समाजसेविका अनुरागी देवी की नौवीं पुण्यतिथि मनायी गयी

 

(बलिया )। जनपद की सुप्रसिद्ध सामाजिक  संस्था डा० अम्बेडकर सोशल वेल्फेयर सोसाइटी असनवार की संस्थापिका अध्यक्ष स्व० अनुरागी  देवी की नौवीं पुण्यतिथि राम अइगा प्रसाद अनुरागी  उंडेशन (रापा फाउंडेशन ) के प्रधान कार्यालय पर "वंचित अधिकार दिवस" के रूप में मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शनि कुमार ने की। उक्त कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए ने पूर्व राज्य मंत्री श्री सनातन पाण्डेय ने कहा कि श्रीमती अनुरागी  देवी ने डा० अम्बेडकर सोशल वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना कर एक बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किया है, जो संस्थान आज हाशिये का जीवन जी रहे लोगों के लिए एक प्रेरणा का केन्द्र बना हुआ है। अनुरागी देवी एक घरेलू महिला होते हुए भी जिस तरह हमेशा वंचित समाज के लिए चिन्तित रहती थी, उनके लिए आज यह जरुरी है कि जाति एंव धर्म से ऊपर उपकर एक स्वायत एंव स्वालम्बी समाज की स्थापना कर एक समतामूलक समाज की स्थापना कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाये।

पाण्डेय ने आगे कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीतने के बावजूद आज भी देश की एक बहुत बड़ी आबादी अपनी  बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। आज भी देश में करोड़ो  लोग रोटी, कपड़ा,  मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। करोड़ो बच्चे जिन्हे स्कूल में होना चाहिए, वे बाल मजदुरी करते देखे जा रहे है। करोड़ो लोगों को आज भी आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं है। जब तक देश की हर एक वंचित वर्ग को ये तमाम बुनियादी सुविधायें नहीं मिल जाती है, तब तक एक विशेष अभियान चलाकर समाज एंव सरकारों को एक सार्थक और प्रभावी कदम उठाना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि  बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी नागरिकों को समानता का अधिकार तो दिया गया है, लेकिन जिन्हें इसे लागू करना है, उनका इसमें कोई खास रुचि नहीं है। यही कारण है कि देश की एक बहुत बड़ी आबादी आज भी बुनियादी अधिकारों से वंचित है। जब तक इस वंचित वर्ग को त्वरित एवं सहजता के साथ उनके अधिकार नहीं मिल जाते है, तब तक मात्रा ढिढोरा पीटने से काम चलने वाला नहीं  है। अन्त में कार्यक्रम के आयोजक एवं अनुरागी  देवी के छोटे पुत्र जयराम अनुरागी ने आये हुए सभी आगुन्तकों के प्रति आभार प्रकट किया।

उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वालो में सर्व श्री संजय कुमार यादव ( पूर्व प्रमुख ), रणवीर सिंह सेंगरी ( पूर्व उपाध्यक्ष टी.डी कालेज), धन्नजय सिंह विशेन (पूर्व उपाध्य्क्ष  कुंवर  सिंह महाविद्यालय ), राकेश यादव (पूर्व अध्यक्ष  कुंवर सिंह महाविद्यालय ), हर्षदेव (जिलाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ), राज कमल, अभय कुमार  कौशल (ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ चिलकहर ), आशुतोष पाण्डेय पूर्व ब्लाक अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी चिलकहर, दिनेश रातभर ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चिलकहर, अरविन्द  कुमार पाण्डेय ( पत्रकार  दैनिक जागरण), अजीत राजभर, गौरीशंकर राजभर, सुभाष चन्द ( सभी ग्राम प्रधान), विक्रमा सिंह ( ब्लाक मंत्री, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी), दधिभान चौहान, राम अवध यादव, अमरनाथ वर्मा, मुन्नू मास्टर, मनोज कुमार सिंह आदि प्रमुख रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ