झांसी मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुवात आज मंडल रेल प्रबंधक झाँसी संदीप माथुर द्वारा सभी अधिकारियों सहित मंडल रेलकर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर की गयी। भ्रष्टाचार, पक्षपात और भाई-भतीजावाद की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष सतर्क भारत, समृद्ध भारत के मुख्य संदेश के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह।
इस वर्ष मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य केंद्र आंतरिक गतिविधियां है, जिन्हे एक अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा हैं। सिस्टम में सुधार लाने और ऑडिट के माध्यम से अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से झाँसी मंडल पर जिन गतिविधियों को चिन्हित किया गया है उनमें रेल भूमि का प्रबंधन अर्थात् भूमि का स्वामित्व, अतिक्रमण सम्बंधी मुद्दे आदि, रेलवे आवास के आवंटन एवं अन्य संबंधित मुद्दों में पारदर्शिता और आईटी का उपयोग; रेलवे में आउटसोर्स सेवाओं में काम करने वाले व्यक्तियों को उचित भुगतान और अन्य लाभों को लागू करना, संपत्ति, प्लांटों और मशीनरी आदि का निष्पक्ष और पारदर्शी प्रबंधन आदि शामिल है।
इसके अतिरिक्त नियमित निरीक्षण द्वारा निवारक सतर्कता उपायों, रेलकर्मियों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण, रिकॉर्ड रखने की समयावधि की स्पष्ट परिभाषा, बेहतर पारदर्शिता और दक्षता के लिए आईटी का व्यापक उपयोग, रेलवे स्कूलों, अस्पतालों आदि के उचित प्रबंधन पर भी बल दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त जेंडर संवेदनशीलता भी इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हिस्सा है इसके तहत कार्यस्थलों पर महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों से निपटने के लिए मौजूदा समितियों और प्रणालियों की समीक्षा की जायेगी और आवश्यकतानुसार उनमें उचित सुधार किया जाएगा। कार्यप्रणाली में निष्पक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का प्रयोग सदैव से महत्वपूर्ण रहा है।
अपने सन्देश में संदीप माथुर ने कहा, देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए यह जरूरी है कि सरकार, नागरिक तथा निजी क्षेत्र एक साथ मिलकर इससे लड़ने का संकल्प लें। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) श्री अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.