Company Mahindra & Mahindra ने वाहनों की कीमतें बढ़ाने के संकेत दिए

नई दिल्ली। वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा(Company Mahindra & Mahindra) ने संकेत दिया कि कमोडिटी(Commodity) के कीमतों में आई तेजी के चलते आने वाले कुछ महीनों(A few months) में वह अपने वाहनों की कीमत(Vehicle price) बढ़ा सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में उत्तर अमेरिका(North America) के कामकाज में कई लोगों को नौकरी से बाहर किया है। अभी संभावना है कि कंपनी और भी लोगों को निकाल सकती है। 

हालांकि, कंपनी जल्द ही अपनी ऑफ-रोड कार रॉक्सोर लॉन्च(Off-road car Roxor launched) करने वाली है। महिंद्रा एंड महिंद्रा(Company Mahindra & Mahindra) के कार्यकारी निदेशक- ऑटोमोटिव एंड फार्म सेक्टर(Automotive and Farm Sector), राजेश जेजुरीकर(Rajesh Jejurikar) ने कहा कि हमने जनवरी में कीमतों में कुछ इजाफा किया है और यदि चीजें काबू(Overcome) में नहीं आई, तो अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही(First quarter) में हमें ऐसा दोबारा करना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि जेजुरीकर(Jejurikar) नतीजों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस(Press conference) कर रहे थे। जिसमें उनसे कमोडिटी की कीमतें बढ़ने(Prices rise) के असर पर सवाल पूछा गया था। इसकी के जवाब में उन्होंन वाहनों की कीमतें बढ़ाने के संकेत दिए।

उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम आंतरिक तरीके से कमोडिटी कीमतों में आई तेजी के असर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें लागत की कीमत और निश्चित लाग को कम करने का प्रबंधन शामिल है। हमारे पर इस तरह की स्थिति आती है, तो हम कई तरह से इसका प्रबंधन करते हैं।

कीमतों में करीब दो फीसदी का इजाफा

कंपनी ने वाहनों की कीमतों में करीब दो फीसदी का इजाफा किया था। जेजुरीकर ने रॉक्सोर के रीलॉन्च से ठीक पहले नॉर्थ अमेरिका(North america) में कंपनी में छंटाई पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि हमें रॉक्सोर के नए मॉडल के लिए मंजूरी मिल गई है। हम इसके रिलॉन्च पर काम कर रहे हैं और ज्यादातर काम डिजिटल मॉडल(Digital model) पर होगा। इस लिए मानव संसाधन के पुनर्गठन पर विचार करना पडेगा। बीते कुछ महीनों से वहां प्रोडक्शन ठप्प पड़ा था।

कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीएफओ अनिश शाह(Anish Shah, deputy managing director and group CFO) ने कहा कि कंपनी ने इटली की यूनिट पिनिन्फरीना(Unit Pininfarina) में भी मावनसंसाधन(Human resources) का पुनर्गठन किया है क्योंकि वहां मांग से अधिक लोग कार्यरत थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ