बांदा जनपद की 11 खास खबरों को पढ़ें एक नजर में


सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी हुये दोष मुक्त

बांदा। चुनाव आचार्य संहिता के उल्लंघन के मामले में चल रहे मुकदमे में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को न्यायालय द्वारा दोष मुक्त करते हुए बरी कर दिया है। जानकारी के अ नुसार सुरेन्द्र कुमार प्रभारी वीडियो निगरानी टीम द्वारा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर जिला बांदा में अन्तर्गत धारा 171ई0 भा0द0वि0 एवं 127ए0 लोक प्रतिनिधित्व अधि. 1989 के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दर्शा कर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। जिसमें वाद विवेचना आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया और विचारण के दौरान 7 अभियोजन साक्षी एवं 7 सफाई साक्षी प्रस्तुत किये गये।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को दोष मुक्त कर दिया। सदर विधायक द्वारा बताया गया कि तत्कालीन सरकार द्वारा विद्वेषवश मुझको चुनाव लडने से रोकने के लिए षड्यंत्र कर तथा अधिकारियों पर दबाव डाल कर मुझे झूठे मुकदमे में फसाया गया था एवं उन्हे कानून न्यायालय पर पूरा विश्वास है और ये न्याय की विजय है। प्रकरण की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजराज सिंह परिहार एवं सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा की गयी थी।

आज होगा जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव
  • भाजपा की श्वेता सिंह गौर के निधन से रिक्त हुई थी सीट
बांदा। भाजपा की जिला पंचायत सदस्य रही श्वेता सिंह गौर की मृत्यु के बाद जसपुरा प्रथम वार्ड -12 की रिक्त हुई सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं। गुरुवार को मतदान होगा। मतदान के पहले सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने अपने पाले में खींचने की भरपूर कोशिश की। वही चुनाव मैदान में डटी स्व. श्वेता सिंह की गौर की सास श्रीमती पुष्पा सिंह ने बहू के नाम पर सहानुभूति बटोरने की पूरी कोशिश की। जिला पंचायत सदस्य की जसपुरा प्रथम वार्ड-12 की सीट पहले से ही प्रतिष्ठित रही है। यहां अभी तक भाजपा नेता दीपक सिंह की पत्नी श्वेता सिंह सदस्य थीं, उन्होंने सपा की दीपा सिंह को हराकर इस सीट पर कब्जा किया था।

पिछले दिनों उनकी संदिग्ध हालात में मौत के बाद यह पद रिक्त हो गया। निर्वाचन विभाग यहां उप चुनाव करा रहा है। कल गुरूवार को यहां वोट पड़ने हैं। यह सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। यहां वार्ड में 45347 मतदाता हैं। मतदान के इन्हें अपने पक्ष में करने के लिए कई दिग्गज ताकत झोंक रहे हैं। इनमें पूर्व डीआइजी राजबहादुर सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह (श्वेता सिंह की सास) के अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख मिश्रीलाल की पत्नी मंजू, समाजसेवी पुष्पेंद्र सिंह चुनाले की भाभी ऊषा सिंह और समाजसेवी आशीष निषाद की दादी चंदा देवी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह की पत्नी आकांक्षा सिंह समेत 15 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं।

सभी प्रत्याशी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए मतदाताओं के घर-घर जाकर उनके हाथ-पैर जोड़े और समर्थन मांगा। साथ ही जीतने पर विकास कराने का दावा कर रहे हैं। इसी दौरान श्वेता सिंह गौर की सास के लिए ससुर पूर्व डीआईजी राज बहादुर सिंह स्वयं मतदाताओं के घर घर वोट मांगते नजर आए। इतना ही नही सोशल मीडिया पर श्वेता सिंह गौर की फोटो लगाकर उनकी एक बेटी द्वारा अपनी दादी के लिए वोट मांगे गए। साथ ही सास ने भी बहू के नाम पर सहानुभूति बटोरने की भरपूर कोशिश की। अब देखना है की मतदाता क्या फैसला करते हैं।


तीसरे दिन नदी में उतराता मिला युवक का शव
  •  पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
  •  परिजनां ने लगाया हत्या का आरोप
बांदा। जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में स्थित केन नदी में 3 दिन पहले छलांग लगाने वाले युवक की तीसरे दिन कनवारा गांव के समीप केन नदी से लाश बरामद की गई। पुलिस पिछले 2 दिनों से लगातार गोताखोरों की मदद से युवक की लाश खोज रही थी। बताते चलें कि जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में एक युवक ने केन नदी में छलांग लगाई थी तभी वहां मौजूद गोताखोरों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह नदी की तेज धारा में बह गया और भी डूब गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को खोजने की कोशिश की लेकिन शव नहीं मिला और यह भी नहीं पता चल पाया था कि नदी में कूदने वाला कौन व्यक्ति है। इस बीच मंगलवार को कैलाश पुरी निवासी संतोष सोनी ने नदी किनारे मिली चप्पल से पहचान की और बताया कि यह उनके भतीजे जीतू (24) की चप्पलें हैं। संतोष ने यह भी बताया कि 2 दिन पहले भतीजे का पड़ोस के लोगों से विवाद हुआ था। मामला पुलिस तक पहुंचा था। पुलिस ने दोनों पक्षों से समझौता करा दिया था। इसके बाद भी पड़ोसियों ने देख लेने की धमकी दी थी। सोमवार को दोपहर बाद जीतू गायब हो गया और इसके बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। हम लोग कल शाम से उसको ढूंढ रहे हैं लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था।

आज जब जानकारी मिली की नदी में कोई युवक कूद गया है। इसके आधार पर यहां पहुंचा तो उसकी चप्पल मिली। जिससे निश्चित है कि उनके भतीजे के साथ कोई अनहोनी हुई है। भतीजे की हत्या की आशंका भी व्यक्त की है। इधर लाश बरामद होने के बाद मृतक के पिता श्यामलाल ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। पिता के मुताबिक पड़ोसियों की झगड़े के दौरान बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी और लाश बरामद होने के बाद उसकी जीभ बाहर निकली हुई है और आंखें भी बाहर निकली हुई। जिससे स्पष्ट है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई और उसके बाद उसे नदी में फेंक दिया गया।

 इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 1 अगस्त को शहर के कैलाशपुरी निवासी एक युवक ने दोपहर में केन नदी के पुल से नदी में छलांग लगा दी थी। जिसकी लाश खोजने के लिए पुलिस गोताखोरों की मदद ले रही थी। लेकिन 2 दिन बाद भी लाश बरामद नहीं हुई। आज बुधवार को जेल रोड पुलिस चौकी के द्वारा सूचना दी गई कि युवक की लाश कनवारा में नदी में उतराती हुई मिली है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा पड़ोसियों से झगड़े के बाद आत्महत्या के मामले की अभी तक जानकारी नहीं हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


बुन्देली किसान हिमांचल वासियों को सिखायेंगे जैविक खेती के गुर

बांदा। हिमांचल प्रदेश की वादियों में अब बुन्देली किसान जैविक खेती के गुर सिखायेंगे। हिमांचल के कांगडा ज़िले में यह कार्य 7 अगस्त से लगभग 2 माह तक चलेगा। बतौर पायलट स्टडी प्रारम्भ भी एक दर्जन किसानो को मौका दिया जा रहा है। जिनको लगभग 20000 रूपये की दर से मासिक वेतन भी दिया जायेगा।  किसानों की कोई निर्धारित न्यूनतम योग्यता नहीं है। अलबत्ता जैविक खेती का अनुभव वान्छनीय है। जिन किसानों को बागवानी, मशरूम की खेती, औषधीय पौधों की खेती का अनुभव है उनकी भी खासी मांग है।

खाद्य प्रसंस्करण से जुडी बुन्देली महिला किसान  जो अचार , मुरब्बा , पापड़, बडियां , जैम - जैली आदि बनाने में निपुण हैं उन्हें भी कांगड़ा में प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है। इतना ही नहीं बुन्देली किसान हिमांचल प्रदेश के लोगों को ब्यूटीशियन, सिलाई और हेल्थ केयर सेक्टर के जनरल ड्यूटी असिस्टैंट आदि द्वि मासिक प्रशिक्षण भी प्रदान कर सकेंगे। गौरतलब है कि उपरोक्त किसी भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं की गयी। अगर कोई बुन्देली किसान उपरियुक्त किसी भी कौशल में दक्ष है तो उसे सीधा मौका दिया जायेगा। कुल मिलाकर 100 कृषकों की आवश्यकता है।

अगर इनका  परफोर्मेंस सही रहा तो हिमांचल प्रदेश के सभी 12 ज़िलों में 1500 बुन्देली किसानों को प्रशिक्षण देने को मौका दिया जा सकेगा। बांदा के मूल निवासी और गैर राजनैतिक संगठन अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड विकास मंच के राष्ट्रीय महासचिव नसीर अहमद सिद्दीकी के प्रयास से यह कार्यक्रम संभव होने जा रहा है। श्री सिद्दीकी ने हिमांचल के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के दरमियान जब बुन्देली किसानो द्वारा लम्बे अरसे से किये जा रहे सफल प्रयासों का जीवंत उदाहरण दिया तो बरबस ही हिमांचल वासियों ने अनुभवी बुन्देली किसानों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया।

शिक्षा और  पत्रकारिता जगत से जुड़े नसीर जी को इस कार्य के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन वे अपनी कोशिश से खुश हैं कि बुन्देली धरा के अशिक्षित किसान अपनी मेहनत का दम्भ समृद्ध कृषि वाले राज्यों के बीच दिखायेंगे। इस कार्य को मूर्त रुप देने के लिए एसेप फाऊंडेशन का विशेष योगदान रहेगा। फाऊंडेशन प्रमुख सत्येन्द्र सिंह के अनुसार यह एक अद्भूत कार्य होगा। जहां बुन्देलखण्ड जैसे पिछड़े क्षेत्र के किसान हिमांचल प्रदेश की वादियों के किसानों को ट्रेनिंग देंगे। किसानों को 2 माह के लिए रहने की व्यवस्था दी जायेगी।


शिव लिंग निर्माण के बाद तीसरे दिन बड़े धूमधाम से हुआ विसर्जन 

बांदा। भगवान शिव की पूजा के लिए सावन के महीने को सबसे ज्यादा उत्तम और शुभ माना गया है। हिंदू धर्म में भगवान शिव को कल्याण का देवता माना गया है। जिनकी साधना के लिए श्रावण मास ही शुभ माना गया है। यही वजह है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। समाजसेवी रामकिसुन बासु आवास सिविल लाइन में एक लाख शिवलिंग निर्माण किया गया। पुजारी गंगा सागर शुक्ला ने बताया कि सावन महीने में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का विशेष महत्व है।

अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से कोई भी कामना लेकर भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करें, तो निश्चित ही उनकी सारी कामनाएं सिद्ध हो जाती है और सभी प्रकार की कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसलिए बासु आवास पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग एवं रुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। सोहनलाल बाजपेई ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग बनाने के लिए पवित्र नदी या तालाब से मिट्टी का उपयोग किया जाता है। शुद्ध मिट्टी से ही पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसमें गाय का गोबर, गुड़, मक्खन और भस्म मिलाकर पूजा अर्चना की जाती है। यहां भी शुद्ध मिट्टी लाकर शिवलिंग का निर्माण चल रहा है।

उधर छोटी बाजार में ठठारही में पं. श्याम जी मिश्रा ने बताया कि एक लाख से अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो गया है। पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजा-अर्चना की थी, जिसकी वजह से पार्थिव शिवलिंग का विशेष महत्व है। कार्यक्रम में सफ़ल बनाने में पुजारी  गंगा सागर सुकला, मनोज, कुलदीप श्याम जी मिश्रा, सोहनलाल बाजपेई, पंडित बिजेंद्र तिवारी, पंडित चंदन त्रिपाठी, प्रियांशू दीक्षित देवेन्द्र दीक्षित अनुभव तिवारी, राम किशुन बासु अंकित बासु अभिनव आदि मौजूद रहे।

अवैध तमंचा व सूखा गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार 

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण व अवैध मादक पदार्था की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम मे थाना पैलानी पुलिस द्वारा रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान ग्राम सिन्धनकला के तुर्री नाला के पास से एक शातिर अभियुक्त को 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस एवं 1250 ग्राम अवैध सूखा गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 1250 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश सिंह पुत्र रामसजीवन निवासी सिन्धनकला थाना पैलानी बांदा बताया गया है।

नाबालिग से मारपीट करने वाले को मिली छः वर्ष की सजा
  •  पांच हजार लगाया गया जुर्माना
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं के विरुद्ध किए गए अपराधों में पंजीकृत अभियोग में नामित अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने के क्रम में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग के साथ घर में घुसकर उसके साथ अभ्रदता करने, मारपीट, गाली गलौज करने, व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को न्यायालय द्वारा 06 वर्ष के कठोर कारावास व 05 हजार रुपये जुर्माने की सजा से दण्डित किया गया है । गौरतलब हो कि इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 452/ 354/ 323/ 504/ 506 भा0द0वि0 व धारा 08 पाक्सो एक्ट एवं 3(2) एससी/एसटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

जिसकी विवेचना तत्कालीन क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्रा द्वारा की जा रही थी । विवेचक द्वारा प्रभावी साक्ष्य मा0 न्यायालय में प्रस्तुत करने तथा अभियोजक कमल सिंह गौतम द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने के परिणामस्वरुप उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त राकेश प्रजापति पुत्र भल्लू प्रजापति निवासी करवई थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा को न्यायालय द्वारा 06 वर्ष के कठोर कारावास व 05 हजार रुपये जुर्माने से दण्डित किया गया ।

घरेलु विवाद के चलते युवक फांसी पर झूला, मौत
  •    गिरवां थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर की घटना
बांदा। मामूली विवाद में पत्नी ने मायके में पति को पीट दिया। ससुराल से घर लौटे पति ने पत्नी की पिटाई से क्षुब्ध होकर कमरे के अंदर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र राजपूत (25) पुत्र धर्मवीर ने मंगलवार को दोपहर कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। देर शाम खेत से घर लौटे परिजनों को कमरे के दरवाजे बंद मिले। अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए परिजनों ने उसका शव फंदे पर लटकता देखा।

खबर मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। मृतक के भाई छोटे राजपूत ने बताया कि धर्मेंद्र औरंगाबाद में टाइल्स लगाने का काम करता था। दो माह पहले मकान बनवाने के लिए गांव लौटा था। कहा कि चार दिन पहले वह अपनी पत्नी अर्चना को छोड़ने उसके मायके गया था। एक दिन ससुराल में रहने के बाद उसने पत्नी से साथ चलने को कहा तो दोनों के बीच विवाद हो गया। पत्नी ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए। सोमवार को ससुराल से घर लौटने पर गुमशुम था। पत्नी की पिटाई से वह डिप्रेशन का शिकार हो गया। तनाव में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

युवक फांसी पर झूला, मौत

बांदा। थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के मजरा तिजोला पुरवा निवासी प्रेम बहादुर (24) पुत्र राममनोहर ने मंगलवार को दोपहर कमरे के अंदर साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद कमरे आई पत्नी राधाप्यारी ने उसका शव फंदे पर लटकते देखा। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई संतोष ने बताया कि तीन साल पहले बड़े भाई द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। काफी इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ।

सर्प के काटने से दो की मौत

बांदा। जनपद में सर्पदंश से होने वाली मौत का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में अलग-अलग घटनाओं में सर्पदंश से महिला समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खेत खलिहान में बारिश का पानी भर जाने से सांप व अन्य जहरीले कीड़ों ने सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर लिया है। ज्यादातर जहरीले कीड़े खपरैल घासफूस के मकान, लकड़ी के ढेर सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर बैठ जाते हैं, इन्हीं जगहों पर सर्प के डसने की घटना अधिक होती है। ताजी घटना में कमासिन थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी मैकी (48) पत्नी राजकरन मंगलवार को दोपहर कमरे के अंदर घरेलू सामान निकाल रही थी। इसी दौरान खपरैल में छिपे बैठे सांप ने हाथ की उंगली में डस लिया।

कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन भी अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर ओझा को घर बुलाया और झाड़फूंक कराई। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एक अन्य घटना में गिरवां थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव के मजरा गंगापुरवा निवासी भूपेंद्र सिंह (35) पुत्र शिवराम सिंह गांव में प्रशासन द्वारा संचालित की जा रही गौशाला में सोते समय जहरीले कीड़े काटने से उसकी मौत हो गई। बुधवार को सुबह छोटे भाई योगेंद्र ने उसे गौशाला पर मृत अवस्था में पड़ा देखा। मृतक के चचेरे भाई फूल सिंह ने बताया कि भूपेंद्र गौशाला में चौकीदारी करता था।

महा रुद्राभिषेक के बाद फेरी कर भूत भावन भोले शंकर का केन नदी में विधिवत विसर्जन

पैलानी/बांदा। महा रुद्राभिषेक के बाद आज नगर फेरी कर भूत भावन भोले शंकर का केन नदी में विधिवत विसर्जन किया गया इस दौरान कस्बे के सैकड़ों लोग विसर्जन जुलूस के साथ बम बम भोले के नारे लगाते हुए दिखे ज्ञात हो कि बीते दिनों कस्बे के घड़ी दाई मंदिर में भगवान भोले शंकर का महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें आचार्य सोहनलाल द्विवेदी पंकज तिवारी एवं अन्य आचार्य द्वारा भगवान शंकर का विधिवत पूजन अर्चन कर उनका रुद्राभिषेक किया गया और हवन के पश्चात आज कस्बे में उनकी शोभायात्रा निकालते हुए ग्रामीणों ने केन नदी में जाकर विसर्जन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ