साधु समाज के सम्मान के साथ बाबा उमाकान्त जी के दो दिवसीय आध्यात्मिक सतसंग व नामदान कार्यक्रम लखनऊ में शुभारंभ


स्थाई नशामुक्ति के लिए बंद करें नए लाइसेंस देना, बनाएं ठोस योजना- जनता और सरकार से बाबा उमाकान्त जी की अपील

लखनऊ (उ.प्र.)।  विश्वविख्यात परम् सन्त बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी एवं शाकाहार, सदाचार, नशामुक्ति, शराब बंदी, गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने और देश-दुनिया में जयगुरुदेव नाम का प्रचार करने वाले उज्जैन के पूज्य सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज के आह्वान पर 10-11 जून को विशाल सतसंग एवं नामदान कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 9, शहीद पथ, लखनऊ में होगा जिसमे 10 जून को प्रातः 5 एवं सांय 4 बजे से तथा 11 जून प्रातः 5 बजे से सतसंग एवं नामदान दिया जाएगा। इस आध्यात्मिक और वैचारिक धर्म समागम में शामिल होने के लिए भारत के कोने-कोने से लाखों की संख्या में भक्त लखनऊ पहुँच रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के नशा मुक्त अभियान को मिला बाबा उमाकान्त जी से आशीर्वाद

सम्पूर्ण धरा पर शाकाहार, सदाचार, नशा मुक्ति, शराबबंदी के साथ गुरुभक्ति, देशभक्ति और ईश्वरवादी मानव समाज के निर्माण के लिए वैचारिक क्रांति की मशाल जलाने वाले बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यत्मिक उत्तराधिकारी पूज्य सन्त बाबा उमाकान्त जी के सतसंग व नामदान कार्यक्रम में लखनऊ आगमन पर केंद्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर ने शहीदपथ मैदान पर आकर महाराज जी का स्वागत कर, उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही महाराज जी द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति एवं शाकाहार अभियान की सराहना करते हुए मंत्री जी ने स्वयं नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में महाराज जी से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य 2023 में 23 करोड़ लोगों को नशा मुक्ति की विचारधारा से जोड़ना है। उनके इस संकल्प को आशीर्वाद देते हुए महाराज जी ने कहा कि आप लोग इस समय पावर में है, अतः एक कमिटी बनाकर एक मजबूत योजना बनाइये। हम और हमारी जयगुरुदेव संगत इसमें आपका पूर्ण सहयोग करेगी। हमारा लक्ष्य ही शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त समाज का निर्माण है, अतः इस उद्देश में हम आपके साथ। 

2047 तक पूर्ण नशामुक्त भारत के संकल्प पर केंद्रीय मंत्री जी से महाराज जी ने अपील कि की समस्या की जड़ को ही काट दिया जाए तो स्थाई समाधान मिल सकता है। सरकार (नशे की दुकानों के) नए लाइसेंस देना बंद कर दे। इससे नशामुक्ति हो जाएगी और आप लोगों का नाम हो जाएगा। कौशल जी ने अपने नशामुक्ति कार्यक्रमों में महाराज जी को आने का निमंत्रण देते हुए प्रार्थना करी की वे उनके मिशन के लिए आशीर्वाद दें। महाराज जी ने भी मीडिया से चर्चा करते हुए जनता से शाकाहारी, नशामुक्त रहने की प्रार्थना करते हुए कहा कि ऐसे किसी नशे का सेवन न करे जिससे बुद्धि पागल हो जाये और माँ बहन बेटी की पहचान खत्म हो जाये। महाराज जी ने लोगों से प्रकृति और सरकार के नियमों का पालन करने और कौमवाद, जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद आदि पर अंकुश लगाने का आह्वान किया।

भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र सेनानी गोष्ठी एवं सम्मान के साथ साधु, पत्रकार समाज के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

गुरुभक्ति और देशभक्ति के साथ लोक-परलोक दोनों बनाने का रास्ता दिखाने वाले बाबा उमाकान्त जी के इस विशाल आयोजन में उ.प्र. के हज़ारों लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) को आमंत्रित कर उनकी गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन भी 10-11 जून को किया जाएगा। साथ ही लखनऊ के समस्त साधु समाज व पत्रकार समाज के लिए विशेष सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। विशेष बात ये है कि इन सामाजिक आयोजनों में महाराज जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और सभी को अपना आशीर्वचन देंगे।

बाबा जयगुरुदेव संगत द्वारा विशाल आयोजन के लिए भव्य व्यवस्था

संगत के जिम्मेदारों ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में देश-विदेश से आने वाले हजारों-लाखों भक्तों के आवास, भोजन, सुरक्षा, शौचालय हेतू बाबा जयगुरुदेव संगत उप्र द्वारा शहीद पथ, सेक्टर 9 के कई एकड़ में फैले विशाल मैदान में भव्य तैयारियां की गई, जिसमें हजारों टेंट-रावटियाँ, विशाल सतसंग पांडाल, 200+ शौचालय, 25+ पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है। इस जनकल्याण और आत्मकल्याण के दो दिवसीय आयोजन में सभी तैयारियां भक्तों द्वारा स्वयं की जा रही है तथा इसमें परम् पूज्य महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रदेश के अनेक जनप्रतिनिधि, नेता एवं मंत्रीगणों का भी आगमन मैदान पर होगा। कुल मिलाकर परम् पूज्य महाराज जी से दया और आशीर्वाद लेने के लिए पधार रहे लाखों भक्तों द्वारा लखनऊ की धरती पर दो दिनों तक जयगुरुदेव नाम गुंजायमान रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ