- आधा दर्जन शोध जर्नल्स के संपादक हैं डॉ मनोज श्रीवास्तव
- 32 पुस्तकों के साथ ही डॉ मनोज के 264 शोध पत्र विश्व के जर्नल्स में प्रकाशित
विशेष संवाददाता
हैदराबाद। प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को चिकित्सा विज्ञान का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार नेशनल एकेडमिक एक्सलेस अवार्ड हैदराबाद में प्रदान किया गया है। भारत में चिकित्सा जगत का यह श्रेष्ठतम पुरस्कार माना जाता है। इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन मे हैदराबाद में मिला यह सम्मान प्रदान किया गया। विदित हो कि डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित 32 पुस्तकें लिखी हैं तथा डॉ मनोज के 264 नेशनल एवं इण्टरनैशनल रिसर्च पेपर है प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ मनोज हीमोफीलिया नामक विमारी पर शोध करते है तथा कई शोध प्रकाशित हो चुके है। डॉ मनोज 6 जर्नल के संपादक का भी कार्य देख रहे है। डॉ मनोज पेरिस ओलम्पिक में चिकित्सक के रूप में भी अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके है।
डॉ मनोज की इस उपलब्धि पर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल, डॉ आनन्द प्रकाश, डॉ मदन मोहन पालीवाल, इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ पी के अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, बनारस शाखा के सचिव डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष डॉ एस पी सिह अध्यक्ष निर्वाचित डॉ अनुराग टंडन ,आप के स्वास्थ्य के संपादक डॉ रितु गर्ग, भारत विकास परिषद वरुणा के डा पंकज सिंह, डॉ विवेक सूद , हीमोफीलिया सोशाइटी के सचिव ओ पी पाण्डेय, संदीप पाण्डेय एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक प्रोफ़ेसर वी पी सिंह ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.