अर्जुन राजभर ने अधीशासी अधिकारी नगर पंचायत के पद पर चयनित होकर गांव का मान बढ़ाया


जयराम अनुरागी 

बलिया। जनपद के असनवार गांव के अर्जुन कुमार राजभर पुत्र मुन्ना प्रसाद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस 2019 की परीक्षा पास कर अधीशासी अधिकारी नगर पंचायत के पद पर चयन होकर अपने गांव का नाम रोशन करने का कार्य किया है। जैसे ही श्री राजभर के चयन की सूचना लोगों को मिली, वैसे ही उनके मोबाइल पर बधाई देने वालों की होड़ सी लग गयी। यही नहीं इनके चाहने वालो ने चयन होने की खबर को सोशल मीडिया पर डाल कर अपने - अपने ढंग से बधाई देना शुरु कर दिया। 

ज्ञात हो कि श्री राजभर की 12 वीं तक की शिक्षा - दीक्षा गांव के ही एल.डी. इण्टर कालेज असनवार में ही हुई है तथा बी.ए.की पढ़ाई गांव के ही पास स्थित जय माता दुल्हमी त्रिभुवन  महाविद्यालय चोगड़ा से पूरी हुई है । इस परीक्षा  की तैयारी इन्होने  इलाहाबाद से की है। श्री राजभर वर्तमान में भूमि अध्याप्ति अधिकारी बलिया के कार्यालय में कनिष्ट  सहायक  के पद पर कार्यरत है। एक सामान्य परिवार  से सम्बन्ध रखने वाले श्री राजभर  की मां एक हाऊस वाइफ है तथा पिता मुन्ना प्रसाद गुजरात  में रहकर मजदूरी  करते हुए पढ़ाई  का पूरा खर्च वहन किये है। इस समय गांव पर ही रहकर खेती-किसानी का काम कर रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ