- पीएम के आगमन को लेकर की कार्यवाही
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरे के मद्देनज पुलिस ने सतर्कता दिखाना शुरू कर दी है। यहां के हालातों की जानकारी पीएम को ना हो इसके लिए पुलिस ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ही दबाना शुरू कर दिया है। एक दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता को पुलिस ने उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया है। जब पत्रकार रामकिशोर उपाध्याय ने पुलिस से जानकारी ली तो बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर यह कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
जब अपर पुलिस अधीक्षक से इस संदर्भ में जब वार्ता की गई तो उनका कहना है की पत्रकार को कोई परेशानी हो तो बताएं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद वह स्वतंत्र है। अब यहां एक प्रश्न उठता है की क्या एक पत्रकार के कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने की उम्मीद है। क्या पत्रकार पत्रकार नहीं एक उपद्रवी है। जिसके साथ पुलिस को ऐसा व्यवहार करने के लिए बाध्य होना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.