छतरपुर। शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः काल प्रभात फेरी निकाली गई । वह प्रांगण में स्वयंसेवकों से सीनियर स्वयं सेवकों का संवाद किया गया। औपचारिक समापन समारोह किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बहादुर सिंह परमार एवं पूर्व जिला संगठक एनएसएस परीक्षा नियंत्रक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जी .पी शाक्य द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसएस जिला संगठक एस .के छारी उपस्थित रहे।
समापन समारोह में सरस्वती पूजन के उपरांत स्वागत गीत एवं लक्ष्य गीत गायन किया गया । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ बी .एल कुमार द्वारा शिविर का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया , स्वयंसेवकों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जिसमे और ग्रुप द्वारा महाकाल की बारात भी निकाली गई अतिथि के उद्बोधन में डॉ.बी. एस परमार द्वारा स्वयंसेवकों को शिविर की महत्व और व्यक्तित्व विकास पर उद्बोधन किया गया ।
महाविद्यालय से जी .पी शाक्य द्वारा जीवन में अनुशासन के महत्त्व और स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। प्रोफेसर एस .के छारी द्वारा समस्त स्वयंसेवकों को जीवन में एनएसएस उतारने का ज्ञान दिया गया। समापन समारोह के अंत में पुरस्कार भी वितरण किए गए कार्यक्रम का संचालन लोकेश रावत द्वारा किया गया अंत में शिविर के ध्वजा को उतारा गया। इस शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बी.एल कुम्हार , अपर्णा प्रजापति , गुरु ओम मनु एवं स्वयंसेवकों में महेंद्र अहिरवार, मुकेश अहिरवार, दीपिका मिश्रा ,मुस्कान सोनी, आकाश शर्मा, अभिषेक रावत, पलक विश्वरी ज्योति मांझी, सोयल गोस्वामी , कांक्षी चौरसिया, नीलेश तिवारी अमन गुप्ता आदि स्वयंसेवक रहे मौजूद।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.