लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश में बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, जिलों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ग्रामीण भारत में 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण करके स्वयं को "खुले में शौच से मुक्त" घोषित किया। इसी क्रियाकलाप को आगे बढ़ाते हुए 16 मार्च 2021 को नगर पंचायत पुरवा में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ वातावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बता दें कि इस बैठक का आयोजन मोहल्ला मसवानी वार्ड नंबर तीन में जिला समन्वयक प्रवीण सिंह द्वारा किया गया। उक्त बैठक में स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ-साथ निकाय कर्मचारी मुसर्रत अली विजय कुमार व अन्य कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उसी तारीख को नगर पंचायत मौरावां, उन्नाव में भी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर प्रवीण कुमार सिंह, मधुकर द्विवेदी लिपिक, गनेश कुमार सफाई नायक, अमित शर्मा, लवकेश शुक्ला, अमरेन्द्र सिंह व प्राइमरी स्कूल प्राचीन के प्रधानाचार्य, अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.