केजीएमयू के प्रोफेसर कौसर उस्मान साहब को ब्रिटेन में FRCP से नवाज़ा गया


एफआरसीपी (FRCP) से नवाजे गए तालीमी बेदारी के सरपरस्त

सग़ीर ए ख़ाकसार

लखनऊ। तालीमी बेदारी के सरपरस्त और हम लोगों के मेंटर, केजीएमयू के प्रोफेसर कौसर उस्मान साहब को आज ब्रिटेन में फेलोशिप अवार्ड एफआरसीपी (FRCP) से नवाज़ा गया है। उन्हें यह अवार्ड रॉयल कालेज ऑफ फिजिसियन एडिनबर्ग यूके में दिया गया है। प्रोफेसर उस्मान साहब जाने माने फिजिशियन हैं और पिछले करीब दो दशकों से मेडिसिन के टीचिंग प्रोफेशन  में है उन्हें "बेस्ट टीचर अवार्ड"से भी नवाज़ा जा चुका है।

उनके शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। उन्हें कई फेलोशिप अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी वो शिरकत करते रहते हैं। उन्हें अवार्ड से नवाजे जाने पर चीफ डिप्टी लेबर कमीश्नर जनाब शमीम अख्तर अंसारी,डॉ वसीम अख्तर, डॉ सऊदुल हसन, निहाल अहमद, सग़ीर ए ख़ाकसार, हिसामुद्दीन अंसारी, रिज़वान अंसारी, कनीज़ फातिमा, सयैद अबरार, मिर्ज़ा अरशद बेग आदि ने मुबारक़बाद दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ