प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात का जायजा लेने के लिए यह अहम बैठक 23 सितंबर को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से होगी। इस बैठक में दिल्ली, यूपी, आंध्र प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र समेत सात राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर रोज कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53,08,014 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93,337 नए मामले सामने आए हैं।
इस दौरान देश में 1247 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। बीते 24 घंटों में 95,880 लोग ठीक हुए हुए हैं। यह एक दिन में ठीक होने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। 42,08,431 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 85,619 लोगों की जान गई है। रिकवरी रेट 79.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 10.58 प्रतिशत है। रिकवरी के मामले में दुनियाभर के देशों में अब भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है.
देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 3.04 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 9.51 लाख से ज्यादा संक्रमितों ने जान गवां दिए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.