जिलाधिकारी सहित जिले आला अफसरों ने किया विद्यालयों के निरीक्षण
- निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों व कर्मचारियां का रोका वेतन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। जनपद के विकास खण्ड नरैनी के कुल 68 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कम्पोजिट) का एक साथ जिलाधिकारी अनुराग पटेल व उनके निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी नरैनी, उपजिलाधिकारी अतर्रा, तहसीलदार अतर्रा, तहसीलदार नरैनी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकरी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी नरैनी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला समन्वयक, बेसिक शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारियां द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा आज को प्रातः 08.30 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गुढ़ाकलां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय देवीशंकर त्रिपाठी परिचारक, श्रीमती अफशा याशमीन, शिवधीर एवं बाल किशन अनदेशक अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा देवीशंकर त्रिपाठी परिचारक, श्रीमती अफशा याशमीन, शिवधीर एवं बाल किशन अनुदेशक के अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया तथा इनका एक दिवस का मानदेय भी रोका गया। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गुढ़ाकलां में छात्र-छात्राओं के उपस्थिति पंजीका का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कक्षा-6 से कक्षा-8 तक कुल पंजीकृत 129 बच्चो के सापेक्ष 41 बच्चे उपस्थित पाए गये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गुढ़ाकलां में जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-8 के बच्चों को लगभग 2 घण्टा पढ़ाया गया।
कक्षा-8 के छात्र/छात्राओं से ज्मदेम कितने प्रकार के होते है और ’’बच्चें स्कूल जाते हैं’’ को ट्रान्सलेट कराया गया, परन्तु कोई भी बच्चे न तो ज्मदेम के प्रकार बता पाये और न ही ट्रान्सलेट कर पाये। कक्षा-8 की छात्रा कु0 सृष्टि शुक्ला द्वारा शुद्ध चिल्ड्रेन की स्पेलिंग लिख पाई। 17 व 19 का पहाड़ा सुना गया और 5 का भाग 39 व 0.02 का गुणा 0.02 को हल करने को दिया गया, परन्तु 02 बच्चों को छोड़कर कोई भी बच्चा पहाड़ा नहीं सुना पाये और न ही सवाल हल कर पाये। इसके साथ ही कक्षा-8 के बच्चो से हिन्दी पुस्तक के अध्याय-8 की कविता ’’धानों का गीत’’ के एक पैरा को लिखवाया गया, परन्तु 02-03 बच्चों को छोड़कर कोई भी बच्चे शुद्व हिन्दी नहीं लिख सके एवं कविता भी नहीं सुना पाये। साथ ही कक्षा-8 के कु0 कृतिका व विकास को छोड़कर डगरिया, कलगियों का अर्थ भी नहीं बता पाये।
इसी प्रकार कक्षा-7 के बच्चों से देश का राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत एवं झण्डा गीत को सुना गया, परन्तु कक्षा-7 की कु0 शिवानी को छोड़कर कोई भी बच्चे राष्ट्रगीत व झण्डा गीत तक नहीं सुना सके। विद्यालय की पठन-पाठन की स्थिति अत्यन्त खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अध्यापक श्री दिनेश सिंह, सहायक अध्यापक एवं श्री अफशा याशमीन एवं श्री बाल किशन अनुदेशक का स्पष्टीकरण मांगा गया तथा माह माह अगस्त, 2022 का अग्रिम आदेशों तक वेतन/मानदेेेय रोका गया। साथ ही विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन में शिथिल पर्यवेक्षण हेतु श्रीमती राजदुलारी, इं0 प्रधानाध्यापक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया। मौके पर उपस्थित अध्यापकों को 01 माह के अन्दर विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये तथा सुधार न होने पर कड़ी कार्यवाही हेतु भविष्य के लिये सचेत किया गया। साथ ही विद्यालय में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा इं0 प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि 03 दिवस में अभियान चलाकर सम्पूर्ण विद्यालय की सफाई कराना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार श्री वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रा0वि0 रामनगर नगर क्षेत्र, कम्पोजिट नरैनी, श्री विकास यादव उप जिलाधिकारी अतर्रा द्वारा अवस्थी आश्रम एवं लुधौरा, श्री रावेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी नरैनी द्वारा कम्पोजिट नहरी एवं कम्पोजिट करतल, खण्ड विकास अधिकारी, नरैनी द्वारा पू0मा0वि0 मसौनी, प्रा0वि0 कटरा कालिंजर, सुश्री प्रिंन्सी मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रा0वि0 गोरेपुरवा एवं प्रा0वि0 उर्दू मीडिएम गोरेपुरवा, पू0मा0वि0 पुकारी प्रा0वि0 शंकरबाजार, प्रा0वि0 किशनीपुरवा, पू0मा0वि0 मुकेरा, श्रीमती गीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा प्रा0वि0 बंगालीपुरवा एवं प्रा0वि0 बदौसा, श्री राघवेन्द्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रा0वि0 दिखितवारा एवं कम्पोजिट बसरेही, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रा0वि0 कम्पोजिट मसौनी एवं उ0प्रा0वि0 विद्यालय बघेलाबारी, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कम्पोजिट संग्रामपुर एवं कम्पोजिट फतेहगंज, खण्ड शिक्षा अधिकारी महुआ द्वारा पू0मा0वि0 शहबाजपुर, पू0मा0वि0 रनखेरा, प्रा0वि0 रनखेरा, प्रा0वि0 पिपरा, प्रा0वि0 शहबाजपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी बबेरू द्वारा पू0मा0वि0 फौजदार का पुरवा, प्रा0वि0 देवनाथ चौरिहा पुरवा, पू0मा0वि0 गर्गनपुरवा, प्रा0वि0 लोधनपुरवा, प्रा0वि0 राजाराम चौरिहा पुरवा, खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसण्डा द्वारा प्रा0वि0 सिंघौटी, पू0मा0वि0 नौगवां, कम्पोजिट गहबरा, प्रा0वि0 छिंगरीपुरवा, प्रा0वि0 नौगुवां, खण्ड शिक्षा अधिकारी तिन्दवारी द्वारा प्रा0वि0 पोंगरी एवं पू0मा0वि0 पोगरी, प्रा0वि0 उदयीपुरवा, खण्ड शिक्षा अधिकारी नरैनी द्वारा प्रा0वि0 बंगालपुरवा, पू0मा0वि0 देवखेर कम्पोजिट, प्रा0वि0 चकलापुरवा, प्रा0वि0 जमुनिहापुरवा, प्रा0वि0 डिमरौहापुरवा, पू0मा0वि0 पौहार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा प्रा0वि0 रगौली भटपुरा एवं पू0मा0वि0 रगौली भटपुरा, जिला समन्वयक सामुदायिक द्वारा पू0मा0वि0 बसरेही, पू0मा0वि0 शंकरपुरवा, प्रा0वि0 सेमरिया कुशल, प्रा0वि0 जगन्नाथ पुरवा, प्रा0वि0 बहादुर पुरवा, जिला समन्वयक एम0आई0एस0 द्वारा प्रा0वि0 बरहेण्डा, पू0मा0वि0 थनैल कम्पोजिट, प्रा0वि0 शिवराम यादव का पुरवा, प्रा0वि0 सुखदेव का पुरवा, प्रा0वि0 अतर्रा प्राचीन, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा द्वारा पू0मा0वि0 सेमरिया कुशल, प्रा0वि0 आऊ-2, प्रा0वि0 आऊ-1, पू0मा0वि0 नगवारा कम्पोजिट, प्रा0वि0 बजरंगपु आदि विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया।
कांवड़िए के जत्थे का पालिकाध्यक्ष ने किया भव्य स्वागत
- पालिकाध्यक्ष ने कांवड़ियों के पैर धोकर किया फल वितरण
बांदा। मंगलवार को नाग पंचमी के पावन पर्व पर नगर के शिवभक्त कावड़ियों का नगर पालिका की सीमा के अंतर्गत उनके पैर धोकर के नगर पालिका की ओर से नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन साहू ने सभी का स्वागत किया। बताते चलें दिनांक 30 जुलाई को बांदा नगर के लगभग 150 शिवभक्त कावड़िए चित्रकूट कामतानाथ स्वामी जी के दर्शन कर मंदाकिनी का जल लेकर पैदल वाया अतर्रा मार्ग भगवान भोले वामदेवेश्वर के चरणों पर जलाभिषेक करने के लिए नगर सीमा पर जैसे ही प्रवेश किया।
इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन साहू की अगुवाई में सभासद घनश्याम राजपूत, चुनवाद श्रीवास, जगरूप यादव, महेंद्र यादव, राहुल सेन, रामबाबू सेन, देवेश सोनकर, चिंटू शुक्ला, अजय कुमार गुप्ता, अज्जू, बाबूराम निषाद, अजय यादव, नगरपालिका के लिपिक उमाशंकर मिश्रा, विनोद, सौरभ निगम, अशोक तिवारी,शमीम खान, दानिश, शैलेंद्र, अंकुर, गौरव श्रीवास्तव, रामचंद्र त्रिवेदी, जमुना, मनीष आदि लोग कांवरियों को फल वितरण किए। सभी को कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई एवं सभी कावड़ियों का सम्मान किया गया।
रोडवेज बस स्टैंड का जाम बना बवाल-ए-जान
- बसों की निकासी की सही व्यवस्था न होने से बढ़ी मुसीबत
- हर घंटे जबरदस्त जाम से जूझने को मजबूर हैं राहगीर
बांदा। रोडवेज बस स्टैंड में बसों की निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण हर घंटे लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। लेकिन परिवहन निगम के अधिकारी आंखें फेरे हुए हैं। इसके चलते वहां से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों को जाम से जूझना पड़ता है। रोडवेज बस स्टैंड में पर्याप्त जगह न होने के कारण स्टैंड एवं आवागमन का रास्ता कम होने के कारण बसों के खड़े होने में और आने जाने में काफी दिक्कत पड़ती है और जाम की स्थिति भी बनी रहती है।
यह जाम दिन में कई मर्तबा लगता रहता है। साथ ही स्टैंड के बाहर ई-रिक्शा और आटो वाहन के कारण जाम और अधिक हो जाता है। ऐसा नहीं है कि विभागीय अधिकारियों को इस बारे में जानकारी नहीं है, सब जानते हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं करना चाहता। कुर्सी पर बैठकर मोटी रकम के रूप में प्रति माह तनख्वाह जरूर लेते हैं। मसलन शहर की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रोटी बैंक सोसाइटी ने ग्रामीणों को वितरित किए कपड़े
- ग्रामीणों को दी गई कानूनों की जानकारियां
बांदा। मंगलवार को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के द्वारा राहुल अवस्थी के संचालन में रिज़वान अली की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान कहला ओमप्रकाश और सरोज कुमार मिश्रा प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में कहला गाँव के ग्रामीणों को कपड़ों का वितरण किया गया। साथ ही संयुक्त रूप से बाँदा जिले के न्यायाधीश बीडी गुप्ता ,सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय बाँदा के द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता शिविर लगाकर कहला गाँव के ग्रामीणों को निःशुल्क कानूनी जानकारी दी गई। उक्त कपड़े तथा कानूनी जानकारी को पाकर ग्रामीणों में सन्तोष तथा चेहरे पर खुशी दिखाई दी। इस मौके पर राशिद सिद्दीकी,हसमत अली, मोहम्मद अज़हर, अब्दुल मुजीब ,मोहम्मद शमीम, आरिफ़ निज़ामी, मोहम्मद हामिद, जावेद खान, मोहम्मद शरीफ, अब्दुल रहमान,ओमप्रकाश, सलमा परवीन, सुनीता राजपूत, अर्चना कश्यप आदि मौजूद रहे।
विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
- बुद्धराम कुआं आश्रम में हुआ आयोजन
बांदा। मंगलवार को नाग पंचमी के पर्व पर हर वर्ष की भांति इस बार भी बुद्धराम कुआं आश्रम में हुआ दंगल का आयोजन किया गय। शहर के बुद्धराम कुआं आश्रम आज बुद्धराम कुआं आश्रम निम्नीपार में विराट दंगल में मध्य प्रदेश, बिहार, कानपुर,उत्तर प्रदेश और दतिया,अयोध्या जिले से आए पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें अयोध्या के अच्छे ने पहलवान बिहार के तीन पहलवान को कुश्ती में परास्त कर दिया। बुद्धराम कुंआ आखाड़ा के संचालक रामदास में कानपुर पहलवान को परास्त किया। इस दंगल मे दतिया अयोध्या बिहार बक्सर बांदा कानपुर मानपुर आदि जगहों से आए पहलवानों ने अपने अपने दाव आजमाए।
आज लगभग दस कुस्तिया हुई जिसमे अयोध्या से आए अच्छे पहलवान की कुस्तियां आकर्षण का केंद्र रही । इस मौके पर पहाड़ी बाबा आश्रम के महंत बुद्धराम कुआं आश्रम के महंत बुद्धराम कुआं आश्रम कमेटी वा चंदशेखर ब्यायाम शाला के राम दास पहलवान , प्रबंधक राधेश्याम , कार्यकर्ता में मौजूद पप्पू रावत, पप्पू गुप्ता जूते वाले, रवि शंकर गुप्ता, विनोद सोनी,विनोद गुप्ता, निरंजन गुप्ता, के साथ साथ हजारों की संख्या में दर्शक मोजूद रहे।
प्रमोद दीक्षित मलय भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रान्त उपाध्यक्ष मनोनीत
गिरवा (बांदा)। तिब्बत की स्वतंत्रता, भारत की सुरक्षा एवं भारत-तिब्बत के परस्पर सहयोग समन्वय के लिए 1998 में स्थापित भारत तिब्बत सहयोग मंच न केवल भारत अपितु सम्पूर्ण विश्व में तिब्बत की आजादी के लिए वातावरण तैयार करने का काम कर रहा है। भारत तिब्बत सहयोग मंच संगठन के स्तर पर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत कानपुर प्रांत में संगठन के विस्तार एवं मजबूती के लिए बांदा निवासी शिक्षक एवं साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय को भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के निर्देश पर एवं पूर्वी उ.प्र.के क्षेत्र संयोजक मनोज श्रीवास्तव के अनुमोदन पर प्रांत अध्यक्ष एड. अतुल निगम ने कानपुर प्रान्त का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
प्रमोद दीक्षित चित्रकूट एवं बांदा जनपद के प्रभारी के रूप में भी दायित्व निर्वहन करेंगे। अपने मनोनयन पर प्रमोद मलय ने मंच के शीर्ष पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मंच के उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु मन, वचन एवं कर्म से जुटने का संकल्प व्यक्त किया। उपाध्यक्ष के रूप में प्रमोद दीक्षित मलय के मनोनयन पर जनपद के शिक्षकों, साहित्यकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।
गुप्त सेवा प्रदाता द्वारा निःशुल्क कापी-पेन का वितरण
बबेरू/बांदा। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय मझींवा कंपोजिट (1-8) क्षेत्र बबेरू जनपद बांदा के उपस्थिति छात्र एवम छात्राओं को पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा यादव के माध्यम से गुप्त सेवा प्रदाता के द्वारा कांपी पेन पेंसिल रबर कटर का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अवध लाल सिंह द्वारा गुप्त सेवा प्रदाता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे पुण्य कार्य से विद्यार्थियों को पठन पाठन में सहायता मिल जाने से बच्चों के चेहरे में एक खुशी की झलक देखने को मिली है।
विद्यालय परिवार की ओर से ऐसे महान दान दाताओ गुप्त सेवा प्रदाता का बहुत बहुत आभार प्रकट करते हैं। इस दौरान विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिवनायक, हरिमोहन, अंकुर दीक्षित, राजीव पटेल, लाल सिंह यादव, इंदू देवी, बुद्धराज, हरिश्चंद्र सिंह यादव, प्रतिभा यादव, रामस्वयम्बर पाण्डेय व सभी बच्चों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
भण्डारे में हजारों भक्तों ने छका प्रसाद
- दो दिवसीय अखंड कीर्तन का हुआ समापन
बांदा। शहर के बाबूलाल चौराहा बस स्टैंड के अंदर दो दिवसीय अखंड कीर्तन कार्यक्रम का मंगलवार को नाग पंचमी के दिन विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। भंडारे में दूरदराज से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर मंदिर में भगवान के दर्शन किए। यह कार्यक्रम हर वर्ष नाग पंचमी के दिन सावन के महीने में बांदा बबेरू बस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया जाता है, इसमें मोटर ऑपरेटर, मोटर स्टाफ एवं बस स्टैंड के दुकानदार शामिल होकर श्रमदान करते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक स्टेशन इंचार्ज आबू महाराज के द्वारा देखरेख की जाती है। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी मोटर स्टाप संतोष पटेल दिनेश पटेल, मालिक बस ट्रांसपोर्ट परिहार बस ट्रांसपोर्ट राज बस सर्विस इत्यादि सभी कंपनियां इसमें अपना पूर्ण सहयोग दिया।
कस्बे में जगह-जगल लगा गंदगी के अंबार
- पालिका प्रशासन की लापरवाही से बजबजा रही नालियां
अतर्रा/बांदा। पालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था इन दिनों दिवालिया निकल चुका है। मोहल्ले-मोहल्ले गंदगी व पानी का भराव जगह जगह पर दिख रहा है वहीं कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम की रासलीला मैदान में पानी का भरा होने से श्रद्धालु वा भक्तों में आक्रोश पनप रहा है। कस्बे के लोगों ने रास लीला मैदान से तत्काल जल भराव को को ठीक करने की मांग उठाई है।
पालिका प्रशासन की बिगड़ी सफाई व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है बारिश का पानी गली मोहल्ले में नाली चोक होने से विशंभरा ओ जगह जगह दिख रहा है एक ओर जहां अधिशासी अधिकारी राम सिंह नगर को साफ स्वच्छ बनाने का दावा कर रहे हैं वही गली मोहल्लों में जमा पानी हुआ गंदगी उनके इस दावे को खोखला बता रही है हालात तो यह है कि कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम भी अब गंदे पानी व कीचड़ की चपेट में आ गया है मंदिर परिसर में बने रासलीला मैदान नाली का गंदा पानी भारती से पूरे परिसर में गंदगी से लोग परेशान हैं।
मंदिर के महंत पुरुषोत्तम दास महाराज ने कहा कि कई बार पालिका को अवगत कराया गया लेकिन पालिका के द्वारा कोई कार्य ना होने से नाले का पानी रासलीला में मैदान में भर गया है जिससे दर्शनार्थियों को गंदगी व बदबू का सामना करना पड़ रहा है नगर के लोगों मैं रासलीला मैदान में पानी भरने से आक्रोश पनप रहा है सभासद दल के अध्यक्ष रणवीर सिंह उर्फ लालबाबू माता बदल सोनकर दिनेश दादू आदि ने तत्काल पानी हटाए जाने की मांग की है।
वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अतर्रा/बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थाना अंतर्गत ग्राम घुमाई निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय सत्य प्रकाश जो काफी लंबे सफर मुकदमा अपराध संख्या 237 /22 आईपीसी की धारा 452 326 323 504 506 में वारंट चल रहे थे मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे ग्राम गुमाई मुलजिम को उसके घर से गिरफ्तार करने सब इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा ने सफ़लता पाई। वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है।
युवक को मारपीट कर किया घायल
नरैनी/बांदा। कस्बे से बाजार कर वापस घर जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया।घायल अवस्था मे ब्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोतियारी गांव का रहने वाला संदीप पुत्र रामजी मंगलवार के दिन साप्ताहिक बाजार करके वापस घर लौट रहा था।अतर्रा मार्ग पर तहसील के पास ही पीछे बाइक लगाए हड़हा गांव निवासी तबरेज पुत्र सादल व उसके साथ बैठे गोरेपुरवा निवासी नासिर व कस्बा निवासी एजाज लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया।सूचना पाकर जब मौके पर पुलिस पहुची तब तक हमलावर मौके पर से भाग खड़े हुए।घायल अवस्था मे पीड़ित को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की माग की।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.