ज्ञानेश कुमार
महराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्याम काट बगीचे के नजदीक पिलर संख्या 517/23 के पास एसएसबी 22वीं वाहिनी और सोनौली पुलिस की सयुक्त टीम ने सूचना के बाद एक युवक के पास मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार की देर शाम को एसएसबी 22 वी वाहिनी को सूचना मिली कि एक युवक मादक पदार्थ हेरोइन लेकर श्याम काट बगीचे से होते हुए नेपाल जा रहा है। सूचना के बाद एसएसबी और पुलिस के साथ सयुक्त टीम ने बगीचे के मुख्य मार्ग को चारो तरफ से धेराबन्दी कर दिया और देखा कि एक युवक आ रहा है।
उक्त युवक को रुकने को कहा गया लेकिन वह भागने लगा। जिसे जवानों ने पकड़ लिया। और जांच में युवक के पास 46 ग्राम हेरोइन बरामद किया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रवीन कैंडल पुत्र मुरारी कैंडल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं 7 नगरपालिका भैरहवा जिला रुपनदेही बताया।
सोनौली कोतवाली प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि हेरोईन के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.