चार एक्ट्रेस से होगा पूछताछ, आइए जाने किस दिन होगा
रकुलप्रीत सिंह : 24 सितंबर (आज), दीपिका पादुकोण : 25 सितंबर
सारा अली : 26 सितंबर, श्रद्धा कपूर : 26 सितंबर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड की चार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह शामिल हैं। रकुलप्रीत को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आज सुबह रकुलप्रीत ने कहा था कि उन्हें समन नहीं मिला है। लेकिन, अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया है कि रकुलप्रीत ने समन मिलने की बात मान ली है।
उन्होंने अपना एड्रेस भी अपडेट करवा दिया है। इससे पहले समन नहीं मिलने की बात पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा था कि एक्ट्रेस से कई प्लेटफॉर्म्स के जरिए कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो पाई। उन्हें फोन भी किया गया, लेकिन रेस्पॉन्स नहीं मिला।
ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो चुकी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अफसर ने बताया कि रिया और दीपिका के मामलों में कहीं से भी एक जैसा सिंडिकेट साबित हुआ। एक जैसी धाराएं लगाकर एक जैसी सजा दी जा सकती है। रिया का मामला इस केस से मिलता है, क्योंकि टैलेंट मैनेजर जया साहा इन सभी के कॉन्टैक्ट में हैं और ड्रग्स का इंतजाम कराने की बात भी कह रही हैं।
दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के चैट के स्क्रीनशॉट मिलने के बाद दीपिका को नोटिस भेजा गया है। करिश्मा ने अपने वकील के जरिए से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से 25 सितंबर तक की छूट मांगी थी। वकील ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से कहा कि करिश्मा बीमार हैं, इसलिए वे हाजिर नहीं हो पाएंगी। वहीं सोशल मीडिया पर खबरें चलती रहीं कि वे गोवा में दीपिका के साथ हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर (ऑपरेशन) कमल मल्होत्रा ने दीपिका की गिरफ्तारी की आशंका से जुड़े सवाल पर कुछ कहने से इनकार कर दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.