दुनिया में खाने पीने की चीजें कई हैं जिनमें से एक मशरूम भी है। इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन के चलते कई लोग इसे अपनी डाइट का हिसाब बनाते हैं तो वही भारतीय थाली में मशरूम को एक लजीज पकवान के तौर पर शामिल किया जाता है। एक कवक की तरह दिखने वाले मशरूम की जैसे तो कई प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें से कुछ जहरीली भी होती हैं मगर क्या कभी आपने ऐसा मशरूम देखा है जो रात के अंधेरे में जुगनू जैसा चमकता हो यह बात सुनकर भले ही आप चौक गए हो लेकिन यह बिल्कुल सच है।
गोवा के जंगलों में ऐसे ही अनोखे मशरूम को देखा गया है जिसका नाम बायो ल्यूमिनिसेंट मशरूम है कहा जाता है कि रात के अंधेरे में किसी बल्ब की तरह जगमगाते नजर आते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन के उजाले में आम मशरूम कितना की तरह दिखते हैं लेकिन रात में यह टिमटिमाते लगते हैं ये हल्के नीले रंग और बैगनी रंग में चमकते दिखाई देते हैं।
रोशनी देने वाला यह मशरूम गोवा के म्हाडेई वाइल्डलाइफ सेंचुरी में पाया गया है। इसी को नेशनल पार्क या महावीर वाइल्डलाइफ सेंचुरी के नाम से भी जाना जाता है। वन्य जीव विशेषज्ञों के अनुसार इसे माइसेना जीनस कहते है। यह रात में रोशनी छोड़ता है ताकि इस पर मौजूद बीजाणु कीड़ों के जरिए जगल में अन्य जगहों पर फैल जाए और इस मशरूम की तादात बढ़े। यह एक खास प्रकार का कवक होता है। अब तक रोशनी छोड़ने वाले मशरूम की 50 प्रजातियां का पता चला है। गोवा में मिलने वाली मशरूम बारिश के सीजन में ही दिखाई पड़ते हैं।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.