सपा सांसद जया बच्चन से भिड़ गईं कंगना


भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को लोकसभा में बयान दिया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स पैठ बना चुका है। इस पर मंगलवार को सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा, ‘आप जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर सकते।’ इस पर रवि किशन की प्रतिक्रिया बाद में आई, कंगना ने पहले बयान दिया। वे जया से बोलीं- आपका बेटा फंदे पर झूला होता तो भी क्या आप यही बयान देतीं ?

कंगना ने जया के भाषण के साथ ट्वीट किया और कहा कि ‘जया जी क्या ये बात आप तब कह पातीं, जब मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को पीटा जाता, ड्रग्स दी जाती और युवावस्था में शोषण होता। क्या ये बात आप तब कह पातीं, यदि अभिषेक ने लगातार हैरेसमेंट की बात की होती और आप उन्हें एक दिन लटका पातीं। हमारे साथ सहानुभूति रखिए।’

भाजपा सांसद ने उठाया ड्रग्स और बॉलीवुड कनेक्शन का मुद्दा

भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स और बॉलीवुड कनेक्शन का मुद्दा उठाया था। उन्होंने शून्यकाल के दौरान कहा था कि पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हो रही है। यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है और एनसीबी इसकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ