लखनऊ। तारीख 17 मार्च, 2021 को नगर पंचायत रसूलाबाद, उन्नाव में अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी व अधिशाषी अधिकारी दीपक श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रवीण कुमार सिंह, जिला समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन) द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि जिला समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह ने स्वच्छ सर्वेक्षण- 2021 के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा साफ-सफाई, गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में वार्ड सभासद शहनूर खान, लिपिक उमेश चंद श्रीवास्तव, कर संग्रह महेश प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर नवीन कुमार मिश्रा, मुकेश शर्मा सेवालाल तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्वच्छ भारत मिशन कब और किसने और क्यों की, आइए जाने
इस अभियान की शुरूआत उस समय हुई थी जब महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था। वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्व प्नक को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टू बर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत किए।
आपको बता दें कि इस अभियान का उद्देश्य था कि अगले पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है जिससे बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके। और आगे यही हुआ जो प्रधानमंत्री चाहते थे।
यह अभियान प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान करने यानी सफाई करने की दिशा में लोगों को प्रेरित करता है। आपको बता दें कि पीएम मोदी द्वारा मृदला सिन्हाे, सचिन तेंदुलकर, बाबा रामदेव, शशि थरूर, अनिल अम्बाबनी, कमल हसन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और तारक मेहता का उल्टा चश्माे की टीम जैसी नौ नामचीन हस्तियों को इस अभियान में आमंत्रित किया गया। जिससे वह स्वपच्छम भारत अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।
स्वच्छ और हरित भारत क्या है?
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आपको बता दें कि अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.