विशेष संवाददाता
बलिया। जनपद की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था डाक्टर अम्बेडकर सोशल वेलफेयर सोसायटी असनवार के प्रधान कार्यालय पर बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की 133 वीं जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सर्व प्रथम भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया तथा उपस्थित लोगों ने इसे दुहराते हुए भारतीय संविधान को हर हालत में बचाये रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नेशनल प्राइम अवार्ड 2019 से सम्मानित जनपद के सुप्रसिद्ध सौहार्द फेलो सामाजिक कार्यकर्ता जयराम अनुरागी ने कहा कि बाबा साहब डा०अम्बेडकर नहीं होते तब भी हम लोग अपने - अपने माता-पिता से पैदा होते , लेकिन हम लोग कहीं किसी का मल उठा रहे होते तो कहीं कचरा साफ कर रहे होते। यही नहीं नालियों और गटरों में उतर कर नारकीय जीवन जी रहे होते।
आज ये ब्रांडेड कपड़े और जूते पहन कर जो सीना तान कर घूम रहे हैं और स्टेज़ पर चढ़ कर जो बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं, ये सब नहीं कर पाते। यही पहनना और बोलना कुछ लोगों को आज अच्छा नहीं लग रहा है , जो रह - रह कर बीच-बीच में संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। इसलिए इस बात को गंभीरता से लेते हुए भारतीय संविधान को बचाने के लिए आगे आना होगा। क्योंकि जब हम संविधान को बचायेंगे, तभी संविधान हमें बचायेगा।
अनुरागी ने आगे कहा कि आज से 133 साल पहले बाबा साहब इस धरती पर जन्म लिये थे, जिन्होंने अपने चार- चार पुत्रों का बलिदान देकर भारतीय संविधान में करोड़ों दलितों और शोषितों को संवैधानिक अधिकार देते हुए एक इंसान के रूप में गरिमामय जीवन जीने का अधिकार दिया। आजादी के 76 साल बाद के मंजर देखने के बाद यह सोचकर ही रुह कांप जाती है कि यदि बाबा साहब डा०अम्बेडकर नहीं होते तो क्या होता। इसलिए आज जरूरत इस बात की है कि संवैधानिक अधिकारों और उसके मूल्यों को अपने जीवन में ढालते हुए समता, स्वतंत्रता, बन्धुत्व और न्याय पर आधारित समाज की संरचना में अपना योगदान देते हुए उनके सपनों का भारत बनायें। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर भाग लेने वालों में प्रधान प्रतिनिधि असनवार अजीत कुमार राजभर , पूर्व प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र नाथ, रघुनाथपुर के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मुन्नू राम, जितेन्द्र कुमार राजभर, प्रेम चन्द शर्मा "नागा जी ", सुनील कुमार बेदी, यशवंत कुमार पिंटू, धर्मेन्द्र कुमार भारती, उग्रसेन राव, धर्मेन्द्र कुमार राजभर, सुरुज कुमार राजभर , सुमितिश कुमार रंजन, मुन्ना यादव, केशव प्रसाद, भैया शक्ति रंजन चौधरी, भैया धार्विक रंजन चौधरी उर्फ हैप्पी चौधरी, अखिलेश कुमार एवं सोनू कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.