बेहतर पुलिसिंग के मिशाल बने SI स्वतंत्र कुमार सिंह


  • एसआई स्वतंत्र कुमार सिंह ने स्थापित किया एक और कीर्तिमान 
  • पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता भी कर रहे जिसकी तारीफ

शिरोमणि दुबे, संवाददाता 

महराजगंज। एसआई स्वतंत्र कुमार सिंह ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है जिसकी तारीफ पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता भी कर रहे हैं। कहा भी गया है जहां चाह है वहीं राह है। उक्त वाक्य को चरितार्थ कर दिखाया है चौकी प्रभारी मुजुरी स्वतंत्र कुमार सिंह ने। चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह की पोस्टिंग जब मुजुरी पुलिस चौकी पर हुआ तो वहां पर रहने की उचित प्रबंध न होने से चौकी प्रभारी व आरक्षियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। 

जब स्वतंत्र कुमार सिंह की पोस्टिंग पनियरा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मुजुरी हुआ तो उसके बाद से उन्होंने जन सहयोग की मदद व अपने बृहद दृष्टिकोण से मुजुरी चौकी को बेहतर बनाने का संकल्प लिया और उसे बेहतर बना भी दिया। जिसके बाद मुजुरी पुलिस चौकी एक सुंदर पुलिस चौकी के रूप में सामने आया। 

गौरतलब हो कि थाना पनियरा के मुजुरी पुलिस चौकी का बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया और एसआई स्वतंत्र कुमार सिंह के द्वारा जनसहयोग से बनवाए गए इस पुलिस चौकी तथा बेहतरीन कार्यों के लिए शाबाशी भी दिया। इस मौके पर तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व घुघली थाना क्षेत्र के नगर चौकी घुघली का भी जनसहयोग से एसआई स्वतंत्र कुमार सिंह निर्माण करवा चुके है। चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह अपने नेक कार्यों से हमेशा जनता के लोकप्रिय बने रहते हैं। मुजुरी चौकी के बेहतर निर्माण के पहले उनकी पोस्टिंग घुघली चौकी में भी हुआ था। जब उनकी पोस्टिंग यहां हुई थी तो यहां भी मूलभूत सुविधाएं न के बराबर थी।  

इसके बाद एसआई स्वतंत्र कुमार सिंह ने जनसहयोग की मदद लेकर यहां भी घुघली पुलिस चौकी को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य कर क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर पुलिसिंग का कीर्तिमान स्थापित किए थे। जिसकी चहुंओर प्रशंसा हुई थी। जिसका उद्घाटन तत्कालीन पुलिस अधिक्षक रोहित सिंह सजवाण ने किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ