सिद्धार्थनगर : बघिनी घाट पर पुल स्वीकृत होने की खुशी में रैली


उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बघिनी घाट पर पुल स्वीकृत किए जाने की खुशी में क्षेत्रवासियों की ओर से ग्राम बिमौआ बुजुर्ग में धन्यवाद सभा एवं रैली का आयोजन किया गया,  जिसमें वक्ताओं द्वारा पुल स्वीकृत करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ समस्त माननीय जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

सभा में प्रमुख वक्ता के रूप में श्री जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी ने पुल स्वीकृति के लिए किए गए अब तक के प्रयासों से उपस्थित जनमानस को अवगत कराया और समस्त क्षेत्रीय नागरिकों की ओर से सरकार से मांग की कि इसके लिए  धनराशि का आवंटन करके पुल का निर्माण यथाशीघ्र प्रारंभ करवाया जाए। धन्यवाद सभा की अध्यक्षता  क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक श्री राम राज त्रिपाठी ने की। 

सभा के बाद एक रैली निकाली गई जो बिमौआ बुजुर्ग, खुर्दवा, भैसठ,अमघटी,कोल्हुई, कोल्हुआ, निबियहवा, महुआ, बहादुरगंज, तिवारीपुर, गोल्हौरा, बरांव, जिवपुर, सिखाई,सोनफेरवा, बालेजिनवा,रमटिकरा,मगरगाहा इत्यादि गांवों से होते हुए पुनः बिमौआ बुजुर्ग में आकर समाप्त हुई। रैली में साइकिल, मोटर साइकिल, ट्रैक्टर इत्यादि वाहनों पर सवार सैकड़ों नागरिक उत्तरप्रदेश सरकार के साथ-साथ समस्त माननीय जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे।

धन्यवाद सभा की अध्यक्षता क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक श्री राम राज त्रिपाठी ने की और रैली का नेतृत्व श्री  जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी के साथ-साथ लाल जी,गोपाल,दामोदर,रमाकांत, राम आसरे,अक्षय,राधेश्याम,ओम प्रकाश, लाल जी,दशरथ,बहादुर,दयानंद, रामहि,त्रिवेणी, राम निवास,जगदंबा, व कृष्ण कांत ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ