ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन


विजय कुमार, संवाददाता 

बाराबंकी। ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय केसरगंज शिक्षा क्षेत्र सिद्धौर में खंडशिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने  मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। स्काउट गाइड के बच्चों ने माननीय विधायक हैदरगढ़ का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन देवानंद विश्वकर्मा ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान शोएब अली  विद्यालय प्राथमिक विद्यालय भुनाई रुद्र, द्वितीय स्थान भोलू राजभर कंपोजित विद्यालय मदारपुर अमर सिंह, 50मीटर प्राथमिक स्तर  बालिका वर्ग प्रथम स्थान नेहा प्राथमिक विद्यालय गंजरिया, द्वितीय स्थान शिफा प्राथमिक विद्यालय केसरगंज, 100 मीटर दौड़ जुनियर स्तर बालिका वर्ग प्रथम स्थान सलोनी देवी कंपोजिट विद्यालय केसरगंज, द्वितीय स्थान  लक्ष्मी, 100 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालक वर्ग प्रथम स्थान विमलनाथ तिवारी, द्वितीय स्थान अमित कंपोजिट विद्यालय केसरगंज, कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग विजेता प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर, उपविजेता प्राथमिक विद्यालय भुनाई रुद्र,कबड्डी बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर विजेता प्राथमिक विद्यालय सैदनपुर, उप विजेता प्राथमिक विद्यालय केसरगंज, कबड्डी जूनियर स्तर बालक वर्ग विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय ढेढहा पट्टी, कबड्डी जूनियर स्तर बालिका वर्ग  विजेता कंपोजिट विद्यालय मुरलीगंज, लंबीकूद बालक वर्ग प्रथम स्थान मदारपुर अमर सिंह, द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय भुनाई रुद्र, खो खो जूनियर स्तर बालिका वर्ग  विजेता कंपोजिट विद्यालय मुरलीगंज। 

गोलाफेक जूनियर स्तर बालिका वर्ग  प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय मदारपुर अमर सिंह, द्वितीय स्थान कंपोजिट विद्यालय मुरलीगंज, ओवराल विजेता न्यायपंचायत मंसारा एवम उप विजेता न्यायपंचायत सादुल्लापुर रहा। खेल समाप्त होने के उपरांत सभी विजयी बालक एवम बालिकाओं को उपशिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य हिफजुर्रहमान जी के द्वारा मेडल एवम प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत एवम सम्मानित किया गया उप शिक्षा निदेशक ने कहा खेल के द्वारा ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हैं खेल देश की उज्जवल और सुद्रण भविष्य की नीव हैं। इस अवसर पर समस्त शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी गण समस्त ए आर पी, समस्त नोडल एवम शिक्षक संकुल, समस्त खेल अनुदेशक, विकास खंड सिद्धौर के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ