कलेक्ट्रेट कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार कर दूसरे दिन भी धरना

जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद धरना स्थगित


विशेष संवाददाता 

बलिया। कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार के कर्मचारी रविशंकर श्रीवास्तव के साथ अधिवक्ता द्वारा की मारपीट के विरोध में आज दूसरे दिन मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के आह्वान जनपद के सभी कर्मचारी और शिक्षक संगठनों का व्यापक समर्थन मिला। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी होने तक धरना चलता रहेगा। कर्मचारी नेताओं ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर आरोप लगाया कि राजस्व अभिलेख रक्षक रविशंकर श्रीवास्तव के साथ मारपीट का कार्य करने वाले अधिवक्ता कृपाशंकर यादव द्वारा प्राण घातक हमला किया गया साथ ही शासकीय कार्य में व्यवधान डाला गया, जिसके लिये उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने और गुंडा एक्ट में निरुद्ध करने की माँग किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सभी माँगो पर कारवाई के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया। की समुचित व्यवस्था करायी जाय। इस अवसर पर वेदप्रकाश पाण्डेय, विजेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, अनिल सिंह, अजय मिश्रा, डॉ राजेश पांडेय, दशरथ यादव, दिनेश प्रजापति, सुशील त्रिपाठी, उमेश कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, अख़्तर जी, प्रसांत गुप्ता, मुक्ति नाथ सिंह, आशीष पांडेय, छठू राम, राजेश कुमार रावत,राम प्रकाश श्रीवास्तव,विक्रम यादव, गंगा सागर राम, चौधरी आनंद, राम बिलास सिंह यादव, वाई दी मिश्रा आदि पदाधिकारी और सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय व संचालन मंत्री संजय कुमार भारती ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ