सतयुग धरती पर आ जाएगा तो खाने पहनने की समस्या हो जाएगी खत्म

  • अगर शराब, कबाब और सुरा सुंदरियों का समाज इसी तरह से बढ़ता रहा तो कलयुग इनकी रगड़ाई करता हुआ अपने साथ लेकर चला जायेगा
  • मोबाइल से लोगों के अंदर भाव भक्ति भरते रहो, गुरु मुखता जगाते रहो

बहुत बड़ी सोच के साथ इस घोर कलयुग में मुट्ठी भर धर्मवान निष्ठावान लोगों को बचाने के साथ-साथ घोर पाप में डूबे हुए जीवों को भी उनके कर्मों की मिलने वाली भयंकर सजा से बचाने के लिए हर समय जुटे और अपने प्रेमियों को भी इसी परोपकार के काम में लगाने वाले, छोटे-मोटे दुःखों को दूर कर अस्थाई क्षणभंगुर सुख देने की बजाय पूरी की पूरी व्यवस्था को ही सही कर सभी जीवों की रक्षा करने, उनकी तकलीफ को दूर कर हृदय परिवर्तन कर सतयुग को इस धरा पर उतारने के विशाल लक्ष्य को लेकर चलने वाले इस समय के पूरे समरथ सन्त सतगुरु त्रिकालदर्शी उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 11 सितंबर 2022 प्रातः इंदौर आश्रम में दिए व अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि जो भी गुरु महाराज के भक्त हो, आप गुरु पर करो विश्वास।

गुरु महाराज जो मिशन, काम छोड़ कर के गए उस काम में आप लगो।

सतयुग में कोई भी शराबी कबाबी मांसाहारी नहीं होगा

देखो गुरु महाराज यह चाहते थे सतयुग इस धरती पर आ जाए तो खाने पहनने की कोई दिक्कत नहीं रह जाएगी। ये जो समस्याएं तकलीफें लोगों के सामने हैं, यह नहीं रहेंगी, सब खत्म हो जाएंगी। एक काम यही किया जाए कि सतयुग को ला दिया जाए।

बुड्ढे रात को दो बजे तक मोबाइल देखेंगे, अरे मरते समय क्या कर रहे, मन इधर लगाओ

बुड्ढे लोग रात 2-2 बजे तक रजाई के नीचे मोबाइल देखते रहते हैं जब उसमें मन लग जाता है। मरते समय अब ये क्या कर रहे हो? मन को इधर (गुरु भक्ति में) लगाओ। उसी मोबाइल से लोगों के अंदर भाव भक्ति भरते रहो, गुरु मुखता जगाते रहो। यही काम करो। अपने-अपने तौर-तरीके से आप लोग लगो। अब समय आ गया, प्रचार-प्रसार करके लोगों को जगाने का, सतयुग के लायक लोगों को बनाने का प्रेमियों! समय आ गया।

अगर शराब, कबाब और सुरा सुंदरियों का समाज इसी तरह से बढ़ता रहा तो इनको कलयुग लेकर चला जाएगा

महाराज जी ने 19 अगस्त 2022 प्रातः महोबा (उ. प्र.) में दिए गए संदेश में बताया कि बराबर सतयुग लाने का काम करो। कलयुग जब जाएगा तब सतयुग आएगा तो कलयुगी प्रेमियों को रगड़ाई करता हुआ ले जाएगा। इस समय पर कलयुगी बनने का एक अभियान चल रहा है। एक आदमी की नाक कट गई तो सबकी नाक कटाने के लिए वह सोच रहा है कि हमारा यह (नकटा) समाज बन जाए। इसलिए एक तरफ आप अच्छा समाज बनाने में लगे हुए हो और दूसरी तरफ लोग बुरा समाज बनाने में, शराबी, कबाबी, शबाबी साथी बनाने में लगे हुए हैं। सुरा सुंदरी इन चीजों का ज्यादा ख्वाहिश, समाज बढ़ता जा रहा है। तो कलयुग बढ़ेगा तो कलयुग में ये बढ़ेंगे। कलयुगी काम जो करते हैं इनको लेकर के कलयुग रगड़ाई करता हुआ लेकर चला जाएगा। मान लो सब मर जाएं और सतयुग आ जाए तो सतयुग का आनंद कौन लेगा? इसलिए इनको समझाओ, बताओ, सतयुग के लायक आप बनाओ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ