इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को 5 विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया। चेन्न्ई से पहले बैटिंग का न्योता पाकर मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए, जिसे चेन्नई ने 4 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। उसके लिए बाती रायुडू ने 71 और फैफ डु प्लेसिस ने नाबाद 58 रन बनाए।
एक समय मुकाबला चेन्नई के लिए काफी तनावपूर्ण था, लेकिन धोनी ने फिर से हैरान करने वाला फैसला लिया, जब उन्होंने अपनी जगह इंग्लिश युवा ऑलराउंडर सैम कुरैन को भेजा। तब तीन ओवर में चेन्नई को जीत के लिए चेन्नई को 29 रन चाहिए थे और ऐसे समय कुरैन ने 6 गेंदों पर 2 छक्कों से 18 रन बनाकर यह सुनिश्चत कर दिया कि यहां से मैच चेन्नई ही जीतेगा और जल्द ही फैफ डु प्लेसिस ने इस पर मुहर भी लगा दी।
'इस बार सेट अप नया है' : धोनी
टॉस के बाद धोनी ने सोशल डिस्टेंसिंग पर मजाकिया अंदाज में कहा था कि हम ये जानना चाहते थे कि स्लिप में फील्डर रख पाएंगे या नहीं। इस बार का सेट अप नया है। आइसोलेशन से लेकर प्रैक्टिस तक सबसे बहुत इंजॉय किया। टीम पूरी तरह से तैयार है। वहीं रोहित शर्मा ने पिछली बार की तुलना में इस बार यूएई में हम लगभग नई टीम के साथ खेल रहे हैं। ऐसे में हमें उम्मीद है कि यहां हमारा रिकॉर्ड सुधरेगा।
आज के हकदार
- मैन ऑफ द मैच: अंबाती रायडू
- गेमचेंजर ऑफ द मैच: फाफ डू प्लेसिस
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच: क्विंटन डिकॉक
- लेट्स क्रैक ए सिक्स: अंबाती रायडू
- पावर प्लेयर ऑफ द मैच: क्विंटन डिकॉक
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.