नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी; 24 घंटे में 4412 नए संक्रमित मिले
प्रदेश में लगातार नए मामलों के मुकाबले कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में इलाज के बाद 6546 कोरोना मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में रिकवरी रेट 83.64 प्रतिशत हो गया है।
अब मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि का मामला कोर्ट में, शाही मस्जिद को हटाने की मांग
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर का मामला स्थानीय कोर्ट में पहुंच गया है। इसे लेकर एक सिविल केस दायर किया गया है, इसमें 13.37 एकड़ जमीन पर दावा करते हुए स्वामित्व मांगा गया है और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई।
900 पीएसी जवानों का प्रमोशन रोकने वाले अफसरों पर सीएम ने जताई नराजगी, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में पीएसी के 900 जवानों के प्रमोशन में गैरजिम्मेदार निर्णय लेने की जानकारी मिलने पर अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने डीजीपी को सभी जवानों को प्रमोशन न देने और इसमें शामिल जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
लड़की का शारीरिक शोषण करने वाला फर्जी दरोगा दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार
अयोध्या में फर्जी दरोगा ने महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। महिला का कहना है कि फर्जी दरोगा ने शिकायत करने पर उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी। और साथ ही साथ 80 हजार रुपए फिरौती की मांग भी की थी।
ओबीसी-एसटी आरक्षण को सही से लागू किए जाने को लेकर प्रदर्शन
69000 सहायक शिक्षक भर्ती में सही आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को दो दर्जन अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। OBC और ST के अभ्यर्थी एससीईआरटी कार्यालय निशांतगंज पहुंचे लेकिन पहले से बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही। शनिवार को 11 बजे पहुंचे सभी अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर दूसरी जगह पहुंचा दिया।
एसएसबी के दो जवानों की सड़क दुर्घटना में मौत
गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर फुटहिया फ्लाईओवर के पास एसएसबी के दो जवानों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बाइक सवार जवान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए थे।एएसपी वीके सिंह ने बताया कि दोनों जवान लखनऊ में तैनात थे।
मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने पर CM योगी को मिटाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
एटा जिले के रहने वाले ट्रक ड्राइवर अमरपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमरपाल पर आरोप है कि उसने मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने पर सीएम योगी को मिटाने की धमकी दी थी। ट्रक ड्राइवर ने 112 के वॉट्सएप नंबर पर धमकी दी थी, जिसके बाद से पुलिस ने सर्विलांस के जरिए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
बागपत और मेरठ जिले में 25 किमी की दूरी पर मिले दो साधुओं के शव
पहला मामला बागपत में दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव का है। यहां पट्टी मेनमाना में स्थिति तालाब में गुरुवार की सुबह 35 साल के एक साधु का पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकला। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इंस्पेक्टर मुनेंद्रपाल ने बताया कि तालाब में मिले साधु के शव की पहचान नहीं हो पाई है।
दूसरा मामला सरधना थाना क्षेत्र का है। एसओ उपेंद्र मलिक ने बताया कि गुरुवार को कुछ ग्रामीणों ने गंग नहर में साधु का शव उतराते हुए देखा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। जानकारी के अनुसार, साधू का शव कहीं से बहकर आया है। साधू का शव मिलने से आसपास तनाव भी था। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली है।
चुनाव आयोग ने नहीं किया तारीखों का एलान, 29 सितम्बर को लिया जाएगा फैसला
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए तो तिथियों की घोषणा कर दी है लेकिन प्रदेश की आठ सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तारीख के बारे में 29 सितम्बर को निर्वाचन आयोग की होने वाली बैठक में मुहर लगेगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने संसद में बुधवार को सम्पन्न मानसून सत्र के दौरान पारित कृषि विधेयक को लेकर कहा कि केन्द्र सरकार को किसानों को विश्वास में लेकर कोई फैसला करना चाहिए था।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.