अखिल भारतीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेगी सुमन गौड़



सगीर ए खाक़सार 

बढ़नी, सिद्धार्थ नगर। नगर पंचायत बढ़नी वार्ड नंबर 3, लोहिया नगर की निवासिनी गौड़ पुत्री युगल किशोर आगामी 6 से 10 जनवरी तक विजयवाड़ा,, आंध्रप्रदेश में होने वाली 68वीं अखिल भारतीय विद्यालयी अंडर 19वर्ष बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। कु0 सुमन का चयन विगत माह 6 से 10 नवम्बर को बरेली में सम्पन्न हुई 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है।

कु0 सुमन गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कालेज बढनी की ग्यारहवीं की छात्रा है। विद्यालय के शिक्षक व कोच शम्भू नाथ गुप्ता से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। विद्यालय के एक बार पुनः उपलब्धि पर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष कमालुद्दीन, देवेन्द्र पांडेय, जिला विद्यालय एन0 आई0 एस0 कोच रत्नेश सिंह ,, अब्दुल मोबीन, इशाक सिंह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, जिला एथलीट संघ के सचिव सोनु गुप्ता, जागृत्ति स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अकिल अहमद मुन्नू, असलम खान, ओंकार गुप्ता, विनय शर्मा, करम हुसेन इदरीसी, निज़ाम अहमद, सगीर ख़ाकसार, जुग्गी राम राही, श्याम देव यादव अब्दुल हलीम, अब्दुल कयूम गाँधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बढनी के प्रबधंक कुनाल प्रताप शाह,, प्रधानाचार्य विजय वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, अनिल यादव संजीव त्रिपाठी संजय पांडेय सहित कई लोगों ने हर्ष वयक्त कर बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ