सिंधिया पर लगा कांग्रेस एमएलए को 50 करोड़ और मंत्री पद ऑफर करने का आरोप


मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बीजेपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 50 करोड़ रूपये और मंत्री पद का ऑफर दिया था। कांग्रेस नेता के आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। वहीं, प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को जवाब देना चाहिए।

कमलनाथ पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया 

मध्या प्रदेश (MP) की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही पार्टियों के नेताओं में जुबानी जंग भी चल रही है। दोनों ही ओर से वार-पलटवार जारी है। आपको बता दें कि बयानों का स्तर लगातार इतना गिरता जा रहा है। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कुत्ता कहने का आरोप लगाया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ