- वीपी ज्ञानस्थली असनवार (चोगड़ा) में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बलिया से जयराम अनुरागी की रिपोर्ट
बलिया वीपी ज्ञानस्थली असनवार (चोगड़ा) बलिया में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री शिवकुमार गुप्ता के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुई। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और शिक्षकों की समाज में भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि "शिक्षक केवल ज्ञान नहीं देते, वे समाज की नींव तैयार करते हैं।"
बच्चों ने इस अवसर पर नृत्य, गीत, भाषण और नाट्य प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। बच्चों की प्रस्तुतियाँ न केवल मनोरंजक थीं, बल्कि उनमें शिक्षा, संस्कृति और नैतिक मूल्यों की भी झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के अंत में श्री शिवकुमार गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनके योगदान की सराहना की।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम सिंह, निशा पाण्डेय, अमन सिंह, सचिन भारती, अरुण चौरसिया, गुड्डू चौहान, अंजली सिंह, खुशी वर्मा, खुश्बू , अंजली, हारुन अली, अमित आनंद, उपेन्द्र गिल , अंकिता सिंह, मानषी गिरि, रंजना, अन्नू यादव के अलावें अभिभावक और स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.