- ग्रामीण विकास संस्थान का तीन दिवसीय संवादशाला सम्पन्न
गाजीपुर से जयराम अनुरागी की रिपोर्ट
गाजीपुर। ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संवादशाला का आयोजन होटल कंफर्ट इन शुभ्रा, महुआबाग में सम्पन्न हुआ, जिसका उद्घाटन सर्व धर्म समभाव के प्रतीको द्वारा अपने - अपने धर्म के आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के संदेशों से हुआ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में संस्थान के निदेशक शमीम अब्बासी ने संविधान के मूल्यों और सिद्धान्तों पर गहराई से प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिक को इसे अपने जीवन, परिवार और कार्यक्षेत्र में उतारने की जरूरत है। साथ ही साथ संविधान के 9 मूल्यों समता, स्वतंत्रता बंधुत्व, न्याय, लोकतंत्र, मानवीय गरिमा, पंथनिरपेक्षता और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की सुरक्षा की भावना को आत्मसात करते हुए एक समतामूलक समाज की स्थापना करना होगा।
संवादशाला के पहले और दुसरे दिन सभी फेलोज ने विगत छः महीने के अपने द्वारा किए गए कार्यों और अपने अनुभवों को सांझा किया , ताकि सभी फेलोज उससे अपनी सीख विकसित करते हुए आने वाले अपने छ: माह के दौरान अपने कार्यों को और प्रभावी तरीके से कर सकें। अंतिम दिन सभी फेलोज ने पिछले दो दिन की चर्चाओं का रीकैप किया। इसके बाद छःमाही और मासिक प्लान के साथ -साथ एवं रिपोर्ट पर अपनी समझ विकसित किया।
अंत में कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के निदेशक शमीम अब्बासी ने कहा कि आज के परिवेश में समाज और देश में सामाजिक सौहार्द एवं बन्धुत्व की अति आवश्यकता है। आज समाज और देश में जिस तरह की परिस्थितियां बन रही है, उसको देखते हुए यही लग रहा है कि एक बहुत बड़ी आबादी को अब संविधान का ही सहारा रह गया है। ऐसी स्थिति में समय की मांग है कि देश की जनता को संवैधानिक अधिकारों और उसके मूल्यों के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने का कार्य किया जाये तथा साथ ही साथ समाज और देश के अन्दर सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे को बनायें रखना होगा। इस तीन दिन के संवादशाला में जीवीएस की पूरी टीम तन्मयता के साथ लगी रही। संवादशाला को सफल बनाने में उपस्थित सभी मेंटर्स ने अपनी भूमिकाओं का बखुबी निर्वहन किया। इस अवसर पर काज़ी फरीद आलम, नज्मुस्साकिब अब्बासी, आमिर सिद्दीकी, सबा अब्बासी, डॉ० मुनीजा खान, प्रतीक श्रीवास्तव, अजय पटेल, शाकिर अब्बासी एवं ओसामाअन्त में कार्यक्रम प्रबंधक मनोज तिवारी ने अगले छः माह की कार्य योजना को सफल बनाने की बारीकियों को बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.