SBI ने ATM से अब 10 हजार रुपए या इससे ज्यादा रकम ओटीपी डालने से निकलेगी। ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। पहले यह नियम रात 10 बजे के बाद लागू होता था। 18 सितंबर से 24×7 लागू किया जा रहा है। 10 हजार रुपए से कम निकालना हो, तो पिन नंबर से काम चल जाएगा। धोखाधड़ी रोकने के लिए ऐसा किया गया है।
10,000 या इससे ज्यादा रुपए निकालने पर ओटीपी लगेगा
SBI ने ATM से 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर दिन में भी ओटीपी (OTP) की जरूरत होगी। इससे पहले तक रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर ही ओटीपी की जरूरत होती थी। बैंक ने 1 जनवरी से यह नियम लागू किया था।
ओटीपी के कारण कैसे बढ़ेगी सुरक्षा?
एसबीआई (SBI) के एमडी सीएस सेट्टी ने कहा कि तकनीकी सुधार और सेफ्टी के मामले में SBI हमेशा सबसे आगे रहा है। हमें उम्मीद है कि 24x7 ओटीपी-आधारित कैश विड्रॉल की सुविधा से सुरक्षा स्तर को और ज्यादा मजबूती मिलेगा। दिनभर इस सुविधा को लागू करने से SBI डेबिट कार्डधारक धोखेबाजों, अनधिकृत निकासी, कार्ड स्कीमिंग, कार्ड क्लोनिंग और इसी तरह के जोखिम से बच सकेंगे।
देशभर में बैंक के 22,000 से अधिक ब्रांच
SBI की देशभर में 22 हजार से ज्यादा ब्रांच हैं। एसबीआई (SBI) की मौजूदगी 30 से ज्यादा देशों में है। SBI के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिंग और ATM की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.