शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी के तत्वाधान में 5वें तालीमी कंन्फ्रेंस का आयोजन लखनऊ में

विशेष संवाददाता 

लखनऊ। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी के तत्वाधान में 5वें तालीमी कंन्फ्रेंस का आयोजन देश के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के 93वें जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर में किया जायेगा। तालीमी बेदारी के अध्यक्ष व महसचिव क्रमशः डॉ वसीम अख्तर /निहाल अहमद ने आज जारी अपने एक बयान में कहा कि सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व वाईस चांसलर, एमएलसी, प्रो तारिक मंसूर साहब शिरकत करेंगे।

इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो रिहान खान सूरी, जामिया मीलिया इस्लामिया, दिल्ली, प्रो शाहिद अख्तर, सदस्य - नेशनल कमीशन फॉर माइनॉर्टज़ एजुकेशन, प्रो साबरा हबीब, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो राकेश चंद्रा, लखनऊ विश्वविद्यालय, शिरकत करेंगे अध्यक्षता पूर्व आई ए एस सुरेश चंद्रा करेंगे। 

प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए खाकसार ने बताया की सेमिनार में देश,प्रदेश के सामाजिक कार्यकता ,शिक्षाविद और बुद्धजीवी आदि हिस्सा लेंगे, उक्त सेमिनार में शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले देश के प्रमुख विभूतियों व प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ