकायत कलेक्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को कड़े निर्देश निर्गत करते हुये भविष्य के लिये चेतावनी देते हुये निर्देशित किया गया कि प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। 

जनपद में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल एवं सी0एम0 हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के आरोपों में ई-ड्रिस्ट्रिक्ट मैंनेजर (संविदा) श्री राज कुमार सोनी को भविष्य के लिये सचेत करते हुये कठोर चेतावनी निर्गत की गई तथा यह भी सचेत किया गया कि यदि भविष्य में अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरती जाती है तो संविदा समाप्त करने पर विचार किया जायेगा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ताओं द्वारा जन सुनवाई के दौरान जो भी शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किये जाते है उनका गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करते हुये शिकायतकर्ता को भी सूचित किया जाये ताकि वहीं शिकायतकर्ता पुनः अपनी शिकायत लेकर उपस्थित न हो। 

समस्त अधिकारियों को सचेत किया गया कि यदि शिकायतकर्ता उसी शिकायत के सम्बन्ध में दोबारा उपस्थित होता है तो सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कठोर कार्यवाही की जायेगी। निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बैठकर जनता की शिकायतों के सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करायें तथा अपने अधीनस्थों द्वारा शिकायत के सम्बन्ध में प्रस्तुत आख्या की रैंडम चेकिंग कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें और सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं को लिखित रूप से उनकी शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में अवगत करायें। जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा हदबन्दी, सीमांकन एवं पथरगडी के कार्या में लापरवाही बरतने के आरोपों में तहसील नरैनी के राजस्व निरीक्षक श्री त्रिवेदीदीन तथा तहसील बबेरू के राजस्व निरीक्षक अकबर खां एवं लेखपाल भैरव प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गई है।

8.42 लाख बच्चे आज खाएंगे एल्बेंडाजोल

  •  2257 स्कूलों व 1518 आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाएंगे दवा  
  • 25 से 27 जुलाई तक चलेगा मॉपअप राउंड 

बांदा। जनपद में बुधवार (20 जुलाई) को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस अभियान में जनपद के 2086 सरकारी व निजी स्कूल, 171 कालेज व 1518 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 8.42 लाख (एक से 19 साल के) बालक-बालिकाओं को कृमि से मुक्ति (पेट के कीड़े निकालने) के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 20 जुलाई को स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। 

इसके बाद 25 से 27 जुलाई तक मॉपअप चरण आयोजित होंगे। 8.42 लाख बालक-बालिकाओं को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। एनडीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. आरएन प्रसाद ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर अभियान की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 2086 सरकार/निजी स्कूल, 171 इंटर कालेज और 1518 आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी। बताया कि ऐसे बच्चे जो बीमार हैं या फिर कोई अन्य दवा ले रहे हैं, उन्हें कृमि नियंत्रण की दवा नहीं खिलाई जाएगी। इसके लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए गए हैं। 

ऐसे खिलाई जाएगी दवा 

डीईआईसी मैनेजर वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि बच्चों को निर्धारित डोज के अनुसार दवा दी जाएगी। इसमें एक से दो वर्ष को बच्चों के अल्बेंडाजोल 400 एमजी टैबलेट को आधा कर उसका चूरा पानी के साथ खिलाना है। दो से तीन वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी का एक टैबलेट चूर्ण कर पानी के साथ खिलाना है। इसके साथ ही तीन से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को एक पूरा टैबलेट चबाकर खिलाना है। इसके बाद ही पानी का सेवन करना है।

कृमि संक्रमण के लक्षण

  • गंभीर कृमि संक्रमण से कई लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं जैसे दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, उल्टी और भूख न लगना।
  • बच्चे के पेट में कीड़े की मात्रा जितनी अधिक होगी, संक्रमित व्यक्ति के लक्षण उतने ही अधिक होंगे।
  • हल्के संक्रमण वाले बच्चों में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। कृमि मुक्ति के फायदे स्वास्थ्य और पोषण में सुधार रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि एनीमिया नियंत्रण
  • सीखने की क्षमता और कक्षा में उपस्थिति में सुधार

आपसी सौहार्द के साथ मनाये मोहर्रम का त्यौहारः शीबू न्याजी
  • शहर के ताज गार्डन मैरिज हाल में सम्पन्न हुई मोहर्रम कमेटी की बैठक
बांदा। मोहर्रम कमेटी की बैठक कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.शोएब उर्फ शीबू न्याजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन कमेटी के कोषाध्यक्ष चांद मियां द्वारा किया गया। इस मौके पर सभी इमाम बारगाह के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं के कमेटी के अध्यक्ष शीबू न्याजी को अवगत कराया। 
इमामा बारगाह के मुतवल्लियां और खलिफाओं को संबोधित करते हुए शीबू न्याजी ने कहा कि बांदा में मुहर्रम का पर्व हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जायेगा। कहा कि यही एक ऐसा पर्व में जिसमें दोनों की धर्मों इमाम हुसैन को चाहने वाले लोग आपस-मिलजुल कर मनाते हैं। 

उन्होंने कहा कि मोहर्रम के पर्व को शांतिपूर्वक आपसी सौहार्द के साथ मनायें। हमें हर लात में यादे हुसैनी को पूर्व की भांति इस साल भी मनाना है। कहा कि किसी भी इमाम बारगाह की यदि कोई समस्या हो तो उनको अवगत करायें। वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान समय रहते करा देंगे। इस मौके पर कमेटी के सेकेटरी आसिफ अली, मंत्री आरिफ खां, प्रचार मंत्री मुन्ना हाफिज जी, कल्लू उस्ताद, जावेद खान, नियाजुल हक, आमिर अली, अकरम अली, निजाम, सग्गन बाबा, दानिश न्याजी, मोहसिन, मलिक, हारून, शमीम, मो.शकील, तौफीक अंसारी, खलील, पप्पू रम्पा आदि लोग मौजूद रहे।


प्रसपा ने समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
  • सीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा
बांदा। मंगलवार को ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा नेता एजाज़ खान के नेतृत्व में पार्टीजनों नें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।  इस अवसर पर मुख्य रूप से लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मानसिंह यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अंकित अम्बेडकर, यूथ ब्रिगेड जिलाउपाध्यक्ष सौरभ राजपूत, युवजन सभा जिलाउपाध्यक्ष राहुल शर्मा, युवजन सभा नगर अध्यक्ष सरफ़राज़ खान, नगर अध्यक्ष धनेश सोनी, बाँदा विधानसभा अध्यक्ष रामलखन यादव, लोहिया वाहिनी जिलाउपाध्यक्ष नीरज निषाद, अल्पसंख्यक सभा जिलाउपाध्यक्ष आरिफ़ खान, अल्पसंख्यक सभा महासचिव मौलाना उस्मान, जिलामहासचिव धर्मेंद्र सोनकर, अनुसूचित सभा जिलाध्यक्ष देवराज वर्मा,लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष अमर सिंह खंगार, लोहिया वाहिनी जिलामहासचिव राजकुमार यादव,युवराज़ यादव,मो० आबिद मोहम्मद चाँद, अमर सिंह, सलीम सलमानी, ग्राम पंचायत सदस्य दिनेश प्रजापति,राजू खेंगर,जीतेन्द्र कुशवाहा,आबिद, चंद्रशेखर, रामप्रसाद, संकर वर्मा, सूरज भारती, समर भारती, होरीलाल साहू, रामचरन यादव, लल्लू सेन, अखिलेश यादव, अमित यादव, इरशाद खान, सद्दाम मंसूरी, दीपक राजपूत, नीतू राजपूत, लोटन प्रजापति, विनोद यादव, छोटे नवाब,हनीफ़ अली, अजय यादव,बड़ोखर ब्लाक अध्यक्ष दिगम्बर राजपूत, राजकरण यादव, सुरेन्द्र शर्मा, अनिल वर्मा सहित सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


दर्जनभर मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियां ने दिया धरना
  • कर्मचारियों ने पालिका प्रषासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
अतर्रा/बांदा। सफाई कर्मियों ने उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की व अधिशासी अधिकारी पर सफाई कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया। सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का भी निर्णय लिया है जिसके तहत मंगलवार को पूरे नगर में सावन के महीने में झाड़ू ना लगने से गंदगी का अंबार लगा रहा।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के आवाहन पर सफाई कर्मियों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर नगर अध्यक्ष श्यामलाल के नेतृत्व में सैकड़ों सफाई कर्मियों ने सड़क पर उतर कर जुलूस निकालकर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीधा नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए अधिशासी अधिकारी रामसिंह को 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने सफाई कर्मियों को 8 मांगों को पूरा किए जाने की सूचना देते हुए जल्द ही 4 मांगों को भी पूरा किए जाने का आश्वासन देकर धरने को खत्म कर आया सफाई कर्मियों ने ज्ञापन में कहा है कि संविदा सफाई कर्मचारियों की वेतन से नवंबर 2018 से ईपीएफ के नाम पर कटौती 18,100 प्रति माह की गई लेकिन उनमें अंशदान अभी तक ईपीएफ कंपनी में जमा नहीं किया गया इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों ने इपीएफ को स्थाई सफाई कर्मचारियों जिन की अवधि पूरी हो चुकी है।

एरियर भुगतान किए जाने पर दिमाग वेतन लगा कर दिए जाने स्थाई कर्मियों का जीपीएफ का खाता संख्या दिए जाने के साथ ही सफाई कर्मियों का भविष्य निधि बढ़ाने ठेका आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों का इपीएफ की कटौती के 1 वर्ष से की जाने के बाद भी जमाना किए जाने शासनादेश अनुसार सफाई कर्मियों से हस्ताक्षर रजिस्टर में कराए जाने वह 15 संविदा सफाई कर्मचारियों का वेतन जो मार्च 2022 में रोका गया था वेतन दिलाने वह किसी भी सफाई कर्मियों का वेतन ना काटने सहित विभिन्न मांगे की हैं उसके साथ ही सफाई कर्मियों को लोन सुविधा वह महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग उठाई है प्रदर्शन के दौरान नगर महामंत्री ओमप्रकाश जिला अध्यक्ष अंकित अंबेडकर नगर कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद समुद्रे नगर मंत्री बाबूलाल मंडल अध्यक्ष कालका प्रसाद सहित राजू प्रसाद राजकुमार छेदी लाल बाबू लाल अशोक कुमार संतोष कुमार लालमन रामप्रसाद श्यामलाल रमेश कुमार मुन्नालाल मनीष कुमार वीरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों सफाई कर्मी मौजूद रहे सभासद चतुर्वेदी ने भी सफाई कर्मियों का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज ठहराया। 

बताते चलें की सफाई कर्मियों के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के चलते धरना प्रदर्शन के पहले दिन कर्मचारियों द्वारा नगर में झाड़ू ना लगाने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहा हालांकि अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने बुधवार से सफाई कर्मियों द्वारा काम पर लौटने की बात कही गई है लेकिन मंगलवार को चारों तरफ नगर गंदगी व कचरे से पटा दिखा उप जिलाधिकारी विकास यादव ने जल्द ही सफाई कर्मचारियों के बीच बैठकर समाधान समस्या का कर सफाई व्यवस्था को नगर में चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही है।


जनशिक्षण संस्थान में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत हुआ आयोजन
बांदा। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान बॉदा ने आज स्वच्छता पखवाडा के अर्न्तगत स्वच्छता शपथ तथा पर्सनल हाइजीन एवं साफ सफाई पर जागरूकता तथा सेनेटरी पैड पर जागरूकता एवं सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन जूनियर हाईस्कूल ग्राम - मवई बॉदा में किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला अस्पताल से परामर्शदाता श्रीमती वंदना तिवारी जी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन साहू व श्रीमती प्रतिभा साहू रहे।  कार्यक्रम के शुभारम्भ में संस्थान के निदेशक मो0 सलीम अख्तर द्वारा उपस्थित माननीय अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन साहू ने बताया कि साफ सफाई घर मोहल्ला की होनी चाहिये विशेष रूप से इस समय गर्मियों में बच्चो की साफ सफाई बहुत जरूरी है महिलाओं को आज सेनेटरी पैड पर जागरूक करते हुए कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि यदि आप ने ध्यान नही दिया तो कई प्रकार की छुआछूत की बीमारिया भी फैल सकती है।

प्रतिभा साहू ने कहा कि हमें अपने पडोस की घरो की सफाई करनी चाहिये क्योकि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने हम लोगो को साफ सफाई का एक रास्ता दिखाया है। श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव जी ने कहा कि गन्दगी से बिमारियां बढती है हमे अपने हाथ, नाखून साफ रखना चाहिये जिससे खाना खाने के बाद पेट की बिमारियों से बचा जा सके। महिला अस्पताल की डी0 डब्लू एच0 श्रीमती वन्दना तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेनेटरी पैड यदि महिलायें प्रयोग करें तो उनको कोई बीमारी नही हो सकती है। यदि बच्चों को सामान दिया जाता है तो उसका दुर्पयोग करती है। मां बाप अपने बच्चों की गलतियों पर शर्म न करें उन्हें बतायें कि अगर कोई प्रताड़ित करता है तो आप सरकारी मशीनरी का प्रयोग कर सकती है। संस्थान के निदेशक मो0 सलीम अख्तर जी द्वारा कार्यक्रम के दौरान कहा गया स्वच्छता की शुरूआत सबसे पहले अपने घर से प्रारम्भ करके दूसरो को प्रेरित किया जा सकता है यह स्वच्छता का सकारात्मक रूप होगा। 

संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय द्वारा कहा गया कि पीरियड यानी माहवारी को लेकर हमारे समाज मे अभी भी भ्रम है ये एक ऐसा मुददा है जिसके बारे में आज भी हम खुलकर बात नही करते जिसकी वजह से अक्सर ही महिलाओं को अनेक भयानक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पडता है। कार्यक्रम अधिकारी श्री सौम्य खरे द्वारा कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि माहवारी के बारे मे जागरूकता न होने से समाज का पिछडापन और मानसिक दिवालियापन उजागर होता है माहवारी की समस्या से बचने के कई उपायों में से एक है सैनेटरी नैपकिन। अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा कई जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद सैनिटरी नैपकिन के प्रयोग में वृद्धि तो हुई है, लेकिन सैनिटरी नैपकिन के सही तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर भी कई भ्रम है। कार्यक्रम के समापन के बाद लगभग 60 सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक श्री नीरज श्रीवास्तव, लेखाकार लक्ष्मीकान्त दीक्षित, सहा0 कार्यक्रम अधिकारी मंयक सिंह, क्षेत्र सहायिका शिवांगी, चालक नीरज कुशवाहा सहित 60 लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।


जिला पंचायत उपचुनाव के लिए उषा ने भरा पहला नामांकन 

बांदा। जिले में जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत,ग्राम पंचायत सदस्यों के उप चुनाव को लेकर नामांकन पत्र मिले सुरु हो गए हैं जिनमे जिला पंचायत सदस्य वार्ड 12 से सबसे पहले उषा सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया है जिस पर प्रत्यासियों के समर्थको द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बताया गया की अब हम लोग अपने क्षेत्र में जन संपर्क करना सुरु कर देंगे हालाकी प्रत्यासी उषा के पति आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं जिसके चलते उन्होंने अपना पर्चा आप से दाखिल किया है वहीं आर ओ सौरभ यादव ने बताया की अभी तक कुल 37 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है और पहला नामांकन उषा सिंह का हुआ है। इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह चुनाले,कुँवर पाल सिंह गौरी खुर्द, अरविंद सिंह गौतम चंदवारा, विन्देश्वरी कानाखेड़ा,जयकरन यादव तनगामऊ, सभाजीत सिंह यादव,नीरज सिंह कछवाह, अखिलेश सिंह, अनुभव, दिनेश सिंह गौतम आदि लोग मौजूद रहे।


बीआरसी बिसंडा में एबीएसए के संरक्षण में हो रही खुली लूटः कमलेश साहू

बांदा। बीआरसी बिसंडा में आधार कार्ड बनाए जाने के नाम पर सो सो रुपए लोगों से लेकर आधार कार्ड बनाए जाने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है जिसकी जानकारी जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू को हुई जो आज दिनांक 19 जुलाई 2022 को समय लगभग 10रू45 बजे खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय जा पहुंचे देखा कि सैकड़ों की तादाद में लोग बैठे थे और रामगोपाल आधार कार्ड बनाने के नाम पर 100रुपये प्रत्येक नया आधार कार्ड और संशोधन आधार कार्ड पर लोगों से मांग रहा था कमलेश साहू ने अवैध वसूली हेतु आधार कार्ड बनाने वाले रामगोपाल को मना किया आधार कार्ड बनाने वाले रामगोपाल ने कहा कि मैं सौ सौ रुपया ले रहा हूं रोजी रोटी का मामला है ज्यादा नहीं ले रहा।

आपको बताते चलें कि आधार कार्ड बनाने का कार्य खंड शिक्षा अधिकारी बिसंडा के कार्यालय पर हो रहा है उक्त अवैध  वसूली में खंड शिक्षा अधिकारी भी पूरी तरह से संलिप्त उक्त मामले की शिकायत कमलेश साहू ने उप जिला अधिकारी सहित जिलाधिकारी बांदा को पत्र भेजकर कठोर कार्यवाही की मांग की है वही कमलेश साहू ने खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर ही तहसीलदार अतर्रा श्री विजय प्रताप सिंह को मौके पर बुलाकर वहां पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई तो और तहसीलदार अतर्रा अवैध वसूली करने वाले रामगोपाल को डांट फटकार लगाकर पुनः आधार कार्ड बनाने अवैध वसूली न करने की हिदायत देते हुए कार्य सुचारू रूप से संपादित करने को कहा है।

बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशान
  • रोजना कई लोगों को कर रहा है घायल
तिंदवारी/बांदा। पिपरगवां गांव में भटक कर आये बंदर ने प्रतिदिन चार से छह लोगों को घायल कर रहा है। उसे यदि भगाने की कोशिश की जाती है तो वह और भी आक्रामक हो जाता है, लोग घरों में कैद रहने पर मजबूर हैं, पिपरगवां के ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। मंगलवार को कौशल (4), राजू (9), दीपू (12) सियापति (45), देवरती (38), शिवकुमार (50), बद्री प्रसाद (63) आदि ग्रामीणों को घायल कर दिया। स्कूल जा रहे कौशल को रास्ते में ही बंदर ने हमला कर दिया, कौशल के हाँथ और सिर में चोटें आईं हैं। ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग के रेंजर श्यामलाल को इसकी जानकारी भी दी गई लेकिन उन्होंने अपना ट्रांसफर होने की बात बता कर फोन काट देते हैं।

जिला वन अधिकारी संजय अग्रवाल का कहना है कि पिपरगवां गांव में ऐसे समय बंदर आया है जिसमें रेंजर का ट्रांसफर हुआ है और नए रेंजर ने पद भार ग्रहण नहीं किया, पदभार छोड़ने और ग्रहण करने में 20 से 25 दिन का समय लग जाता है, नये रेंजर के पदभार संभालने तक इंतजार करें, और एक प्रार्थना पत्र उनके बाँदा कार्यालय में दें, जैसे ही नया रेंजर आता है, वह दिखवाते हैं। प्रधान प्रतिनिधि शिवपूजन प्रजापति सहित ग्रामीणों में ओंकार सिंह, गुड्डा सिंह, इंदल सिंह, विजय शिवहरे, दिनेश यादव आदि ने जिलाधिकारी से बंदर पकड़वाने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ